Newly married woman missing from Moth village in Narnaund area
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र से एक नवविवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता ( Newly married woman missing) हो गई। उसकी शादी 29 मार्च को ही जींद जिले के उचाना क्षेत्र में हुई थी और वो 6 अप्रैल को ही मायके आई थी। परिजनों का कहना है कि वो सूट सिलवाने का नाम लेकर घर से गई थी।
हिसार जिले के गांव मोठ निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 29 मार्च को जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा के युवक से की थी। शादी बड़ी ही धूमधाम से संपन हुई और सब खुशी खुशी शादी के बाद अपने अपने घरों को चले गए। उसकी बेटी भी डोली में शादी के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए ससुराल चली गई थी। ससुराल में अपने पति के घर करीब एक सप्ताह रहने के बाद वो 6 अप्रैल को अपने मायके खुशी खुशी का गई थी।
पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी बेटी 17 अप्रैल की दोपहर को करीब 12 बजे सूट सिलवाने का नाम लेकर घर से बाहर गई थी कि वापस मुडक़र घर पर नहीं आई। जब वो काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की, परंतु उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा। उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये समाचार भी पढ़ें :
भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में सीएम सैनी का ऐलान,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.