डबल मर्डर से थर्राया जींद जिले का निर्जन गांव, गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Nirjan village in Jind district was shaken by double murder

HBN News: हरियाणा के जींद के नजदीकी गांव निर्जन में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की बीती रात गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था और उसके बाद दोनों भाइयों ने मेडिकल करवा कर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी थी लेकिन रात को 2 बजे गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी।

screenshot 2025 0409 1100387873233902811414435
मोहित की स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी गोलियों के निशान।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव निर्जन में दो पक्षों में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है इसी विवाद में उनके बीच काफी बार झगड़ा हो चुका है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी विवाद ने मंगलवार की रात को हुए मामले झगड़ा ने खूनी खेल का रूप उसे समय ले लिया जब रात को 2:00 बजे एक गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने दिलबाग और सतीश पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दिलबाग और सतीश खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं।

screenshot 2025 0409 1059498240139818461018863
पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए निर्जन गांव का मोहित

सतीश का बेटा मोहित अपने परिजनों को साथ लेकर घायल अपने पिता और ताऊ को लेकर जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मोहित के मुताबिक हमलावर अभी उन्हें धमकी दे रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही। इससे पहले भी हमलावर कई बार उसके परिवार के ऊपर हमला कर चुके हैं और अब उन्होंने उसके पिता व ताऊ की हत्या कर दी। मोहित ने बताया कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह अपने पिता व ताऊ का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मर्डर की सूचना मिलते ही जींद सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत ही नागरिक अस्पताल पहुंची और दोनों मृतक भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है लेकिन हत्यारे अब तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

screenshot 2025 0409 110058194949862803325665
डबल मर्डर से थर्राया जींद जिले का निर्जन गांव, गोली मारकर दो सगे भाइयों की हत्या

मोहित ने बताया कि मंगलवार की रात को दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके परिवार से झगड़ा किया था, जिसमें उसका ताऊ 50 वर्षीय दिलबाग व पिता 44 वर्षीय सतीश घायल हो गए। झगड़े के बाद दोनों भाई मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे और मेडिकल करवा कर इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। मोहित ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उसके घर में आरोपितों ने डबल मर्डर कर दिया।

मोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उसके ऊपर भी हमलावर सुरेश और उसके बेटे हमला कर चुके हैं और उसकी शिकायत वह प्रशासन से कर चुके हैं। प्रशासन ने इस विवाद को सुलझाने के लिए बीच में दीवार निकलवा दी थी लेकिन हमलावरों ने हथियारों के बल पर तीन बार दीवार को गिरा भी दिया। सुरेश और उसका बेटा मोहित बार-बार हथियार दिखाकर उन्हें डराने व जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। मोहित के मुताबिक रात को करीब 2 बजे सुरेश और उसका बेटा मोहित 5-6 अन्य लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर आए उसके घर पर आए और उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह तो बाल बाल बच गया लेकिन उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी गोली लगने से छलनी हो गई।

उसके बाद आरोपित गाड़ी में सवार होकर सत्यम गैस गोदाम पहुंचे जहां पर उसके पिता सतीश व दिलबाग सो रहे थे। वहां पर उन्होंने उसके पिता व ताऊ व चचेरे भाई पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया तो उसका चचेरा भाई तो छुप गया लेकिन उसके पिता व ताऊ को गोलियों से भून दिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देखकर आरोपित हमलावर सुरेश और उसका बेटा मोहित अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गए।

प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी, पत्नी के आशिक ने पति पर तानी पिस्टल, मामला दर्ज,

गेहूं कटाई में खेड़ा करेगी बारिश, लूं के थपेड़ों के बाद बारिश के आसार, किसान परेशान


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading