Narnaund Facebook Live Neeraj suicide News
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद में पड़ोसियों से विवाद और पार्षदों की धमकी के चलते एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव आकर सेल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बेटे की शिकायत पर दो पार्षदों सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

सोमवार की सुबह नारनौंद निवासी 45 वर्षीय नीरज ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी परेशानी बयान की और सेल्फास की गोली खा ली। गंभीर हालत में नीरज को उपचार के लिए Civil Hospital Narnaund में ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे हिसार रेफर कर दिया। जब प्रीतम उसे हिसार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे भूपेंद्र ने बताया कि उनकी गली में सीवरेज लाइन दबाने का कार्य चल रहा है। बारिश की वजह से गली में काफी कीचड़ जमा हो गया तो उसके पिता नीरज ने 7 अगस्त को गली में मिट्टी को समतल करने के लिए Narnaund के वार्ड 10 के पार्षद टेकराम से बातचीत की। लेकिन टेक राम ने मन कर दिया। जब उसके पिता खुद कस्सी लेकर मिट्टी को समतल करने लगे तो वार्ड के परिषद टेकराम में वार्ड 13 के परिषद देवेंद्र उर्फ गोलू को मौके पर बुला लिया और दोनों ने उसके पिता को धमकी दी। 8 अगस्त को जब उसके पिता खेत से आए तो रास्ते में अनिल की बुग्गी खड़ी हुई थी। उसके पिता ने रजनीश को बुग्गी हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर अनिल का परिवार गुस्सा हो गया और उसने अपने बेटे पत्नी और बेटी के साथ मिलकर उसके पिता की पिटाई कर दी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की तो अनिल ने भी बराबर में उसके पिता के खिलाफ दरखास्त दे दी।
Narnaund police को दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद दोनों ही गुटों के लोगों को 10 अगस्त को पुलिस थाने में तफ्तीश के लिए बुलाया गया था। लेकिन आरोपितों ने उसके पिता पर जबरदस्ती समझौता करने के लिए दबाव बनाया। जिससे उसका पिता मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया।
भूपेंद्र ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9 बजे उसके पड़ोसी संदीप सैनी का फोन आया और बताया कि उसके पिता ने Facebook Live आकर सेल्फास की गोली खा ली है। उनका पड़ौसी राकेश उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए हुए हैं। वह अपने पिता के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उसके पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। जब हिसार पहुंचे तो डॉक्टर ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस हिसार पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के Facebook Live Neeraj suicide ब्यान की वीडियो को कब्जे में लेकर उसके बेटे भूपेंद्र की शिकायत पर वार्ड 10 के पार्षद टेकराम शर्मा, वार्ड 13 के परिषद देवेंद्र उर्फ गोलू, मृतक के पड़ोसी अनिल, पत्नी नीलम, बेटी निक्की और बेटे अमन व सुनील शिन्नू के खिलाफ Police station Narnaund में मामला दर्ज करके मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
जब इस बारे में Narnaund के वार्ड 10 के पार्षद टेकराम शर्मा व वार्ड 13 से पार्षद देवेंद्र उर्फ गोलू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गली में सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है। उन्होंने नीरज को कोई धमकी नहीं दी और ना ही उसे कोई विवाद हुआ। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल निराधार हैं।