Latest News Karnal Assandh Police Raid
Latest News Karnal: करनाल पुलिस की असंध सीआईए पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अफीम सहित नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आधा किलो अफीम बरामद की है और उसके खिलाफ असंध पुलिस थाने में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले की असंध सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है और वह इसे सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस टीम ने बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान करनाल जिले के असंध शहर के वार्ड 15 में किराए के मकान में रहने वाले सुखलाल बलाई पुत्र नारायण लाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ असंध पुलिस थाने में नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके कब्जे से बरामद आधा किलो अफीम को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
सीआईए पुलिस के हाथ इतनी बड़ी सफलता हासिल लगने के बाद पुलिस सुखलाल बलाई के नेटवर्क से जुड़े अन्य साक्ष्य जटाने में जुट गई है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
असंध सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह और उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस नशा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नशा तस्कर को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े मामले का भंडाफोड़ किया जा सके।