Loharu singhani school teacher murder
Loharu News : भिवानी जिले के लोहारू में एक महिला स्कूल टीचर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को खेतों में फेंक दिया। जब इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने सड़क पर जाकर जाम लगा दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। टीचर एक प्ले स्कूल में पढ़ती थी और वह 11 अगस्त को नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कह कर गई थी। 11 अगस्त से ही युवती गायब थी। जब परिजन नर्सिंग कॉलेज पहुंचे तो वहां पर तीन लोग शराब के नशे में धूत मिले।

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा एक प्ले स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि मनीषा Narsingh College singhani Loharu Bhiwani में एडमिशन लेने के लिए पास के गांव सिंघानी में गई थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन मनीषा को तलाशते हुए सिंघानी नर्सिंग कॉलेज पहुंचे। मनीषा के पिता ने किसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी और पुलिस टीम के साथ नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और मनीषा के बारे में पूछताछ की तो वहां पर तीन लोग मिले जो कि नशे में धूत थे। उन्होंने किसी भी मनीषा नामक लड़की के कॉलेज में आने से इनकार कर दिया।

बुधवार को एक किसान जब खेत में पहुंचा तो उसे नहर के नारे खेत में गर्दन कटी लड़की का शव देखा। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। यह खबर पूरे क्षेत्र में आपकी तरफ फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान वहां पर पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीणों सहित Loharu police के जांच अधिकारी जसवीर को भी मधुमक्खियां ने काट लिया। मधुमक्खियां के काटने से लोक तिलमिला ओके और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
मौके पर पहुंची Loharu police ने मृतका लड़की का पहचान के काफी प्रयास कीजिए लेकिन सिंघानी गांव के लोगों ने कहा कि यह लड़की उनके गांव की नहीं है। थाने में गुमशुदगी के दर्ज मामलों का रिकॉर्ड खंगाला तो मृतका की शक्ल मनीषा से मिलती-जुलती दिखाई दी। जिसकी 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण के संजय ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुरंत ही मनीषा के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटनास्थल पर बुला लिया।
सूचना मिलते ही मनीषा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका की पहचान अपनी बेटी मनीषा के रूप में की। Loharu पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनीषा के शव का डॉक्टर के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया लेकिन परिजनों ने सब लेने से इनकार करते हो कहा कि जब तक मनीषा के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वो शव नहीं लेंगे।

बेटी के न्याय के लिए परिजन और ग्रामीण सिंघानी गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां पर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार और एसडीएम मनोज कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने मृतका के परिजनों को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन मृतका के परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन मृतका के परिजनों को समझने में कामयाब रहा और परिजनों ने अधिकारियों के आश्वासन के करीब चार घंटे बाद जाम को खोल दिया।

मृतका लड़की मनीषा के पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्ले स्कूल में पढ़ती थी और साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी। 11 अगस्त को उसकी बेटी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सिंघानी गांव गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर इंतजार करने के बाद उसके पास फोन किया की मनीषा घर पर नहीं आई। वह Loharu mein private job करता है और उसे दौरान वह ड्यूटी पर ही था। वह शाम को 7 बजे वाली बस पकड़ कर सीधा सिंघानी गांव पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम उसके बताए गए ठिकाने पर पहुंच गई और वह पुलिस को लेकर सिंघानी गांव के नर्सिंग कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में तीन व्यक्ति मिले जो नशे में चूर थे। जब उन्होंने अपनी बेटी मनीषा के बारे में उन लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर कोई लड़की नहीं आई और उनका कॉलेज दो दोपहर को 1 बजे से बंद है जबकि उसकी बेटी 11 अगस्त की दोपहर 2 बजे से लापता थी।
उन्होंने अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया और बेटी की तलाश शुरू कर दी। दो दिनों से दिन रात उसके परिजन मनीषा की तलाश कर रहे थे कि इसी दौरान बुधवार को पुलिस से सूचना मिली की सिंघाने गांव के खेतों में एक लड़की के गर्दन कटा शव मिला है। जब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और मृतका का केशव को देखा तो वह उसकी बेटी मनीषा का शव था। उसकी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और अपने काम और पढ़ाई से ही मतलब रखती थी। मनीषा के पिता संजय ने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उसकी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए।
इस संबंध में जब लोहारू के थाना प्रभारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की सिंघानी गांव के खेतों में गर्दन कटी एक लड़की का स्वापरामद हुआ था। मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है। मनीषा की गुमशुदगी का मामला पहले ही थाने में दर्ज है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि उसके हत्यारों का पता लगाया जा सके और उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलाई जा सके।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.