Preparations for competitive exams will become easier, Physicswala will launch 77 new centers
Haryana News Today : मेडिकल और इंजीनियर की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियां अब विद्यार्थियों के लिए और आसान होगी। इसके लिए भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्लू) उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके।
इस बारे में गुरुवार को हिसार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीडब्ल्यू हरियाणा के रीजनल अकेडमिक हेड अतुल कुमार, रीजनल बिजनेस हेड विरेन्द्र सिंह, हिसार सेंटर के अकेडमिक हेड पवन कुमार व बिजनेस हेड तरुण शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। आज लगभग हर आईआईटी और हर एआईआईएमएस में पीडब्लू का कोई न कोई छात्र पढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पीडब्लू के आफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हुए हैं, विद्यापीठ और पाठशाला। विद्यापीठ सेंटर्स तकनीक आधारित क्लॉसरूम हैं, जिसमें अनुभवी टीचर्स बच्चों को तैयारियां करवाते हैं। तकनीकी आधारित क्लॉसरूम होने के कारण बच्चे अपने लेक्चर्स मोबाइल या कम्प्यूटर पर भी ले सकते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स को मिलाकर पीडब्लू ने डिजिटल और फिजिकल लर्निंग को एक साथ लाकर देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है।
फिजिक्स वाला ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता के अनुसार पीडब्लू में, हमेशा छात्रों की ज़रूरतों और उनकी भलाई को प्राथमिकता दी जाती है। नए सेंटर्स खोलकर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो। साथ ही, उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े।
उन्होंने बताया कि फिजिक्स वाला ने इस वर्ष 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप के साथ अपनी तीसरी नेशनल स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट (एनएसएटी) 2024 का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन किया, जो इसे इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कॉलरशिप टेस्ट बनाता है। इसके अलावा अब फिजिक्स वाला कोचिंग के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक योजना और पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए भी सहायता प्रदान करता है। साथ ही प्रतियोगी परिक्षाओं के तनाव से बाहर निकालने के लिए बच्चों की काउंसलिंग हेल्पलाइन भी चला रहा है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.