Narnaund Budana Road tractor Chori
Narnaund News : नारनौंद से अज्ञात चोर रात के समय ट्रैक्टर ट्राली चोरी करके फरार हो गए थे। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता से चोरों की पहचान की और पंजाब के भटिंडा से तीन ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर ली है।
श्री बालाजी ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर सोनालिका 750 व ट्रॉली चोरी मामले मे तीन गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्रोली बरामद
Police Station Narnaund में तैनात एएसआई रवि कुमार ने बताया कि आरोपियों ने दिनांक 9/10-08-2025 की रात को नारनौंद से बुडाना रोड़ पर स्थित श्री बाला जी ईंट भट्ठे से एक ट्रैक्टर मार्का सोनालिका 750 व एक ट्रॉली चोरी कर लिए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
Narnaund police ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहायता और गुप्त सूत्रों से आरोपितों की पहचान की। थाना नारनौंद पुलिस ने ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर सोनालिका 750 व ट्रॉली चोरी मामले में आरोपी कृष्ण उर्फ सुनील पुत्र काका सिंह, बीर सिंह उर्फ अमन पुत्र तारा सिंह व सतबीर पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भाई रुपा जिला बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के चोरी किए गए ट्रैक्टर व ट्रॉली को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.