Rewari News Today : Govt Model Sanskriti School Jaliawas
Rewari News Today : DC अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने में शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। शिक्षकों द्वारा निपुण बनाए गए विद्यार्थी विकसित भारत में मुख्य कड़ी का कार्य करेंगे। डीसी ने शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जलियावास में विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डीसी ने मृदुल आश्रय सामाजिक संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए ट्रेकसूट और किताबों का वितरण करने के साथ शिक्षा विभाग द्वारा निपुण हरियाणा के तहत शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से निपुण हरियाणा के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे और बेहतर ढंग से बच्चों शिक्षा देते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़े। निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान करने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत शिक्षकों को एफएनएल ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से आह्वान किया वे अच्छे से प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थियों को सहजता के साथ ज्ञान अर्जित करें।
डीसी ने मृदुल आश्रय सामाजिक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है। विद्यार्थियों का किसी न किसी रूप में सहयोग करती रहती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मलखंभ सहित की गई अन्य गतिविधियों की भी सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मृदुल आश्रय संस्था से देवेंद्र रुस्तोगी, जिला कोऑर्डिनेटर चरण सिंह, विद्यालय इंचार्ज राजेश भारद्वाज, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजीव रुस्तोगी, सेवानिवृत्त हेडमास्टर जयसिंह आदि मौजूद रहे।
