रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

Rewari News Today : Govt Model Sanskriti School Jaliawas

Rewari News Today : DC अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने में शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। शिक्षकों द्वारा निपुण बनाए गए विद्यार्थी विकसित भारत में मुख्य कड़ी का कार्य करेंगे। डीसी ने शुक्रवार को राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जलियावास में विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डीसी ने मृदुल आश्रय सामाजिक संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए ट्रेकसूट और किताबों का वितरण करने के साथ शिक्षा विभाग द्वारा निपुण हरियाणा के तहत शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया।

 

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से निपुण हरियाणा के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे और बेहतर ढंग से बच्चों शिक्षा देते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़े। निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान करने के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत शिक्षकों को एफएनएल ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से आह्वान किया वे अच्छे से प्रशिक्षण लेकर विद्यार्थियों को सहजता के साथ ज्ञान अर्जित करें।

 

डीसी ने मृदुल आश्रय सामाजिक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है। विद्यार्थियों का किसी न किसी रूप में सहयोग करती रहती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मलखंभ सहित की गई अन्य गतिविधियों की भी सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मृदुल आश्रय संस्था से देवेंद्र रुस्तोगी, जिला कोऑर्डिनेटर चरण सिंह, विद्यालय इंचार्ज राजेश भारद्वाज, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजीव रुस्तोगी, सेवानिवृत्त हेडमास्टर जयसिंह आदि मौजूद रहे।

Latest News Rewari Republic Day 2026 celebrations


Latest News : रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन प्रांगण में देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वज फहराया जाएगा व मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी ली जाएगी जिसके लिए सभी संबंधित विभाग तैयारियों में जुट जाएं। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे।

 

डीसी अभिषेक मीणा ने Rewari republic Day 2026 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परेड, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि मनोहारी व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रभावी रूप से दी जा सके।

 

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारियां भी समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि Rewari republic Day celebration की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस लाइन रेवाड़ी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समारोह स्थल की स्वच्छता, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

 

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत पुलिस लाइन मैदान में समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए शुभ संदेश पढ़ा जाएगा।


  बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Rewari Aaj ki Taaja News: district council elections have been disqualified


Taaja Newsरेवाड़ी जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अभिषेक मीणा ने हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग पंचकूला की हिदायत अनुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के 29 जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च रजिस्टर जमा न करवाने के कारण आगामी 5 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया है।

 


जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अभिषेक मीणा ने जारी आदेश में बताया कि हिदायत अनुसार चुनाव खर्च लेखा रजिस्टर चुनाव परिणाम जारी होने के एक माह के अन्दर अन्दर जमा करवाना था। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चुनाव लड़ने वाले कुल 133 उम्मीदवारों में से 48 उम्मीदवारों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के दौरान जिला परिषद का चुनाव लड़ा था लेकिन उनके द्वारा चुनाव खर्च लेखा रजिस्टर अभी तक जमा नहीं करवाया है। जिन 48 उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च लेखा जमा नहीं करवाया उनको 06 अक्टूबर 2025 को निजी सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया था।

 

 

निजी सुनवाई के दौरान 10 जिला परिषद उम्मीदवार उपस्थित हुए। निजी सुनवाई के दौरान उम्मीदवारों को 15 दिन के अन्दर-अन्दर चुनाव खर्च लेखा जमा करवाने के निर्देश दिये गए थे तथा दूरभाष पर भी 48 जिला परिषद उम्मीदवारों को चुनाव खर्च लेखा जमा करवाने बारे भी सूचना दी गई। इसके उपरांत 28 नवंबर 2025 को पुन: निजी सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए पुन: 15 दिन के अन्दर अन्दर चुनाव खर्च लेखा जमा करवाने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था।

 

उन्होंने बताया कि 29 जिला परिषद उम्मीदवारों द्वारा अपना चुनाव खर्च रजिस्टर अभी तक जमा नहीं करवाया, न ही निजी सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए तथा न ही इस सम्बन्ध में कोई दस्तावेज इस कार्यालय में जमा करवाएं।

 


