Phc Datta delivery death case registered Narnaund News
Narnaund News : नारनौंद के उपमंडल के गांव मोठ करनैल की एक महिला डिलीवरी के दौरान लापरवाही से महिला की मौत हो गई। इस मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने पीएचसी डाटा के स्टाफ पर मामला दर्ज किया है। मामला करीब दो महीने पुराना है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद अब कार्रवाई की गई है।
हिसार जिले के गांव मोठ करनैल निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 23 वर्षीय आशु नौ महीने के गर्भ से थी। 28 अगस्त को वह अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर हांसी तहसील के गांव डाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के लिए लेकर गया था। विकास के अनुसार, अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और 29 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को नग्लीजेन्सी बोर्ड, सीएमओ आफिस हिसार से जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना नारनौंद में एएसआई रेनू रानी ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 106 और 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट और गवाहियों के आधार पर प्रसूता की मौत लापरवाही के चलते हुई पाई गई है। इस मामले में अभी तक किसी भी कर्मचारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।