Polytechnic college student attacked with knife
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Karnal News Today: करनाल के नीलोखेड़ी बस स्टैंड के पास Polytechnic college nilokheri के छात्र पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। छात्र पर चाकू के कई वार किए गए। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल छात्र को सिविल अस्पताल के बाद कल्पना चावला राजकीय अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसके सिर में कई टांके लगाए गए। छात्र के शिक्षक पिता की शिकायत पर नीलोखेड़ी चौकी पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुरुक्षेत्र के पीपली निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह Polytechnic college student में शिक्षक हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा रविंद्र कुमार संस्थान में प्रथम वर्ष का छात्र है। वह छह नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पढ़ाई के बाद घर जाने के लिए नीलोखेड़ी बस स्टैंड की ओर जा रहा था। जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचा तो बाइक पर आए तीन युवकों ने उसे रोक लिया। सभी उसके साथ हाथापाई करने लगे। बेटे ने विरोध किया तो युवकों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। सिर में चाकू से वार किए गए। बेटे ने हाथ से वार को रोकना चाहा तो हाथ जख्मी हो गया।
मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो सभी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में बेटे के नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से बेटे को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल रेफर किया गया। जहां बेटे के सिर में कई टांके लगाए गए।