डीसी ने जारी आदेश में वार्ड नं0-1 के सुरेन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी बव्वा, वार्ड नंबर-1 के चन्द्रदीप पुत्र सत्यपाल निवासी खुर्शीदनगर, वार्ड नंबर-1 के अजीत पुत्र सत्यपाल निवासी झौलरी, वार्ड नंबर-3 के प्रेम कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी कोसली, वार्ड नंबर-4 सुनील कुमार पुत्र हरिराम निवासी गुरावडा, वार्ड नंबर-5 मन्जुबाला पत्नी कपिल मुनी निवासी बाबडोली, वार्ड नंबर-5 उर्मिला पुत्र कुलजीत सिंह निवासी चौकी नं0 2, वार्ड नंबर-5 मीना पत्नी तपेश्वर निवासी बेरली कला, वार्ड नंबर-5 जया यादव पत्नी देवेन्द्र निवासी बिहारीपुर, वार्ड नंबर-6 अनिल कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी डहीना, वार्ड नंबर-6 सुरेश पुत्र रामनिवास निवासी गोठडा टप्पा डहीना, वार्ड नंबर-8 संदीप कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ढाणी कोलाना, वार्ड नंबर-8 राजबीर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अहरोध, वार्ड नंबर-8 गोपीराम पुत्र रामपत निवासी खोल, वार्ड नंबर-8 विराट पुत्र छोटेलाल निवासी ढाणी शोभा, वार्ड नंबर-10 लक्ष्मीबाई पत्नी रणधीर सिंह निवासी लिसाना, वार्ड नंबर-13 अनिरुध मातादीन निवासी नन्दरामपुर बांस, वार्ड नंबर-13 राजेश कुमार पुत्र शादीराम निवासी रसगण, वार्ड नंबर-14 राजेन्द्र प्रसाद पुत्र हरनारायण सिंह निवासी राजपुरा इस्तमुरार, वार्ड नंबर-14 कृष्ण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी खोरी, वार्ड नंबर-14 दयानन्द  पुत्र सुमेर सिंह निवासी धामलावास, वार्ड नंबर-14 देवेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बधराना, वार्ड नंबर-15 मन्जुबाला पत्नी नरेश कुमार निवासी मसानी, वार्ड नंबर-15 रेणू पत्नी राजकुमार निवासी गोलियाकी, वार्ड नंबर-15 कोमल पत्नी रोहताश निवासी नंगली गोधा, वार्ड नंबर-16 मन्जु पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी मुकन्दपुर बंसई, वार्ड नंबर-17 अजय कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी रामसिहपुरा, वार्ड नंबर-17 विरेन्द्र सिंह, फूल सिंह निवासी शाहपुर, वार्ड नंबर-18 की सुदेश देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी झाबुआ को चुनाव खर्च रजिस्टर जमा न करवाने के कारण आगामी 5 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है।

Vishv Hindi Divas Vishesh 2026: growing dominance of Hindi on global horizon

प्रस्तावना: आत्मा की अभिव्यक्ति

Hindi Divas : सम्माननीय हिंदी प्रेमियों, जैसाकि कहा गया है: “भाषा राष्ट्रीय शरीर की आत्मा है।” अतः हिंदी हमारे भारत की राष्ट्रीय संस्कृति की आत्मा है। हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं और हमें गर्व है अपनी मातृभाषा हिंदी पर। हिंदी के उन्नयन की दिशा में कार्य करने के लिए हम सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। “हिंदी एक प्राचीन भाषा है और संस्कृत की उन धाराओं में से एक है जो आज भी जीवित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, कि हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिंदी हृदय की भाषा है, हिंदी दिवस के उपलक्ष में बहुत प्रासंगिक हैं क्योंकि हिंदी भाषा हमारे सम्मान, स्वाभिमान, शान और गर्व की भाषा है। ( World Hindi Day Special )

हिंदी का भविष्य और सांस्कृतिक पहचान

​”हिंदी दिवस हमें हिंदी भाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित करता है।” “हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है, और हमें इसे बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए।” इस बात से यह स्पष्ट होता है कि हिंदी भाषा न केवल हमारी मातृभाषा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, समाज और देश की पहचान भी है। हिंदी दिवस हमें इसकी महत्ता को समझने और इसके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। आज भारत में हिंदी साहित्य की भाषा है, सिनेमा की भाषा है, मनोरंजन की भाषा है। ये हम सभी जानते है, लेकिन इसके पीछे का कारण ये है कि हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं, हमारी भावना भी है। ये हमारी आत्मा का हिस्सा है, और हमारी पहचान है।

भारत, विविधताओ का देश है, जहां जितनी संस्कृतियां है, उतनी भाषाएं हैं और उतनी ही बोलिया बोली जाती हैं। इसलिए, हमारा देश भाषाओं का गढ़ है। भारत में लगभग 20,000 भाषाएं बोली जाती हैं। प्रत्येक भाषा की अपनी खासियत और खूबसूरती है, अपनी मधुरता है। भारत देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली हिंदी को राजभाषा का गौरव प्राप्त है। हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसके महत्व से भारतीयों को अवगत कराने के लिए हर वर्ष 1 से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन भी किया जाता है। हम सब जानते हैं कि हिंदी भाषा विश्व में तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है।

 

भावनात्मक एकता का सूत्र

“हिंदी महज भाषा नहीं बल्कि यह हमको रचती है”….. आशुतोष की यह पंक्ति हिंदी भाषा पर सटीक बैठती है। हिंदी को मन की भाषा कहा जाता है, यह मन के बंद ताले को खोल सकती है। हमारी आत्मा और ज्ञान का पथ खोल सकती है। यह महज भाषा नहीं बल्कि भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है। यह विश्वभर में बसे भारतीयों को भावनात्मक रूप से एक साथ जोड़ने का काम करती है।

