Mobile Shop karnal Firing : नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल शॉप पर की फायरिंग

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Nagpal Mobile Shop karnal Firing, दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में फेंकी पर्ची, लोग बोले 1 करोड़ की फिरौती मांगने की पर्ची फैंकी

करनाल के चार चमन इलाके में ( nagpal Mobile Shop karnal Firing)बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश ने फायरिंग कर दी। बदमाश दुकान पर एक पर्ची फेंककर गए हैं। दोनों युवकों के पास अलग-अलग पिस्टल थीं। एक युवक ने बाइक पर बैठे-बैठे फायर की, जबकि दूसरे ने उतरकर दुकान के बाहर गोलियां चलाई। आशंका जताई जा रही है कि दुकानदार से फिरौती मांगी गई है।

उन्होंने दुकान का दरवाजा खोलकर एक पर्ची भी अंदर फेंकी। तीसरी गोली चलाने की कोशिश की गई, लेकिन पिस्टल काम नहीं कर पाई। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। फायरिंग के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार सहमे हुए नजर आए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटनास्थल से गोलियों की खोल बरामद हुई हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकेबंदी भी कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

screenshot 2025 0602 2254103794978023641464243
Mobile Shop karnal Firing : नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल शॉप पर की फायरिंग,

दुकान में फेंकी पर्ची

घटना नागपाल मोबाइल शॉप के बाहर हुई। प्रत्यक्षदर्शी Guru Ji Mobile Shop के मालिक ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने अपनी-अपनी पिस्टल निकाली। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और दुकान के सामने हवाई फायर कर दिए। बाइक चालक भी वहीं बैठे-बैठे फायर करता रहा।

नीचे उतरे युवक ने दुकान का दरवाजा खोला और अंदर एक पर्ची फेंकी। इसके बाद वह दोबारा बाइक पर चढ़ा। उसी दौरान उसने दुकान के शीशे पर तीसरी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए।

 

screenshot 2025 0602 2252562256357205902394311
Karnal Mobile Shop firing News

मोबाइल मार्केट प्रधान को मिली कॉल

मोबाइल मार्केट के प्रधान को पीड़ित संदीप नागपाल ने फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि फायरिंग के साथ एक पर्ची भी छोड़ी गई है। पर्ची में क्या लिखा है, यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसमें फिरौती की डिमांड होने की आशंका जताई जा रही है।

जींद में टीचर ने किया सुसाइड, कमरे में फंदा लगाकर दी जान,

परिजनों को सोता छोड़ युवती फरार, कपड़े धोने गई विवाहिता गायब,

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading