Jind CM Flying Raid News : अलेवा खंड के गांव में चल रहे प्राइवेट स्कूल में सीएम फ्लाइंग की रेड
जींद में प्राइवेट स्कूल पर सीएम फ्लाइंग (Jind CM Flying Raid News ) ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सामने आया कि स्कूल के पास मान्यता नहीं मिली और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत पाया गया। सीएम फ्लाइंग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। स्कूल में ढाई सौ के करीब बच्चों का 10 लाख किया हुआ है लेकिन उनके बैठने के लिए पर्याप्त बेंच भी नहीं है। जैसे ही प्राइवेट स्कूल पर कम प्लांक की छापेमारी की सूचना मिली तो बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।
Jind CM Flying ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक जींद शिक्षा विभाग को शिकायत मिली अलेवा खंड के गांव संडील में बिना मान्यता के स्कूल चल रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ गांव संडील स्थित मित्तल पब्लिक स्कूल में छापेमारी की। टीम ने जब स्कूल संचालक से स्कूल के मान्यता संबंधी कागजात मांगे तो वह मान्यता से जुड़े कोई भी डॉक्यूमेंट टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया। स्कूल संचालक द्वारा टीम को दिखाया गया स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत मिला। ( Jind News Today in Hindi )
मित्तल पब्लिक स्कूल में 241 बच्चों का दाखिला 195 के बैठने के लिए भी नहीं है स्कूल में बैंच

शिक्षा विभाग के अधिकारियों और jind CM flying टीम के सदस्यों में जब Mittal public School sandial का रिकॉर्ड खंगाला तो 241 छात्रों के दाखिले किए हुए पाए गए। छापेमारी के समय स्कूल में 195 छात्र हाजिर मिले और इनको पढ़ने के लिए स्कूल संचालक द्वारा 11 टीचर लगाए हुए हैं। लेकिन स्कूल में छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच उपलब्ध नहीं पाए गए। जांच के दौरान अधिकतर छात्र जमीन पर ही बैठे हुए मिले। ( Jind Alewa News )
स्कूल संचालक ने शिक्षा विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब – खंड शिक्षा अधिकारी

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी ने बताया कि मित्तल पब्लिक स्कूल की शिकायत मिली थी। उसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल को तीन नोटिस जारी किए गए लेकिन स्कूल संचालक ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। गुरुवार को सिम प्लान की टीम के साथ स्कूल में छापेमारी की गई तो स्कूल बिना मान्यता के पाया गया और इसकी बिल्डिंग भी शिक्षा विभाग के नियमों के मुताबिक दुरुस्त नहीं पाई गई। साथ ही स्कूल में जो शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किए गए हैं वह भी अपनी योग्यता पर खर्रे नहीं पाए गए। स्कूल संचालक द्वारा स्कूल का जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया था वह भी गलत मिला है। इसकी रिपोर्ट बनाकर शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। ( Jind latest News in Hindi )
जींद जिले के गांव संडील स्थित मित्तल पब्लिक स्कूल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एसआई बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई सतपाल सिंह, BEO पुष्पा रानी, महेंद्र सिंह मौजूद थे। ( Abtak Haryana News )
Mittal Public School Sandial Jind CM Flying Raid News
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.