संवैधानिक यात्रा और ऐतिहासिक संघर्ष

​भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के अंतर्गत 14 सितम्बर, 1949 को हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा घोषित किया गया है। तदोपरांत 14 सितंबर 1953 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश पर प्रत्येक वर्ष “14 सितंबर” को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। हिंदी और भारतीय संविधान के परिपेक्ष्य में बी.एन. राव ने कहा कि “भारत के नए संविधान के निर्माण में सबसे कठिन समस्याओं में से एक, भाषाई प्रांतों की मांग और समान प्रकृति की अन्य मांगों को पूरा करना होगा”। इस मुद्दे ने संविधान सभा को उसके तीन साल के जीवनकाल तक परेशान किया। भारत का संविधान राष्ट्रभाषा के मुद्दे पर मौन है। इस प्रकार, हिंदी भारत की क्षेत्रीय भाषाओं में से एक है, न कि हमारी राष्ट्रीय भाषा।

 

महापुरुषों की दृष्टि में हिंदी

सुमित्रानंदन पंत ने मातृभाषा हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि “हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है” और “हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है”। उन्होंने कहा:

​“मैं कुंजी कहता हिंदी को खुलता जिससे सामूहिक मन,

क्षेत्रवृति से उठकर ही हम कर सकते जन राष्ट्र संगठन।”

​मैथिलीशरण गुप्त जी ने भी मातृभाषा हिंदी के महत्व के बारे में कुछ यूं बयां किया:

​”है भव्य भारत ही हमारी मातृभूमि हरी भरी।

हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा और लिपि है नागरी”

“मानस भवन में आर्यजन जिसकी उतारें आरती।

भगवान भारतवर्ष में गूंजे हमारी भारती”

​रामधारी सिंह दिनकर जी की हिंदी भाषा के महत्व के बारे में कुछ यादगार पंक्तियाँ इस प्रकार हैं:

​”हिंदी हमारी मातृभाषा, हिंदी भारत की अभिलाषा”

​नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने हिंदी को राष्ट्रीय एकता की आवश्यक शर्त बताते हुए हुंकार भरी:

​“यदि हम लोगों ने तन मन धन से प्रयत्न किया तो वह दिन दूर नहीं है जब भारत स्वाधीन होगा और उसकी राष्ट्रभाषा होगी -हिंदी।”

​डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुसार:

​“हिंदी को ऊंची से ऊंची शिक्षा का माध्यम होना चाहिए”

तकनीक और डिजिटल माध्यमों में हिंदी का उदय

जैसा कि सर्वविदित है कि भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकृति दी थी। 21वीं सदी के पहले दशक में ही गूगल न्यूज़, गूगल ट्रांसलेट तथा ऑनलाइन फोनेटिक टाइपिंग जैसे साधनों ने वेब की दुनिया में हिंदी के विकास में महत्त्वपूर्ण सहायता की। हिंदी की पकड़ इंटरनेट पर दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है जिससे निश्चय ही हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है…!

सामाजिक संचार माध्यम अर्थात सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया और तकनीकी विकास, इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफार्मों पर हिंदी सामग्री का बढ़ता प्रचार-प्रसार इसे एक महत्वपूर्ण भाषा बनाता है। सोशल मीडिया, ब्लॉग, और ऑनलाइन समाचारों में हिंदी की उपस्थिति में लगातार वृद्धि हो रही है। हिंदी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व न केवल इसकी व्यापकता में है, बल्कि इसके माध्यम से सांस्कृतिक, आर्थिक, और सामाजिक संवाद को बढ़ावा देने में भी है। यह भारतीय पहचान और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर फैलाने का एक महत्वपूर्ण साधन है, जिससे हिंदी एक प्रभावी और जीवंत भाषा बनती जा रही है।

सोशल मीडिया: एक लोकतांत्रिक मंच

​इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सोशल मीडिया ने हिंदी भाषा व साहित्य के विकास में जिस क्रांतिकारी भूमिका का निर्वहन पिछले लगभग एक दशक में किया है उसने सबको विशेषतः परंपरागत प्रिंट मीडिया के पक्षधरों को अचंभित कर दिया है। जहां आज सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके नवोदित लेखक हिंदी साहित्य की मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं वहीं स्थापित हिंदी साहित्यकार भी सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर अधिक से अधिक पाठकों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।

​सोशल मीडिया के आगमन का सबसे सकारात्मक प्रभाव यह रहा है कि अब समाचार पत्र व पत्र पत्रिकाओं के संपादकों की कृपा दृष्टि की आवश्यकता नहीं और न ही उनकी लेखन दृष्टि का अनुसरण कर लिखने की | पारंपरिक मीडिया में अक्सर ऐसा होता था कि अगर किसी पत्रिका का संपादक एक विशेष धर्म-जाति, राजनीतिक दल, विचारधारा, लेखन-शैली या साहित्य-विधा के प्रति अधिक मोह रखता था तो वह पत्रिका में उन्हीं लेखकों की रचनाओं को शामिल करता था जो उसकी विचारधारा के अनुकूल होते थे परंतु सोशल मीडिया ने संपादकों की इस तानाशाही प्रवृत्ति को नकारा है।

 

