ससुराल में झगड़ा कर मायके आई विवाहिता लापता, भिवानी जिले की विवाहिता जींद मायके से लापता, दो बच्चों की है मां

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Married woman who returned to her parents' home after a fight with her in-laws, goes missing

पति से झगड़ा होने पर चार दिन पहले आई थी मायके

Jind News Today : हरियाणा के जींद की एक युवती की शादी भिवानी जिले मेें 15 साल पहले हुइ थी और ससुराल मे पति से झगड़ा होने के बाद वो मायके जींद आई हुई थी। लेकिन वो मायके से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। सिविल लाईन थाना जींद पुलिस ने मामला दर्ज करके विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

2009 में शादी हुई, दो बच्चों को दिया जन्म, अब लापता

जींद सिविल लाईन थाना पुलिस को दी शिकायत में भारत नगर गोहाना रोड़ जींद की रहने वाली संतोष ने बताया कि उसकी बेटी मनीषा की शादी सन 2009 में भिवानी जिले के गांव गुजरानी के युवक से हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी ने दो बच्चों को जन्म दिया। 3 दिसंबर को उसकी बेटी मनीषा और दामाद सोनू में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसके दामाद सोनूू ने फोन कर कहा कि तुम्हारी लडक़ी झगड़ा कर रही है इसको ले जाओ तो वो उसे अपने साथ जींद ले आई।

पीडि़त महिला संतोष ने बताया कि 6 दिसंबर को दिन में करीब डेढ़ बजे उसकी 30 वर्षीय बेटी मनीषा बिना कुछ कहे घर से कहीं पर चली गई। हमने उसकी काफी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। सिविल लाइन थाना जींद पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link