Ratiya Nagpur nakta Road accident
Ratiya Accident News : रतिया उपमंडल के गांव नागपुर के नक्टा रोड पर एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत होने का मामला प्रकाश में है। परिवार के लोग युवक की इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं, जिसके चलते पुलिस द्वारा चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। गांव खुन्नन के युवक की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम् छाया हुआ है।
Accident की सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरपाल सिंह व बीट अधिकारी सुरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काका (17) पुत्र भजन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के समक्ष बयान देते हुए मृतक गुरप्रीत उर्फ काका के दादा गुरदीप सिंह उर्फ दलीप सिंह निवासी खुन्नन ने बताया कि आज सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि उसका पोता गुरप्रीत सिंह उर्फ काका घर पर नहीं था।
उन्होंने बताया कि जब वह अपने लड़के की तलाश कर रहे थे तो इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव नागपुर से नक्टा रोड पर एक नौजवान लड़का Accident में लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वो वहां पर पहुंचे तो मृतक उसका पोता ही था, जबकि उसे मोटरसाइकिल उसके पास पड़ा था। संदेह होता है कि उसके पोते ने रात्रि के समय ही बिना बताए अपना बाइक निकाल लिया और बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण सड़क के मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाया, जिसके चलते वह सीधा ही पेड़ से टकरा गया और गंभीर चोटें होने के कारण उसकी मौत हो गई है।
इस दौरान परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस के समक्ष युवक की मौत को लेकर संदेह भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया और आश्वासन दिया कि बोर्ड की जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देर रात गांधी कैंप में तोड़फोड़, आगजनी की सूचना मिलते ही पहुंचे कांग्रेस नेता ने साधा निशाना,