PM Shri Government School Palhawas student Khushi raised the flag in JEE Advanced
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की छात्रा खुशी पुत्री प्रवीण कुमार ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 8200 के साथ सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की प्राचार्या शोभा भारद्वाज ने बताया कि खुशी द्वारा प्राप्त की गई यह सफलता उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
उन्होंने बताया कि पाल्हावास गांव से कर्नल जितेंद्र यादव द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली स्कॉलरशिप से इस बच्ची ने दो साल रेवाड़ी में कोचिंग भी प्राप्त की है और कर्नल जितेंद्र द्वारा आगे भी खुशी को 3 वर्ष तक फ्री शिक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर गांव की तरफ से भूतपूर्व सरपंच राव गजराज सिंह, रमेश बोहरा, दिलीप शास्त्री, वेद प्रकाश, सरपंच महेश कुमार, सुनील यादव, हेड मास्टर लाल सिंह सहित विद्यालय के विद्यार्थियों को हर संभव मदद करने वाले कर्नल जितेंद्र यादव द्वारा खुशी के परिवार को हार्दिक बधाई दी गई।
विद्यालय के पूर्व प्राचार्य चंद्र प्रकाश यादव, प्रिंसिपल गुरावड़ा प्रहलाद सिंह, पीजीटी पॉलीटिकल साइंस मुकेश यादव, पीजीटी केमेस्ट्री सुमन यादव, पीजीटी केमेस्ट्री सोनू यादव, इंग्लिश सतीश कुमार पीजीटी, पीजीटी फिजिक्स वंदना, पीजीटी हिंदी उर्मिला, पीजीटी गणित किरण सहित स्टाफ के अन्य सभी सदस्यों ने खुशी की सफलता पर बधाई दी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.