Latest News Hansi DC Rahul Narwal Samadhan shivir
Latest News Hansi DC राहुल नरवाल ने पदभार संभालते ही पहले दिन समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में इनकम को लेकर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी स्पॉट पर जाकर रिपोर्ट तैयार करें ताकि परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई इनकम का सही ढंग से वेरिफिकेशन हो सके।
कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी कल्याणकारी योजना के लाभ न रहे वंचित, परिवार पहचान पत्र में आय को लेकर प्राप्त आवेदनों की अधिकारी स्पॉट पर जाकर करें रिपोर्ट : डीसी राहुल नरवाल
राहुल नरवाल वीरवार को जिला उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के उपरांत आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने प्रस्तुत सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या के तह में जाकर त्वरित आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आने वाले लोगों से भी कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हो तो एक बार सूचित अवश्य करें।
डीसी ने खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी बंद होने को लेकर रखी गई शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि वह तुरंत मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर प्रस्तुत आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की अगर कागजात पूर्ण है तो तुरंत पेंशन बनवाना सुनिश्चित करें ।अगर पेंशन नहीं बन सकती है तो आवेदक को कारण बताकर संतुष्ट करें।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक जिला स्तरीय कार्यालय स्थापित नहीं हो जाते तब तक वह वरिष्ठ अधिकारी की तरह ही कार्य करते रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह में सोमवार तथा वीरवार को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने शहर तथा सदर थाना प्रभारियों को भी समाधान शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाधान शिविर में एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रतीक्षा सांगवान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा आज के ताजा समाचार : –
जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,
जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,
आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,
हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने संभाला कार्यभार, जोरदार स्वागत,