Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव कंवाली में रेवाड़ी प्रशासन ने किया ग्रामीणों से संवाद
– डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने की ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों की सुनवाई
– गांव में पहुंच डीसी व एसपी ने युवाओं को किया सकारात्मक संदेश के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित
– बीडीपीओ कार्यालय डहीना व निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण
Rewari News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रेवाड़ी ने बुधवार की सायं से जिला के गांव कंवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इससे पहले गांव में पहुंच डीसी व एसपी ने खेल मैदान में खेल गतिविधियों में भागीदार युवाओं व विद्यालय के विद्यार्थियों से परिचय लेते हुए उन्हें सकारात्मक संदेश के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल गतिविधियां भी कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई। खेल मैदान में पौधरोपण भी किया गया। साथ ही डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन पहुंच रहा आपके समक्ष- डीसी
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से रूबरू होते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जनसुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्राप्त शिकायतों के निवारण की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी देरी के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी मीणा ने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए।
जरूरतमंद लोगों को प्रदत्त हो रही हैं सरकारी सेवाएं: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन आमजन तक सीधा संवाद करते हुए लोगों की शिकायतों का निदान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ प्रदत्त किया जा रहा है और लाभान्वित किया जा रहा है। शासन-प्रशासन की पहुंच आमजन तक सीधे हो इसी सोच के साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि ठहराव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशन में आयोजित किए जा रहे यह रात्रि ठहराव कार्यक्रम आम जनमानस के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम में बताया कि ग्रामीणों द्वारा पीपीपी से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में परिवार पहचान पत्र को लेकर जो भी समस्याएं हैं उनका निर्धारित समय अवधि में निवारण किया जा रहा है।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एसपी हेमेन्द्र मीणा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हर हाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने हेल्प डेस्क हैप्पी कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर हर ग्रहणी योजना, निरोगी हरियाणा, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जल संरक्षण अभियान, जिला सैनिक बोर्ड द्वारा लगाए गए स्टॉल का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
बीडीपीओ कार्यालय डहीना व निर्माणाधीन तहसील भवन का किया निरीक्षण :

डीसी अभिषेक मीणा ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव डहीना में स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का दौरा क़िया। उन्होंने बीडीपीओ परिसर में सम्बंधित कर्मचारियों से बातचीत भी की और बीडीपीओ को सप्ताह में दो दिन सभी ग्राम सचिव को कार्यालय में जनसुनवाई के लिए मौजूद रहने के आदेश दिये। वहीं डहीना में ही निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण करते हुए चल रहे विकास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री में किसी भी प्रकार की शिकायत न आये इसके लिए नियमित मोनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए।
राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त छाजू राम शर्मा से मिला प्रशासन :
गांव कंवाली में राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त वयोवृद्ध 93 वर्षीय छाजू राम शर्मा के घर पहुंचकर कोसली से विधायक अनिल यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा ने उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने उनकी समाज हित में दिए गए योगदान की सराहना की। ग्राम पंचायत ने आलाधिकारियों को गांव की मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीईओ प्रदीप कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान , डीएसपी डॉ रविंद्र, सरपंच शीलवती, कर्णपाल चेयरमैन सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।