Hisar kameri Road Sai nursery loaded pistol
Hisar City News : हिसार सीआईए टीम ने कैमरी रोड़ स्थित साईं नर्सरी के पास से एक व्यक्ति को लोडेड अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Hisar CIA Police ASI प्रवीण कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साईं नर्सरी, कैमरी रोड के पास से संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ गोल्डन निवासी कैंप पटेल नगर, हिसार बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ, जो लोडेड था। पिस्तौल को खाली करने पर उसमें से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
बरामद पिस्तौल और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी राहुल उर्फ गोल्डन के खिलाफ Civil Line Police Station Hisar में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि वह यह पिस्तौल किसी मकसद से लेकर आया था और इससे किसी वारदात को अंजाम देना चाहता था। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने यह पिस्टल कहां से खरीदा था।














