Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हरियाणा में 9427 करोड़ की प्रादेशिक सड़क उत्थान योजना का शुभारंभ, 9410 KM सड़क निर्माण कार्य शुरू

Pradesik Sadak Utthan Yojana Haryana 2025


Haryana News Abtak: लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि रविवार को प्रादेशिक सडक़ उत्थान योजना ( Sadak Utthan Yojana Haryana ) के तहत राज्य की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4227 सडक़ों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इन सडक़ों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 4827 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

 

गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शुभारंभ

उन्होंने बताया कि रविवार को गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय Sadak Utthan Yojana Haryana  समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सडक़ों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की 2285 के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347, पंचायती राज की 276, एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड की 498 तथा एचएसआइआइडीसी की 272 सडकों के निर्माण कार्य आगामी दिनों में पूरे किए जाएगे।

 

रविवार को Sadak Utthan Yojana Haryana के तहत  जिन सडक़ों के निर्माण कार्यों का लोकापर्ण होगा, उनमें वे 110 सडके शामिल है जिनके टेंडर होने उपरांत वर्क अलॉट हो चुके है। उन्होंने कहा कि मजबूत सडक़ नेटवर्क न केवल परिवहन को सरल बनाता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों को भी गति देता है। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों की 110 सडक़ों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू हो जाएगा।

 

 

इनमें अम्बाला जिले की 09 , झज्जर जिले 04, भिवानी 08, जींद की 06, चरखी दादरी की 04, कैथल की 06, फरीदाबाद की 04, करनाल की 03, फतेहाबाद की 04, कुरुक्षेत्र की 08, गुरुग्राम की 05, हिसार की 04, नूंह की 04, पलवल की 06, पंचकूला की 02, पानीपत की 04, रेवाड़ी की 04, रोहतक की 09, सिरसा की 04, सोनीपत की 05, यमुनानगर की 03 तथा महेंद्रगढ़ जिले की 4  सडक़ों का निर्माण कार्य  शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 21 सितम्बर का यह ऐतिहासिक शुभारंभ हरियाणा को विकास की नई दिशा देगा और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सडक़ सुविधा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version