Rewari ke Taaja Samachar Latest News Haryana
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह आज रेवाड़ी में
Rewari ke Taaja Samachar: हरियाणा सरकार में उद्योग, वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार, 16 जनवरी को जिला रेवाड़ी के गांव पाल्हावास, खेड़ा आलमपुर और सीहा में विभिन्न कार्यक्रमों बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
गांव सीहा में खेजड़ी एवं अन्य स्वदेशी वृक्ष बचाओ जन चेतना अभियान में ग्रामीणों को करेंगे जागरूक
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार, 16 जनवरी सुबह 11 बजे गांव पाल्हावास में हनुमान मंदिर में जागरण और भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। इसके उपरांत सुबह 11:30 बजे गांव खेड़ा आलमपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्व.लालचंद यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ जनसुनवाई भी करेंगे। इसके बाद वन मंत्री दोपहर एक बजे गांव सीहा के बाबा राम स्वरूप दास आश्रम में वन विभाग द्वारा आयोजित खेजड़ी एवं अन्य स्वदेशी वृक्ष बचाओ जन चेतना अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। जन चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक विनीत गर्ग की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री राव नरबीर सिंह जनसमस्याएं भी सुनेंगे।
एसडीएम बावल ने रा.क. महाविद्यालय तिहाडा के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण
Rewari Bawal News: एसडीएम बावल मनोज कुमार ने राजकीय कन्या महाविद्यालय तिहाडा के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया तथा वहां चल रहे निर्माण कार्य बारे जानकारी ली। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि नवनिर्मित भवन में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 फरवरी से पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय तिहाडा के भवन को दुरूस्त किया जाए, ताकि आगामी सत्र में महाविद्यालय को नई इमारत में शिफ्ट किया जा सके।
आगामी सत्र में महाविद्यालय को नई इमारत में किया जाएगा शिफ्ट
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग बावल के उपमंडल अभियंता, हॉर्टिकल्चर बावल के उपमंडल अभियंता, लोक निर्माण विभाग बावल के इलैक्टीकल डिवीजन के उपमंडल अभियंता, उपमंडल अभियंता डीएचबीवीएन, उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग सहित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बावल मौजूद रहे।
मेडिकल स्टोर का किया औचक निरीक्षण
एसडीएम बावल मनोज कुमार ने उपमंडल बावल में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किए। औचक निरीक्षण के दौरान औषधि नियंत्रण अधिकारी रेवाड़ी रजनीश धानीवाल भी मौजूद रहे। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने निरीक्षण के दौरान जिन मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स एक्ट की अनियमितता पाई गई उनके संचालकों को खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की तरफ से नोटिस जारी करने के साथ इन मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस अथॉरिटी के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम मनोज कुमार ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनाधिकृत ग्रामीण निर्माणों को नियमित कराने की अंतिम तिथि आज
-हरियाणा सरकार की गांवों में अनाधिकृत निर्माणों के नियमितीकरण योजना का उठाएं लाभ : डीसी
Latest Rewari News in Hindi: ग्रामीण निवासियों को राहत प्रदान करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हरियाणा सरकार ने गांवों में अनाधिकृत निर्माणों के नियमितीकरण हेतु एक नीति शुरू की हुई है। यह नीति हरियाणा ग्राम साझा भूमि (विनियमन) अधिनियम, 1961 की धारा 5ए में संशोधन के बाद लागू की गई है। जिसके लिए नियमितीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 है।

डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने धारा 5ए में संशोधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार की पूर्व स्वीकृति से गैर-कृषि योग्य शामलात देह भूमि को उन ग्रामीणों को बिक्री के माध्यम से हस्तांतरित करने का अधिकार देता है, जिन्होंने 31 मार्च, 2004 को या उससे पहले मकान बनाए हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसा नियमितीकरण निर्मित क्षेत्रफल के 25 प्रतिशत तक के मकानों और संबंधित खुले स्थानों पर लागू होगा, जो कुल मिलाकर 500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए। भूमि यातायात या सार्वजनिक उपयोगिताओं में बाधा नहीं डालनी चाहिए, या तालाबों, जल निकायों या रास्तों व फिरनी के लिए आरक्षित नहीं होनी चाहिए। बिक्री बाजार दर से कम दर पर नहीं की जाएगी, जिसका निर्धारण एक निर्धारित तरीके से किया जाएगा और इस निर्धारण के नियमों को जल्द से जल्द अधिसूचित किया जाएगा।
