,

Dera Sacha Sauda Sirsa के पास मर्डर, पति ने किया पत्नी का मर्डर, दो महीने से सिरसा रहने गए थे दंपती

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Murder near Dera Sacha Sauda Sirsa, and husband murdered his wife

भूना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

Sirsa News : सिरसा शहर के बेगू रोड़ पर स्थित Dera Sacha Sauda Sirsa, मस्ताना जी धाम के सामने प्रीत नगर में एक व्यक्ति का पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़े से व्यक्ति गुस्से से लाल पीला हो गया और गुस्से में लोहे राड मार कर अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी। मृतक महिला का शौक घर में ही खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के पिता के शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिरसा जिले के रानियां तहसील के गांव अबुतगढ निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ और गांव के चौकीदार के साथ-2 दिहाड़ी मजदुरी का काम भी करता हुं। मेरे 3 लड़कियां वा 1 लड़का है। जो सभी शादीशुदा है। मेरी एक बेटी हरप्रीत कौर उर्फ नरेन्द्र कौर जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है । जिसकी शादी करीब 16 वर्ष पहले दर्शन सिंह उर्फ बलजिन्द्र सिंह उर्फ काला निवासी भुना के साथ हुई थी ।

जिसके एक बेटी सिमरन कौर उम्र 14 वर्ष वा एक बेटा विवेक उम्र करीब 12 वर्ष है। उसकी बेटी हरप्रीत कौर अपने पति के साथ पिछले करीब 2 माह से पुराना डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सामने प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी। दोनो बच्चे अपने दादा दादी के पास भूना में रह रहे हैं। मेरी बेटी हरप्रीत कौर आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी जिससे घर का गुजारा चलता था तथा मेरा दामाद दर्शन सिंह कोई काम धन्धा नहीं करता है और शराब पीने का आदी है।

शराब के पैसे लेने के लिए मेरी बेटी के साथ अक्सर मार पीटाई करता था हमने कई बार दर्शन सिंह को इस बारे में समझाया भी था इसके कुछ दिन ठिक रहकर वह फिर से अपनी हरकतें शुरु कर देता था। मंगलवार की सुबह मेरी बेटी हरप्रीत कौर के साथ फोन पर बातचीत हुई थी जिसने मुझे बतलाया की मेरा पति दर्शन सिंह मुझे रात से ही तंग कर रहा है और मुझे मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर मैने दामाद दर्शन को फोन पर समझाया और कहा कि मैं कल सुबह तुम्हारे पास आउंगा तु मेरी बेटी को तंग परेशान ना कर।

उस समय मुझे मेरी बेटी घबराई हुई लग रही थी । शाम के समय करीब 7 बजे मेरी साली बलविन्द्र कौर पत्नि भजन सिंह निवासी कल्याण नगर सिरसा ने बताया कि वह हरप्रीत कौर के पास घर पर गई थी वहां पता चला की दर्शन सिंह ने हरप्रीत कौर की उसके घर पर हत्या कर दी है और हत्या करके मौके से भाग गया है। मैं अपने बेटे वा अन्य परिजनों के साथ मौका पर आया तो देखा की मेरी बेटी अपने किराए के मकान में चारपाई पर लहु लुहान अवस्था में मृत पड़ी मिली है जिसके सिर वा पेट पर बुरी तरह चोटें मारी गई है। उसकी बेटी को उसके दामाद दर्शन सिंह ने किसी हथियार से चोटें मारकर हत्या कर दी है।

 

Demanded Ransom : बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मांगी फिरौती

Demanded Ransom : बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मांगी फिरौती


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading