Panchgrami Khap Pradhan elected from Sarheda Khap Panchayat through Sarva Samiti
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पंचग्रामी खाप के प्रधान बने डॉ राजेश पनिहारी
Hisar News Today : हिसार जिले की कापड़ों पंचग्रामी खाप पंचायत का आयोजन पूर्व चेयरमैन एवं उपप्रधान कर्ण सिंह की अध्यक्षता में गांव सरहेड़ा में किया गया। इस पंचायत में खाप के सभी 14 गांव के मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पंचग्रामी में की पूर्व कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन सर्व समिति से किया गया। जिसमें सर्व समिति से डॉ राजेश पनिहारी को पंचग्रामी में खाप का प्रधान चुन लिया गया।
पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह की अध्यक्षता में हुई खाप पंचायत
पूर्व चेयरमैन एवं खाप के पूर्व प्रधान कर्ण सिंह ने बताया कि पंचग्रामी में खाप के मांगेराम पूनिया का निधन होने की वजह से खाप प्रधान पद का पद खाली हो गया था। प्रधान पद खाली होने की वजह से खाप द्वारा चलाए जा रहे समाज हित के कार्य और खाप में आपसी तालमेल को लेकर जो कमेटी द्वारा फैसले लिए जाते हैं वह लेने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। क्योंकि खाप पंचायत सामाजिक और भाईचारा हित सहित समाज में फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खास पंचायत द्वारा समय-समय पर अनेक जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खाप द्वारा खाप के कई गांव में गौ सेवा की जाती है और ग्रामीणों ने अपने लेवल पर अपने-अपने गांव में गौशाला का निर्माण किया हुआ है और उनमें गायों को रखकर उनकी सेवा की जाती है।
कापड़ो पंचग्रामी खाप की नई कार्यकारिणी
उन्होंने बताया कि खाप की पूर्व कमेटी को भंग किया गया और सर्वसमिति से खाप की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस खाप पंचायत में डॉ राजेश पनिहारी को सर्वसमिति से पंचग्रामी खाप का प्रधान चुन लिया गया। जबकि बलिराम सरसाना को उप प्रधान, रिटायर्ड फैक्ट्री राजपाल ब्याना खेड़ा को सचिव, बनभौरी गांव के सुरेश फौजी को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिले सिंह, मंगल सिंह संदलाना, उमेद सिंह चाहार, कर्मबीर छान, दीपचंद, संपूर्ण छान, कर्ण सिंह छान, कैप्टन चांदीराम बनभौरी, पूर्व का प्रधान डॉक्टर सीटू, ईश्वर सिंह सरहेड़ा, दिलदार पूनिया, रामपाल सरहेड़ा, राजपाल ब्याना खेड़ा, बलबीर सिंह, राजेश संदलाना, कृष्ण पहलवान, अनिल सरपंच, प्रताप सिंह खरक पुनिया, मास्टर राजेंद्र, नुणिया, नफे सिंह सरपंच पनिहारी, राजवीर, हरनारायण, अनिल कुमार ज्ञानपुरा इत्यादि सैकड़ो गण मान्य लोग मौजूद थे।