तकनीकी समाधान और हिंदी की चमक

​फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफार्म हों या फिर ब्लाग, वेबसाइट अथवा वेब पोर्टल, इंटरनेट के हर कोने में हिंदी चमक रही है। स्मार्टफोन के आने से लोगों की जीवन शैली में बहुत बदलाव आया, ढेरों ऐसे कीबोर्ड ऐप आ चुके हैं जो देवनागरी हिंदी लेखन को बढ़ावा देने में सहायक हैं। हिंदी लंबे समय तक फॉंट की समस्या से जूझती रही, लेकिन बढ़ती ज़रूरत के बीच हिंदी गूगल इनपुट, यूनीकोड और मंगल जैसे फॉंट के विकास ने हिंदी को नया जीवन प्रदान किया। आज के समय में इंटरनेट पर हिंदी साहित्य प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

आरंभिक दौर में प्रिंट मीडिया ने इस भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। आज भी किसी भाषा को समुन्नत करने में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि है परंतु आज प्रिंट मीडिया को कहीं पीछे छोड़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुका है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अन्य भाषाओं की भांति हिंदी के प्रचार-प्रसार व समुन्नयन में महती भूमिका निभाई है। यह ऐतिहासिक सत्य है कि जब भी कोई भाषा पुराने तटबंधो को तोड़कर नये क्षेत्र में प्रवेश करती है तो शुद्धतावादी तत्व उससे चिंतित हो जाते हैं।

 

 

हिंदी: स्वीकार्यता का राजमार्ग

​सच तो यह है कि हिंदी इस समय स्वीकार्यता के राजमार्ग पर सरपट दौड़ रही है और हिंदी अश्वमेध के घोड़ों को रोक पाना किसी के बस में नहीं है। सोशल मीडिया इस दौड़ को और गतिशील बना रहा है। आज का सच यह है कि जिस तरह हिंदी को अपने प्रसार के लिए मीडिया की ज़रूरत है उसी तरह मीडिया को अपने विस्तार के लिए हिंदी की आवश्यकता हैं।

एक कटु सत्य और चिंतन की आवश्यकता

​लेकिन क्षुब्द मन से कहना पड़ रहा है कि हम हिंदी दिवस तो हर वर्ष मना रहे हैं लेकिन हमारे सभी प्रशासनिक, सरकारी कार्यालयों, न्यायालयों में लगभग सभी कार्य अंग्रेजी भाषा में किये जा रहे हैं जो कि भारतीय संस्कृति की आत्मा पर कुठाराघात है। अतः राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन का विषय है।

हिंदी दिवस की पुनीत बेला पर मैं भारतेंदु हरिश्चंद्र की शाश्वत पंक्तियां उद्धृत करना चाहूंगा :-

​निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।

उपसंहार: वैश्विक क्षितिज पर हिंदी

​हिंदी की संवैधानिक स्थिति भारतीय संघ की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संविधान में हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में मान्यता दी गई है, और इसके विकास और प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। हालांकि, भाषायी विविधता के कारण कुछ चुनौतियाँ भी हैं, जिन्हें संतुलित नीति और जनजागरूकता के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।

​आज वैश्वीकरण के दौर में हिंदी का महत्व और भी बढ़ गया है। हिंदी विश्व स्तर पर एक प्रभावशाली भाषा बनकर उभरी है। आज विदेशों में अनेक विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जा रही है। ज्ञान-विज्ञान की पुस्तकें बड़े पैमाने पर हिंदी में लिखी जा रही हैं। सोशल मीडिया और संचार माध्यमों में हिंदी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। निश्चय ही हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि हम हिंदी को केवल दिवसों तक सीमित न रखकर अपने दैनिक जीवन, तकनीक और कार्यक्षेत्र की मुख्य भाषा बनाएंगे।

 

 

लेखक :-

​मनोज वशिष्ठ
शिक्षाविद
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी

Rewari Aaj ki Taaja News 9 January 2026

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ उठाएं कर्मचारी और नियोक्ता : डीसी
-योजना से विभिन्न क्षेत्रों में नए रोजगार के बढ़ेंगे अवसर  

Rewari Aaj ki Taaja News: केंद्र सरकार द्वारा रोजगार सृजन को बढ़ावा देने तथा उद्योगों को नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत युवाओं को अधिक अवसर उपलब्ध होंगे और उद्योगों को कार्यबल सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।


  डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लागू किया गया है। विकसित भारत पहल के अनुरूप तैयार की गई यह योजना समावेशी एवं स्थायी रोजगार अवसरों के सृजन में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना विभिन्न क्षेत्रों में नए रोजगारों को प्रोत्साहित करेगी तथा विनिर्माण सेक्टर पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी। योजना के दो प्रमुख भाग निर्धारित किए गए हैं।


प्रथम भाग- पहली बार रोजगार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
  डीसी ने बताया कि ईपीएफओ में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को लक्षित करते हुए, इस भाग में एक महीने का ईपीएफ वेतन, अधिकतम 15,000 रुपए दो किस्तों में दिया जाएगा। 1 लाख रुपए तक के वेतन वाले कर्मचारी इसके पात्र होंगे। पहली किस्त 6 महीने की सेवा के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा और कर्मचारी द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद देय होगी। बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रोत्साहन राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए बचत साधन या जमा खाते में रखा जाएगा और कर्मचारी बाद में इसे निकाल सकेगा।


