Neha jewellers Hisar chori, accountant arrest
Hisar City News : हिसार शहर के नेहा ज्वेलर्स से लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी करने के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले 1 साल से पुलिस को चकमा देकर बताने में कामयाब हो रहा था। हिसार की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 14 दिसम्बर 2024 को मामला दर्ज किया था।
हिसार शहर के मोरी गेट निवासी साहिल गोयल ने अर्बन स्टेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका दिल्ली रोड, PLA मार्केट के सामने “Neha jewellers” नाम से शोरूम है। 05 अगस्त 2024 को उसने विकास शर्मा पुत्र नन्दलाल निवासी न्यू मॉडल टाउन, हिसार को बतौर अकाउंटेंट नियुक्त किया था। विकास शोरूम की बिक्री से प्राप्त नकदी और अकाउंट का कार्य देखता था। 14 दिसंबर 2024 को विकास अपनी माताजी के बीमार होने का बहाना बनाकर शाम लगभग 5 बजे शोरूम से चला गया।
रात के समय Neha jewellers पर दिन भर की बिक्री का मिलान करने पर लगभग 98,100/- रुपये कम पाए गए। पूछताछ पर विकास ने ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भुगतान की बात कही, लेकिन बैंक खाते में राशि जमा नहीं पाई गई। इसके बाद विकास का फोन बंद मिला और वह घर से भी गायब था। शिकायतकर्ता द्वारा की गई जांच में पता चला कि विकास ने अलग-अलग तिथियों में लगभग 9,16,900/- रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी की चोरी की, जिनमें 20 ग्राम का सोने का सिक्का और 60.640 ग्राम की सोने की चेन भी शामिल है।
पुलिस ने Neha jewellers Hisar के संचालक द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में संबधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित विकास उर्फ हिमांशु निवासी जिंदल लेबर कॉलोनी हिसार को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 61.6 ग्राम सोने की चेन बरामद की है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजयपाल ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में Neha jewellers शोरूम के संचालक द्वारा शिकायत दी गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित विकास उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
इनेलो नेता ने भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.