प्रदूषण से राहत नहीं, 400 के पास पहुंचा एक्यूआई |No relief from pollution, AQI reached close to 400

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

No relief from pollution, AQI reached close to 400

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today : हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण से अभी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। पिछले दो-तीन दिनों से छा रहा कोहरा हटते ही शनिवार को प्रदूषण का स्तर 400 के नजदीक पहुंच गया। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का औसतन स्तर 388 माइक्रोग्राम दर्ज किया।

शुक्रवार को औसतन एक्यूआइ 330 माइक्रोग्राम था। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) चरण तीन की पाबंदियां शुक्रवार सुबह आठ बजे से लागू हो चुकी हैं। फिलहाल प्रदूषण के स्तर देखते पाबंदियों से अभी राहत मिलनी मुश्किल है। दिल्ली में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल के चार पहिया वाहनों के संचालन पर भी रोक है। दूसरे डिपो से आने वाली रोडवेज की बीएस-4 बसें तो बहादुरगढ़ से ही वापस भेजी जा रही हैं। स्टोन क्रशर बंद हो गए हैं तथा कई तरह की धूल उड़ाने वाली और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर रोक है। अकेले बहादुरगढ़ में ग्रेप चरण तीन पाबंदियां लागू होने से करोड़ों के काम रुक गए हैं।

दिल्ली में वीरवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 400 माइक्रोग्राम से अधिक हो गया था। इस पर ग्रेप चरण तीन की पाबंदियां दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लागू की गई हैं। एक्यूआई लेवल 200-300 के बीच ग्रेप चरण एक, 301 से 400 के बीच ग्रेप चरण दो, 401 से 450 तक ग्रेप चरण तीन और 450 से अधिक एक्यूआइ लेवल होने पर ग्रेप चरण चार की पाबंदियां लागू करने का नियम है।

बहादुरगढ़ में शनिवार को भी स्माग छाया रहा। हवा की गति इस दिन कम रही। न्यूनतम तापमान इस दिन 17 और अधिकतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। तीन दिन पहले न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ गया था। अब दो डिग्री का उछाल है। वहीं चरण तीन की पाबंदियां लगने के बाद संबंधित विभागों की ओर से कार्य योजना के तहत काम किया जा रहा है। हालांकि अभी पानी का छिड़काव ज्यादा जगह नहीं हो रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link