Punjab baad rahat hisar
Punjab Baad Rahat : पंजाब में भारी बरसात के कारण से प्रभावित हुए लोगों के लिए शनिवार को हिसार से राहत सामग्री से भरे 10 ट्रक रवाना किए गए। लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हरी झंड़ी दिखाकर ट्रकों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि हिसार से पंजाब के अमृतसर ग्रामीण तथा तरनतारण क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक यह राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
राहत सामग्री में ( Punjab Baad Rahat ) खाद्य सामग्री के अलावा टेंट/तिरपाल, दवाईयां व अन्य दैनिक जरूरत कीे चीजें ट्रकों कें माध्यम से भेजी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पंजाब के लोगों के साथ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पहले भी पंजाब के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी। अब हरियाणा के विभिन्न जिलोंं से पंजाब के बाढ़ प्रभावित अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्खां, कपूरथला, लुधियाना, जगराव, मोगा, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, रोपड़, बाटला, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, बरनाला, मलेरकोटला तथा संगरूर आदि जिलों में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप धानक, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनील सैनी मानी, प्रवीन जैन, रामचंद्र गुप्ता, कृष्ण सरसाना, राजकुमार इंदौरा, अनिल कैमरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।