गंगवा बोले – प्रत्येक गांव को हाईवे और मुख्य मार्गों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता | Minister Ranbir gangwa

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Minister Ranbir gangwa khedar Sadak udghatan


Hisar Barwala News : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को खेदड़ से हंस नगर (ढ़ाणी गारन) तक सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक़ का निर्माण लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बरसात व जलभराव के कारण से सडक़ों को काफी नुकसान पहुुंचा है। इन सभी सडकों का पुर्ननिर्माण करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सभी सडक़ों व रास्तों को जल्द से जल्द सही करने की हिदायत अधिकारियों को दे दी गई है।  

 

 


ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सडक़ निर्माण और बुनियादी ढांचे को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है। किसी भी क्षेत्र की तरक्की की पहली सीढ़ी उसका सडक़ नेटवर्क होता है। मजबूत और चौड़ी सडक़ें न केवल लोगों के आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग सभी क्षेत्रों को गति प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि खेदड़ से हंस नगर तक सडक़ चौड़ी होने से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि व्यापार, परिवहन और शिक्षा से जुड़े हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

गंगवा बोले - प्रत्येक गांव को हाईवे और मुख्य मार्गों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता | Minister Ranbir gangwa
खेदड़ गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ बनने के बाद किसानों को अपनी फसल समय पर मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज तक सुरक्षित और तेज आवागमन का साधन मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर ढंग से ग्रामीण इलाकों तक पहुँच पाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई लिंक रोड्स और पुल-पुलियों के निर्माण को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। किसी भी गांव या कस्बे को विकास की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

 


उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ सरकार समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ निर्माण, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समृद्धि ये सभी सरकार की योजनाओं का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।

 


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, पीब्लयूडी के एक्सइएन उदयवीर झांझडिय़ा, तहसीलदार रविंद्र शर्मा, मोनू संजूदा, मुनीष गोयल, रामकेश बंसल, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश दुग्गल, एसडीओ रणसिंह, विनोद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading