Latest News Rewari Republic Day 2026 celebrations
Latest News : रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन प्रांगण में देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वज फहराया जाएगा व मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी ली जाएगी जिसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारियों में जुट जाएं। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे।
डीसी अभिषेक मीणा ने Rewari republic Day 2026 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परेड, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि मनोहारी व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रभावी रूप से दी जा सके।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारियां भी समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि Rewari republic Day celebration की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाइन रेवाड़ी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समारोह स्थल की स्वच्छता, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत पुलिस लाइन मैदान में समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए शुभ संदेश पढ़ा जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।