दूसरा भाग- नियोक्ताओं को मिलेगा प्रोत्साहन
  डीसी मीणा ने बताया कि यह भाग सभी सेक्टर में अतिरिक्त रोजगार सृजन को कवर करेगा, जिसमें विनिर्माण सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नियोक्ताओं को एक लाख रुपए तक के वेतन वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सरकार कम से कम छह महीने तक निरंतर रोजगार वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो वर्षों तक नियोक्ताओं को अधिकतम 3000 रुपए प्रति माह तक का प्रोत्साहन देगी। विनिर्माण सेक्टर के लिए प्रोत्साहन राशि को तीसरे और चौथे वर्ष तक भी बढ़ाया जाएगा। ईपीएफओ के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों को कम से कम छह महीने के लिए निरंतर आधार पर कम से कम दो अतिरिक्त कर्मचारी (50 से कम कर्मचारियों वाले नियोक्ताओं के लिए) या पांच अतिरिक्त कर्मचारी (50 या अधिक कर्मचारियों वाले नियोक्ताओं के लिए) नियुक्त करने की आवश्यकता होगी।

 

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आज

हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह ( Republic Day 2026 celebrations Rewari )  जिला व उपमंडल स्तर पर धूमधाम व गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित होगी। बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। नगराधीश जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।

 

मेडिटेशन को दिनचर्या का बनाएं हिस्सा
-लघु सचिवालय में मेडिटेशन का कराया अभ्यास

Rewari ke Taaja Samachar: रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों ने ध्यान एवं योग क्रिया  का अभ्यास करवाया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राणायाम और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।


आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य सुमन यादव व कौशल ग्रेवाल सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को वार्म अप, प्राणायाम और इसके बाद मेडिटेशन की क्रियाओं का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि तन के साथ-साथ मन का भी स्थिर और एकाग्रचित्त होना बहुत आवश्यक  है। हमें दैनिक जीवन में प्राणायाम और मेडिटेशन की क्रियाओं का नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

ग्रामीणों को नालसा योजनाओं व कानूनी सहायता बारे किया जागरूक

Latest News Rewari: हालसा सदस्य सचिव जगदीप सिंह लोहान व सीजेएम अमित वर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा गुरुवार को गांव मीरपुर, तुर्कियावास, बुढ़ानी, रामगढ़ व फिदेड़ी गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अधिवक्ता पूनम और पीएलवी भगवान दास द्वारा ग्रामीणों को नालसा योजनाओं व कानूनी सहायता बारे जानकारी दी गई।

 


सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एडवोकेट पूनम व पीएलवी भगवान दास द्वारा ग्रामीणों को नालसा योजनाएं, महिला अधिकार, बाल अधिकार और वरिष्ठ नागरिक अधिकार नशीली दवाओं, बाल यौन शोषण के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा डीएलएसए से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया।

 

उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के लिए डीएलएसए द्वारा एक टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर बच्चे लाभ उठा सकते हैं और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए।


  एमडीडी ऑफ इंडिया टीम रेवाड़ी से तुषार शर्मा ने बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि 18 से कम उम्र में लड़कियों की शादी बाल अपराध हैं। इस अपराध से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी हैं ताकि हम अपने बच्चों को भविष्य बनाने में मददगार बन सकें। इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी करवाई गई।

 

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए ग्राउंड स्तर पर करें सर्वे : एडीसी
-एडीसी राहुल मोदी ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए करवाए जा रहे सर्वे को लेकर की बैठक

Rewari News Today : रेवाड़ी एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि जिला में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है ताकि इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। एडीसी राहुल मोदी ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों के करवाए जा रहे सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए ग्राउंड स्तर पर कार्य किया जाए। जिला में संचालित ईंट भट्ठे , छोटी व बड़ी औद्योगिक इकाइयों के एरिया में जा कर इन बच्चों की पहचान करें, ताकि इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारी इससे संबंधित रिपोर्ट पूरी सुनिश्चित करके भेजे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आउट ऑफ स्कूल बच्चों  के सर्वे के कार्य में संबंधित विभागों से सहयोग करने के लिए भी कहा, ताकि सर्वे में बेहतर तरीके से हो सके।  
  एडीसी ने बताया कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में विशेष ट्रेनिंग सेंटर पर शिक्षा वालंटियर द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि विद्यालय, खंड तथा जिला स्तर पर किये जाने सर्वे कार्य की गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी अपनी भूमिका को पूरी लगन से निभाए। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के एपीसी कृष्ण, उप अधीक्षक प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9416417326 तथा 8901922300 पर किसी भी आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी देने के लिए कोई भी शिक्षक या अभिभावक सम्पर्क कर सकते हैं।  

 


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा, डीएफएससी डा. अशोक रावत, श्रमिक विभाग से पवन सहित खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार : –

रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने दिए निर्देश, आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम,

हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल पहले ही दिन उतरे फिल्ड में, हांसी नारनौंद का दौरा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,

जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,

जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,

आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,

Haryana Rewari News Today : single use plastic chalan


Rewari News Today : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर परिषद की टीम ने रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक भंडारण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता की देखरेख में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने 7 दुकानदारों के 15000 रुपए के चालान किए। वहीं, उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक न बेचने की सख्त हिदायत दी। विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई


क्षेत्रीय अधिकारी निपुण गुप्ता ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी व नगर परिषद कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने रेवाड़ी शहर के मुख्य बाजार में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 7 दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक के रूप में पॉलीथिन आदि भंडारण करने पर चालान किए व प्लास्टिक सामग्री भी जब्त की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) व नगर परिषद की टीम ने वर्ष 2025 में कुल 273500 रुपए के 254 चालान किए जा चुके हैं। उनकी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 


क्षेत्रीय अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है अपितु कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। इसके चलते सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगाया है। प्लास्टिक का प्रयोग मानव व पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है इसलिए प्लास्टिक की जगह कपड़े, कागज और जुट से बने थैलों का इस्तेमाल करें। जब भी बाजार में कोई वस्तु खरीदने जाए तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं जिससे की आपको प्लास्टिक की थैलियों में सामान न लाना पड़े। दुकानदार से सामान खरीदते समय उससे कपड़े या कागज से बने थैलों में ही समान लें। खाने की वस्तुओं के लिए स्टील या फिर मिट्टी के बर्तनों को प्राथमिकता दें।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार : –

रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने दिए निर्देश, आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम,

हांसी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल पहले ही दिन उतरे फिल्ड में, हांसी नारनौंद का दौरा कर अधिकारियों को दिए निर्देश,

जुलाना अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान से लाखों रुपए चोरी, 24 घंटे से पहले पुलिस ने किया पर्दाफाश,

जींद में चरस/सुल्फा तस्करी का पर्दाफाश, मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार,

आदमपुर में हेरोइन सप्लायर काबू, बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश,

Latest News Jind: Julana anaj Mandi Chori Case

Latest News Jind : जींद जिले की जुलाना अनाज मंडी में आढती की दुकान से लाखों रुपए की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। चोर को 24 घंटे से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव भाकली निवासी संजय अपनी जीरी बचने के लिए जुलाना अनाज मंडी में आया हुआ था। 7 जनवरी को धान की फसल बेचने के बाद उसकी रकम 1 लाख 47 हजार रुपए आढ़ती से लेकर उसने दुकान में लगी गद्दी पर रख दी। लेकिन जब कुछ देर बाद उसने रुपए संभालें तो रुपए गायब थे।

 

संजय और दुकान के आढ़ती ने रूपों की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। संजय ने इसकी शिकायत तुरंत ही जुलाना अनाज मंडी चौकी पुलिस में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तुरंत ही छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य तक इसकी सहायता से चोर की पहचान की और उसे एरिया छोड़ने से पहले ही दबोच लिया।

 

 

पुलिस द्वारा आढ़ती की दुकान से किसान की लाखों रुपए की नगदी चोरी करने के मामले में बिहार के पूर्णिया जिले के नौलक्खी गांव निवासी जय कृष्ण यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी जय कृष्ण यादव ने दुकान से एक लाख 47 हजार रुपए की चोरी की वारदात कबूल कर ली पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई नगदी बरामद कर ली है।

Latest News Rewari Revenue Department Review Meeting

राजस्व विभाग के लंबित कार्यो का शीघ्र करें निपटान

 

Latest News Rewari : डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित इंतकाल, ततीमा, पार्टिशन केस से संबंधित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करे तथा नागरिकों को पारदर्शी व सुगम राजस्व सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। डीसी अभिषेक मीणा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ततीमा अपडेटेशन, मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, इंतकाल, पेपरलैस रजिस्ट्री, व एग्री स्टैक सहित अन्य कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक से पहले वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने प्रदेशभर के जिला उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

  डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से संबंधित जो भी केस लम्बित है उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि ततीमा को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ततीमा अपडेशन बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित पार्टिशन व इंतकालों को भी जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। 

   डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से पेपरलेस सिस्टम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पारदर्शी व सुगम राजस्व सेवाएं दी जाएं।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयबद्ध निपटान करते हुए पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाएं। यदि किसी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होती है तो उसके तुरंत बाद ऑनलाइन इंतकाल करना सुनिश्चित करें ताकि भूमि रिकॉर्ड निर्धारित समय में अपडेट हो सके। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी तहसीलों में हो रही पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में सरल, निश्चित और प्रभावी प्रक्रियाएं की जाए, ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। 

 डीसी ने कहा कि किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को एग्रीस्टैक योजना के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को एग्रीस्टैक से जोड़ें। इससे किसानों को जोडऩे का उद्देश्य एक डेटाबेस तैयार करना जिसमें किसानों की पहचान, भूमि रिकॉर्ड और फसल संबंधी जानकारी एक क्लिक करने पर मिल सकेगी।

   इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार और डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari Latest News in Hindi : Haryana Aaj ke Taaja Samachar

 

Rewari Latest News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सोमवार को चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षा, सामाजिक मूल्यों और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

विद्यालयों में विद्यार्थियों को पार्षद और पंच-सरपंच करें जागरूक : रेणु भाटिया

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि पार्षद, पंच और सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें गलत संगत, नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के लिए समय रहते सही मार्गदर्शन देना जरूरी है।
चेयरपर्सन ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसका उद्देश्य बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी होना चाहिए। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और समाज में सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों में राष्ट्र के विकास और सामाजिक सेवा की भावना भी विकसित करें।

 

चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा, विद्यार्थियों को साइबर अपराध और अन्य कुरीतियों से बचने के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यालयों में जाएं पार्षद और पंच सरपंच

Rewari Latest News in Hindi : Haryana Aaj ke Taaja Samachar
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि समय समय पर विद्यालयों में जाकर संवाद  करें तो विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सजग और सशक्त बन बनेंगे। उन्होंने अपने साथ सब इंस्पेक्टर और एडवोकेट को ले जाने का भी आह्वान किया, ताकि विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारी भी दी जा सके। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिला सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में पार्षद, पंच सरपंच भी आगे आकर अपना सहयोग दें। चेयरपर्सन ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की भी शपथ दिलवाई।

जिम का किया औचक निरीक्षण
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेवाड़ी शहर में संचालित की जा रही जिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए जिम में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिम में महिला प्रशिक्षक होना अनिवार्य हो। ऐसा ने होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

चेयरपर्सन आज वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल व महिला थाना का करेंगी निरीक्षण
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को 06 जनवरी को प्रात: 11 बजे वन स्टॉप सेंटर कर दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। वहीं इसी दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला जेल तथा दोपहर 3 बजे महिला थाना रेवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, महिला थाना प्रभारी एएसआई सरिता और अन्य अधिकारी सहित जिला पार्षद उपस्थित रहे

Rewari News in Hindi Haryana Breaking Women Aayog

Rewari News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रेवाड़ी जिला सहित प्रदेश भर के सभी जिलों में जल्द ही युवा पीढ़ी में वैवाहिक रिश्तों की समझ स्थापित करने के लिए प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल को स्थापित किया जाएगा। जिसमें शादी के बंधन में बंधने से पहले नौजवान युवक-युवतियों व उनके परिजनों को बुलाकर विवाह की पारंपरिक गरिमा, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, पवित्र रिश्ते को निभाने के विषय में विस्तार से समझाया जाएगा।

 

 

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने 14 मामलों की सुनवाई की

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया सोमवार को लघु सचिवालय परिसर के सभागार में आयोग को रेवाड़ी जिला से मिली शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के बाद स्थानीय मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा से विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया है कि देश के हर एक जिला में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सैल की स्थापना की जाए। इसका कारण विवाह के बाद युवाओं में बढ़ते हुए तनाव के मामले हैं। उन्होंने कहा कि शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच एक मधुर रिश्ता स्थापित होता है। पति और पत्नी मिल कर एक नई गृहस्थी की शुरुआत करते हैं और दोनों के तालमेल से एक नए जीवन एवं मजबूत बंधन का रिश्ता आगे बढ़ता है। यह हमारे भारतीय समाज की समृद्ध परंपरा है, जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल दी जाती है। वैवाहिक संस्कार युवाओं को सिखाया जाना आज के दिन एक आवश्यक पहल बन गया है।

 

 

साइबर क्राइम का सहारा लेकर सोशल मीडिया के प्रति विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक

Rewari News : हरियाणा के हर जिला में स्थापित होगी प्री-मैरिटल कम्यूनिकेशन सैल - रेणु भाटिया
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में शिकायतों की सुनवाई करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।



चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि कुछ नौजवान सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी भी लडक़ी या लडक़े की आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड कर देते हैं। ऐसे मामलों के कारण कुछ बच्चे तो सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए महिला आयोग ने पुलिस की साइबर क्राइम सैल की सहायता से कॉलेज व स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने की पहल की है। जिससे कि कोई आदमी उनको ब्लैकमेल करने का प्रयास करे तो पीड़ित छात्र या छात्रा कानूनी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को हथियार बना कर कोई व्यक्ति धमकी देता है तो उससे डरने की बजाय साइबर सैल की मदद लेनी चाहिए। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के बीच बढ़ते जा रहे परिवादों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक अपनी लालसा, अहम और दुर्व्यवहार के कारण इस सम्मानित पद की महत्ता को गिरा रहे हैं। ऐसे में वे स्वयं शिक्षामंत्री से इस संदर्भ में बातचीत करेंगी।

 

