Narwana News: बिहार की जनता भाजपा और पीएम के बहकावे में आने वाली नहीं : कुमारी सैलजा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Narwana Kumari Selja Bihar Election Statement

Narwana News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिहार की जनता को यह याद रखना होगा कि पिछली बार भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री ने कितने बड़े-बड़े वादे किए थे अगर इन लोगों ने बिहार में विकास कार्य किए होते तो आज वहां के लोगों को अपनी धरती छोड़कर पेट भरने के लिए दूसरे राज्यों में जाकर काम न करना पड़ता। वहां की जनता अब सब कुछ जान चुकी है और इस बार भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है वहां पर महागठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा ने तो हरियाणा की जनता से किए गए वायदे पूरे नहीं किए है।

वे Narwana क्षेत्र के गांव जाजनवाला में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। वे बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से जारी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होकर लौटी थी। जाजनवाला में आयोजित कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने प्रदीप नैन के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि प्रदीप का बलिदान कोई भूल नहीं सकता, उनका बलिदान बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। आज के समय को देखते हुए लग रहा है कि हम सभी को देश की रक्षा, एकता और अखंडता के लिए तैयार रहना होगा। इससे पूर्व उनका विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया।

 

 

Narwana News: बिहार की जनता भाजपा और पीएम के बहकावे में आने वाली नहीं : कुमारी सैलजा

Narwana कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बिहार में जारी वोट अधिकार यात्रा से भाजपा और उसके सहयोगी दल डर गए है। जब भी चुनाव आता है तो भाजपा को बिहार याद आने लगता है, अगर भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार ने वहां पर विकास कार्य किए होते तो वहां के लोग पलायन को मजबूर न होते।

 

 

रोजगार तक उपलब्ध नहीं करवाया गया और रोजगार की तलाश में बिहार के लोगों को अपनी धरती छोड़कर दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पडा। भाजपा को जनता से कोई लेना देना नहीं है चुनाव के समय ही भाजपा को जनता की याद आती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है। मोदी ने फिर से बिहार में आकर डेरा डालकर जनता को पुराने तरीके से गुमराह करना शुरू कर दिया है।

 

Narwana News: बिहार की जनता भाजपा और पीएम के बहकावे में आने वाली नहीं : कुमारी सैलजा

सांसद कुमारी सैलजा कहा कि 130 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। 30 दिन में किसी को दोषी मानकर उसे उसके पद से हटा दोगे यह कहा तक सही है। अदालतों को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए, यह हर कानून संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है। एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर तथ्यों के आधार पर ही प्रश्न उठाए है, जवाब तो अब चुनाव आयोग को ही देना चाहिए पर यहां तो अंधेर गर्दी है उल्टा चोर कोतवाल को ही डांट रहा है।

 

 

Narwana News: बिहार की जनता भाजपा और पीएम के बहकावे में आने वाली नहीं : कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। एक सोची समझी साजिश के तहत चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं के मताधिकार से खिलवाड़ कर रहा है, एक साथ 65 लाख मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से ही वंचित कर दिया। पर इस बार बिहार की जनता भाजपा को सबक सिखाकर ही रहेगी।

 

Narwana कार्यक्रम में सरपंच जाजनवाला जनक नैन, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन हवा सिंह नैन, कुलदीप फौजी, सूरजभान, जयबीर नैन, जगबीर, नरेंद्र कुमार, बलिंद्र कुमार, राजकुमार, पूर्व सरपंच कुलदीप जांगडा, इंद्र सिंह प्रजापति, बलराज सिंह, डा. कुलदीप सिंह, दिलबाग सिंह नांगल, टेकराम नैन, टेकराम मलिक, उषा, मीना, चौ. जगरूप सिंह सुरजेवाला, ईश्वर नैन दनौदा, भरत सिंह मलिक, विशाल सिंह, डा. शमशेर सिंह नैन, अमनदीप बेलरखा, अनिल सग्गू, संदीप लौट आदि मौजूद थे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading