Person died hit by train in Chhotu Ram Nagar Bahadurgarh
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ( Person Died Hit By Train ) हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद करवाया जाएगा। वहीं 3 दिन पहले सांखोल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर छोटूराम नगर फाटक बहादुरगढ़ के पास Person Died Hit By Train हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद करवाया जाएगा।
मृतक की पहचान बिहार निवासी शंकर के रूप में हुई। शंकर छोटूराम नगर में रहता था और एक फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार की शाम वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने संभाला और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उधर इसकी सूचना मिलते ही जी.आर.पी. थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
3 दिन पहले सांखोल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव का हुआ पोस्टमार्टम
राजकीय रेलवे पुलिस ने करीब 3 राज पहले सांखोल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव का पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की है।