NH 152 D Accident in Jind Two trucks collided in julana
Accident in Jind: नेशनल हाईवे 152 डी पर जींद में दो ट्रैकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की एक ट्रक का केबिन बुरी तरह से अस्टीग्रस्त हो गया और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कैलेंडर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Jind Accident News: किलाजफरगढ़ गांव के पास हादसा
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव किलाजफरगढ़ के पास से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे एक ट्रक चालक ने जैसे ही अपने ट्रक की रफ्तार को धीमा किया तो पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसके पीछे जा टकराया। दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्ती की पिछले ट्रक का केबिन माचिस की डिब्बी की तरह पिचक गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची जुलाना थाना पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर और उसके क्लीनर को बाहर निकाला लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। जबकि क्लीनर की सांसे चल रही थी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तुरंत ही घायल को उपचार के लिए जिनके नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
जुलाना के पास एक्सीडेंट में एक की मौत
मृतक ड्राइवर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक ट्रक चालक की पहचान की तो उसकी पहचान राजस्थान के रहने वाले द्वारका के रूप में हुई है। द्वारका अपने क्लीनर के साथ ट्रक को लेकर राजस्थान से पंजाब जा रहा था कि जुलाना के पास एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।