Mock drill will be held in Rewari on August 1
Rewari News : आपदा की स्थिति में सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से Rewari DC अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में पांच स्थानों पर एक अगस्त की सुबह 9 से 12 बजे तक Rewari Mock drill का आयोजन किया जाएगा। इसमें एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, आईटीबीपी, फायर ब्रिगेड, आपदा मित्र सहित सभी विभागों की टीमें भाग लेंगी।
Rewari सचिवालय के मैदान को बनाया जाएगा स्टेजिंग एरिया
Rewari लघु सचिवालय सभागार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक तारीख की मॉक ड्रिल के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे। डीसी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत तीन माह के दौरान दो मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, जो कि आगजनी व एयर स्ट्राइक पर आधारित थीं। इस बार की थीम भूकंप एवं केमिकल फैक्ट्री में रसायन रिसाव की रखी गई है। इसलिए चार स्थानों पर भूकंप और एक फैक्ट्री में केमिकल रिसाव की मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि Rewari लघु सचिवालय परिसर के पीछे मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा। जहां सभी वाहन, टीमें तथा संसाधन रखे जाएंगे। जैसे ही आपदा की सूचना आएगी, यहां से टीम को डिजास्टर साइट पर भेजा जाएगा। इसके लिए सचिवालय के समीप एक बिल्डिंग में एक कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा।
Rewari DC अभिषेक मीणा ने बताया कि इस बार की मॉक ड्रिल की विशेषता यह है कि इसमें किसी लैंडलाइन या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, केवल सैटेलाइट फोन का प्रयोग होगा। मीडिया को सूचना देने के लिए सचिवालय में ही इन्फार्मेशन सेंटर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से अपनी टीम के साथ इस Rewari Mock drill में काम करे। इस बार का आपदा प्रबंधन पूर्वाभ्यास तीन घंटे की अवधि का है। जिसकी दोपहर बाद केंद्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की वीडियो कांफ्रेंस में रिपोर्ट दी जाएगी। यह रिपोर्ट पांचों साइटों पर नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक देंगे। पूर्व सेना अधिकारियों को मॉक ड्रिल का ऑब्जर्वर लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि आपदा के समय हमारी तैयारियां पूरी रहे, इसी मकसद से यह एक अगस्त को मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इसमें पुलिस विभाग की टीमें गठित कर उनको स्टेजिंग एरिया मेें तैनात कर दिया जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल ने पीपीटी के जरिए Rewari Mock drill की पूरी योजना के बारे में जानकारी दी।
बैठक में डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, रोडवेज जीएम प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी मीनाक्षी, एनसीसी अधिकारी हनुमान राम इत्यादि मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.