Murder in Rohtak gang war, youth shot dead in Ritoli village
रोहतक जिला एक बार फिर गैंगवार के चलते गोलियों से गूंज उठा। रोहतक जिले के गांव रिटौली में बदमाश अंकित गैंगस्टर की गैंग के सदस्य की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य पर पहुंची और जांच में जुट गई बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल 15 राउंड फायर किए जिनमें से करीब आठ गोलियां मृतक को लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव रिटेल निवासी 37 वर्षीय अनिल रविवार की सुबह जब खेत में जा रहा था तो उसे बदमाशों ने घेर लिया और उसे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि करीब आठ गोलियां अनिल को लगी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बदमाशों द्वारा 15 राउंड फायर किए गए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। अनिल अपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। अनिल की हत्या गैंगस्टरों द्वारा की गई है।

मृतक अनिल के भाई फूल सिंह ने बताया कि उसके भाई अनिल का नाम गांव में करीब 4 साल पहले हुए मर्डर केस में आया था लेकिन साबित नहीं हो सका था। जिसकी वजह से भाऊ गैंग के गैंगस्टर उससे दुश्मनी रखे हुए थे। रविवार की सुबह जब उसका भाई अनिल खेत में जा रहा था तो रास्ते में भाऊ गैंग के बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। फूल सिंह ने बताया कि बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायर की है जिनमें से आठ गोलियां अनिल को लगी है।
फूल सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से भाऊ गैंग के बदमाश उसके भाई अनिल की तरह की कर रहे थे। रविवार को जब अनिल खेत में जा रहा था तो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे पर फायरिंग की है और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.