डायल 112 पर मिली त्वरित कार्रवाई, चेयरपर्सन ने किया प्रोत्साहित
लघु सचिवालय सभागार में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने एक शिकायत के मामले में मौके पर पुलिस की डायल 112 हेल्पलाइन को बुलाया, जो कि सात मिनट में पहुंच गई। इस पर चेयरपर्सन ने 112 हेल्पलाइन के दोनों पुलिस कर्मचारियों को सभागार में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आमजन डायल 112 का सदुपयोग करें और अनावश्यक डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की कार्यशैली को प्रभावित करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि डायल 112 जनसेवा के लिए है, ऐसे में जरूरी व आवश्यक परिस्थितियों में ही इसका उपयोग किया जाए। सोमवार को महिला आयोग के समक्ष रखे गए 14 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें तीन केस को उचित कार्रवाई होने पर वापिस ले लिया गया। तीन मामलों में समझौता हो गया और अन्य में आगामी तारीख दी गई।

 

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी डा. रविंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी.बंसल, महिला आयोग के अधिवक्ता भानु प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। परिवादों की सुनवाई के उपरांत शाम को शहर के रेस्ट हाउस सभागार में जिला परिषद चेयरमैन व पार्षदों के साथ भी बैठक की और महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार अथवा उनके हकों को पूरी संजीदगी के साथ सुनते हुए उनका सहयोग करने की अपील जिला परिषद सदस्यों को की गई।

 

मातृशक्ति उद्यमिता योजना से महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर : डीसी
 
Rewari News Today : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

Rewari News Today: Latest News Rewari Haryana


 Latest News Rewari Haryana : Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत डेयरी, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोडक़र अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढ़ोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिऩ सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है।


  डीसी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला की वार्षिक आय पांच लाख रुपए से कम व हरियाणा की स्थायी निवासी होनी चाहिए। ऋण के लिए आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
 योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हो तथा सभी दस्तावेजों की दो- दो कॉपी होनी चाहिए। योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी कार्यालय नाईवाली चौक, सती कॉलोनी, गली नं 3, रेवाड़ी व कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-225294 पर संपर्क कर सकते है।
————–

समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं


Rewari News in Hindi : हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो। इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है।

डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव गंगायचा अहीर में पंचायत की जमीन के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर सफाई करवाने की शिकायत पर नगर परिषद को सफाई करवाने के निर्देश दिए।

 

गांव कारौली में बिजली का मीटर खराब होने की शिकायत पर बिजली निगम को जांच कर मीटर बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित से अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

  एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नववर्ष पर आईजीएल ने दी रेवाड़ी वासियों को बड़ी राहत : घरेलू पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा


Latest News Rewari : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने नववर्ष-2026 के अवसर पर रेवाड़ी जिला के उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए घरेलू पीएनजी (डोमेस्टिक) एवं सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

 


आईजीएल के जीएम अंशुमान सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजीएल द्वारा घोषित संशोधित दरों के अनुसार घरेलू पीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है। नई दर 45.4 रुपए प्रति एससीएम होगी। वहीं सीएनजी की कीमत में 1 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। संशोधित दर 81.7 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। ये संशोधित दरें 01 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई हैं।

 


जीएम ने कहा कि आईजीएल की यह पहल स्वच्छ, हरित एवं किफायती ऊर्जा को आम जनता तक पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मूल्य कटौती से रेवाड़ी जिला के घरेलू उपभोक्ताओं एवं वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा स्वच्छ ईंधन के उपयोग को और प्रोत्साहन मिलेगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड देश में स्वच्छ ऊर्जा के प्रसार और सरकार के हरित ऊर्जा विजन को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Haryana Breaking News Today : ट्रक की टक्कर से दो श्रृद्धालुओं की दर्दनाक मौत

Breaking News : दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर रेवाड़ी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में खाटू श्याम जा रहे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Delhi Jaipur highway Rewari Accident News in Hindi

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर रेवाड़ी जिले के गांव ओढ़ी गांव के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ईको गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोगों सहित बावल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ईको गाड़ी में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और उनकी पहचान की।

 

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर रेवाड़ी में हुए हादसे में मृतक युवकों की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव कालाका निवासी 25 वर्षीय प्रवीण और 30 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रवीण और पवन अपने साथियों के साथ रविवार की रात को राजस्थान स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए घर से रवाना हुए थे।

 

जब वह खाटू श्याम जाने के लिए दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर गाड़ी में सफर कर रहे थे तो गांव ओढ़ी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर होने की वजह से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में विक्रम की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया जबकि अन्य घायलों का उपचार वहीं पर किया जा रहा है।

 

लोगों का कहना है कि हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। बावल थाना पुलिस ने ईको गाड़ी और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही ट्रक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं। दोनों मृतकों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव का समापन: खेलों का परिणाम घोषित,

चरखी दादरी के जीतपुरा धाम में विशाल रक्तदान शिविर और आंखों का फ्री चेकअप कैंप 31 को,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं,

अरावली पहाड़ बचाओ अभियान के तहत सेमिनार आयोजित,

नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवरात चोरी, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर गिरोह के मुखिया को दबोचा,

खरखौदा विकास रैली में मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा,