Narwana Punjab bike Chor giroh sakriy : पंजाब के संगरुर से पुलिस ने लिया प्रोटेक्शन वारट पर
Narwana News Today : नरवाना सिटी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए bike Chor giroh के 4 सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से चोरी की हुई 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
सिटी थाना नरवाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि गत 14 अगस्त को शिकायतकर्ता कपिल वासी नरवाना ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल नेहरू पार्क नरवाना के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत पर थाना शहर नरवाना में मामला दर्ज किया गया था।
Bike Chor giroh को पकड़ने के लिए जांच इंचार्ज चौकी हुड्डा, नरवाना उप निरीक्षक वजीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सौंपी गई। जांच दौरान पुलिस ने आस-पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाले। गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया तथा लगातार प्रयास करते हुए सुराग जुटाए। इसी दौरान सूचना मिली कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल पंजाब के जिला संगरूर के थाना लहरा में दर्ज एक मामले में बरामद हुए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए bike Chor giroh के 4 सदस्यों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड दौरान आरोपियों से कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान वकील सिंह, हरनेक सिंह उर्फ रिंकू, निशान सिंह उर्फ वारिस वासी दुग्गल खुर्द जिला पटियाला व विजय कुमार वासी पटियाला के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
थाना शहर नरवाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए bike Chor giroh के 4 सदस्यों को काबू में उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थाना शहर नरवाना के प्रबंधक अफसर निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि गत 7 सितम्बर को विकास वासी नरवाना ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी हो गई है। शिकायत आधार पर थाना शहर नरवाना में के मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच दौरान सी.सी.टी.वी. फुटेज से दो व्यक्तियों के मोटरसाइकिल चोरी करने की पुष्टि हुई। 14 सितम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चमेला कॉलोनी, नरवाना के पास घेराबंदी कर bike Chor giroh के एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिट्टू वासी पटियाला के रूप में हुई है।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी का नाम भी उजागर किया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। आरोपी बिट्टू को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि bike Chor giroh के फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी के अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