डीसी ने उन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की जहां नए प्रावधानों के तहत भूमि खरीदने की निवासियों की इच्छा के बावजूद, बेदखली याचिकाओं का कड़ा विरोध किया जाता है या इन अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बलपूर्वक कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई एक कल्याणकारी राज्य के व्यापक जनहित में नहीं है और सभी संबंधित अधिकारियों से इस प्रावधान का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।
इसके अलावा, जब तक बाजार मूल्य निर्धारित करने के नियमों को आधिकारिक रूप से अधिसूचित नहीं किया जाता, तब तक संबंधित अधिकारियों को हरियाणा ग्राम साझा भूमि (विनियमन) अधिनियम, 1961 की धारा 5ए(1ए) के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत आने वाले मकानों को ध्वस्त करने से बचने की सलाह दी गई है। इस उपाय का उद्देश्य संबंधित व्यक्तियों को नियमितीकरण प्रक्रिया से लाभान्वित होने का अवसर प्रदान करना है। हरियाणा सरकार एक अधिक संगठित और सुनियोजित शहरी परिदृश्य बनाने और राज्य भर में अनधिकृत निर्माणों में रहने वाले असंख्य परिवारों के स्वामित्व के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
समाधान शिविर में हो रहा है जन समस्याओं का निदान : एसडीएम
-गुरुवार को समाधान शिविर में एसडीएम सुरेश कुमार ने सुनी जन समस्याएं
Rewari News in Hindi : हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो। इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है।
डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। जिनका एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर ही निवारण करवाया। वहीं लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके।
गौवंश की बेहतर व्यवस्था के लिए बनाया जाएगा गौ-अभ्यारण : श्रवण कुमार गर्ग
-हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक
– दूसरे राज्य से आने वाले गौवंश को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए प्रशासन
-चेयरमैन का आह्वïान- सबका हो प्रयास, सडक़ों पर न दिखे गौवंश
Haryana Rewari News Today: हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार और हरियाणा गौ सेवा आयोग गौवंश के सरंक्षण एवं सवंर्धन के लिए कृतसंकल्प है। कोई भी गौवंश सडक़ पर न घूमे इसके लिए सरकार व आयोग की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए कि सडक़ों पर गौवंश न दिखाई दें।
गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेवाड़ी जिला में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने चेयरमैन का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि जिला की सडक़ों पर कोई गौवंश नहीं दिखना चाहिए। सडक़ पर घूम रहे गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाएं। अगर कोई पशु घायल है या उसके पुनर्वास की जरूरत है तो इसके लिए 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, ताकि गौवंश को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बेसहारा गौवंश की टैगिंग, टीकाकरण, अनुदान प्राप्ति, दो रुपए प्रति यूनिट की रियायती बिजली सुविधा तथा विभिन्न पोर्टल योजनाओं में समय पर आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गौवंश से प्राप्त उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को ई-रिक्शा प्रदान करने की सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही जरूरत के अनुसार सभी गौशालाओं में ई-रिक्शा उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। गौशालाओं के लिए रजिस्ट्री खर्चा जीरो कर दिया गया है और प्रॉपर्टी टैक्स से गौशालाओं को मुक्त किया गया है।
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले गौवंशों को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाए। पुलिस विभाग पूरी सख्ती के साथ बाहर से आने वाले गौवंशों को रोकने की दिशा में कार्य करें। दूसरे राज्यों से आने वाले गौवंशों के वाहन की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही जिला की सीमा में प्रवेश दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि काउ टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित की जाए और उसकी कार्यवाही गौ सेवा आयोग को भिजवाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से गौशालाओं की व्यवस्थाओं और उनमें बेसहारा गौवंश पुनर्वास अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गौ सेवा आयोग की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाते हुए उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जिला के गांव कारौली में प्रस्तावित है गौ-अभ्यारण केंद्र
आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों में गौ-अभ्यारण केंद्र बनाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं, जहां गौवंश के रहने के लिए पर्याप्त जगह हो। इसी के तहत रेवाड़ी जिला के गांव कारौली की पंचायत की जमीन पर करीब 62 एकड़ में गौ-अभ्यारण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। इसके बनने से रेवाड़ी जिला के काफी संख्या में खुले में घूम रहे गौवंश को इनमें रखा जा सकेगा।