Narnaund jamini Vivad: Kisan per Hamla
Narnaund jamini Vivad : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव खांडा खेड़ी में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में उसे समय नया मोड़ आ गया जब खेत में गए बुजुर्ग पर उसके भाई के परिजनों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी वजीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे भिवानी में रहते हैं। जबकि वह गांव में रहकर अपनी खेती बाड़ी का काम संभलता है। वजीर ने पुलिस को बताया कि खेत की जमीन को लेकर उसका उसके भाई पूर्ण देव के साथ काफी समय से झगड़ा चल आ रहा है और यह केस इन दिनों पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में विचाराधीन है। ( Narnaund News Today )
वजीर ने बताया कि मंगलवार की शाम को जब हुआ खेत में घूमने के लिए गया तो देखा कि वहां पर जिस जमीन पर उसका कब्जा है उसके जुताई की जा रही है। यहां पर उसकी भाभी धर्म कौर, बास निवासी पूनम और रीना भी मौजूद थी। अपने खेत में जुताई करने का जब उसने विरोध किया तो टेकराम, अमित और सुमित ने उसे पकड़ लिया। जबकि उसकी पूनम और रीना ने उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। वजीर ने आरोप लगाया कि उसके साथ इस झगड़े में उसके खेत के पड़ोसी मनदीप ने भी दूसरे पक्ष का साथ देते हुए उसे पर हमला किया। ( Hansi News Today )
वजीर ने बताया कि खेत के दूसरे पड़ोसी ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो उसकी पत्नी भलकौर भिवानी से खांडा खेड़ी गांव पहुंची। उसको लगी चोटों को देखते हुए उसे उपचार के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। नारनौंद थाना पुलिस ने बुजुर्ग किसान वजीर सिंह की शिकायत पर टेकराम, अमित, सुमित, मनदीप, धर्म कौर, पूनम और रीना के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Crime News in Hindi )
पुलिस को दिए बयान में गुर्जरों के किस वजीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद उनका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चला हुआ है। कोर्ट ने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि जब तक कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना था तब तक जिस जमीन पर जिस व्यक्ति का कब्जा है वह इस तरीके से उसे जमीन पर अपनी खेती बाड़ी करता रहेगा। जबकि उसके भाई का परिवार बार-बार उसकी भी जमीन को कब्जाना चाह रहा है। इसी रन जिसके तहत उसे पर हमला किया गया है और यह हमला मंगलवार को किया गया था।
नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ की उड़ी खिली, ताजा मामला, चारों तरफ से घिरे विधायक,
बड़े भाई की हत्या कर छोटा फरार, मंगलवार शाम को हुआ था दोनों के बीच झगड़ा,
हिसार में गरजे किसान, सुरेश कोथ के बिगड़े बोल, भाजपा विधायक रामकुमार गौतम पर की अभद्र टिप्पणी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












