Latest News Sonipat Aashirwad garden Murder
Latest News Sonipat: सोनीपत के एक मैरिज प्लेस में पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पति की हत्या करने के बाद आरोपित महिला मौके से फरार हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक तीन बच्चों का पिता था और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले करीब 4 महीना से सोनीपत शहर के एक मैरिज प्लेस में रहता था।
आशीर्वाद गार्डन सोनीपत में मर्डर, अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या
मंगलवार की सुबह सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि सोनीपत शहर के आशीर्वाद गार्डन मैरिज प्लेस में एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसीपी अमित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस पहुंचे तो मृतक व्यक्ति का शव मैरिज प्लेस के एक कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को ही बुलाया जिसने घटनास्थल से जुड़ी सबूत इकट्ठा किए।
मृतक व्यक्ति की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव का ककाना भादरी निवासी 38 वर्षीय रामकिशन के रूप में हुई। मृतक के भाई मेहर सिंह ने बताया कि उसका भाई शादीशुदा था और वह दोनों भाई अलग-अलग गाड़ियों से दुकानों पर नमकीन सप्लाई का काम करते थे। अपने परिवार के साथ सोनीपत शहर चला गया था और वह आशीर्वाद गार्डन मैरिज प्लेस के कमरे में रहता था और मैरिज प्लेस की रखवाली आदि करता था।

मेहर सिंह ने बताया कि उसके भाई रामकिशन के तीन बच्चे हैं जिनमें से बड़ा बेटा 13 साल का बीच का 10 साल का और सबसे छोटा 7 साल का है। मेहर सिंह ने आरोप लगाते हो कहा कि उसके भाई रामकिशन की पत्नी के कई लोगों के साथ अवैध संबंध है। उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी सविता उसके दो भाइयों और मां रुक्मणी व अन्य ने की है।
मेहर सिंह ने आरोप लगाते को कहा कि सोमवार के शाम को सविता ने अपने बड़े बेटे कुणाल को पीट दिया था। जब कुणाल ने अपने पिता से इसकी शिकायत की तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया और सविता ने अपने भाइयों, मां रुक्मणी और अन्य के साथ मिलकर रामकिशन की हत्या कर दी। सविता अवैध संबंधों के चलते पहले कई बार पकड़ी जा चुकी है। रामकृष्ण और परिवार के लोगों ने काफी बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं मानी जिसकी वजह से घर में अक्सर झगड़ा रहता था। सविता सोनीपत जिले के ही गांव ठरू की रहने वाली है।
आशीर्वाद गार्डन मैरिज प्लेस चलने वाले संजय ने बताया कि उसने यह मैरिज प्लेस किराए पर लिया हुआ है। करीब 4 महीने पहले रामकिशन उसके पास आया और कहा कि उसे कमरे की जरूरत है। उसने दो कमरे उसे रहने के लिए दे दिए और उसके बदले वह मैरिज प्लेस की रखवाली करने लगा। एक कमरे में रामकिशन की मां और बच्चे रहते थे जबकि दूसरे कमरे में रामकृष्ण और उसकी पत्नी सविता सोते थे।
संजय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा होता रहता था। सोमवार की रात को रामकिशन की पत्नी सविता ने रामकृष्ण के मुंह पर तकिया रखकर पांव से गला दबा दिया और उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट जोर से दबाया ताकि उसकी मौत हो जाए। देखने पर पता चला कि उसके प्राइवेट पार्ट पर काफी सोजन आई हुई है। रामकिशन की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी सविता मौके से फरार हो गई।
इस संबंध में सोनीपत पुलिस के एसीपी अमित से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे सूचना मिली थी कि आशीर्वाद गार्डन के कमरे में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी नहीं अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और घटनास्थल से कुछ जरूरी साक्ष्य फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्रित किए गए हैं। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो पाएगा।