Latest News Hisar Crime : Chori Case update
Latest News Hisar : हिसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस समय पुलिस ने इस बदमाश को काबू किया उस समय वह चोरी की स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। आरोपी पर अलग-अलग पुलिस थानों में करीब 43 मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने के मामले में भी दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
चोरी की स्कूटी सहित हिस्ट्री-शीटर गिरफ्तार
पीएलए चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पटेल नगर, हिसार निवासी ट्विंकल को काबू किया गया, जिसके कब्जे से चोरीशुदा स्कूटी बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ चोरी के कुल 43 केस दर्ज हैं तथा वह थाना सिविल लाइन, हिसार का घोषित हिस्ट्री-शीटर अपराधी है।
गौरतलब है कि यह स्कूटी 08 जनवरी 2026 को जिमखाना क्लब के सामने से चोरी हुई थी, जिसके संबंध में संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को कैंप चौक के नजदीक ई-रिक्शा चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों बंसी लाल उर्फ लीलू तथा राजेश, दोनों निवासी गंगवा, को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में जमालपुर निवासी बसंत लाल द्वारा अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में पुलिस गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में खुलासा; पुलिस ने मृतक के पोते सहित तीन को दबोचा,
हरियाणा दिल्ली के मोस्ट वांटेड का रेवाड़ी में एनकाउंटर, दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली,
फ्री मेडिकल जांच कैंप, हर रोग की जांच, इन मरीजों का फ्री में होगा उपचार,