Rewari News Today : रेवाड़ी जिला के गांव बेरली कलां को मिली रीऑर्गेनाइजेशन की मंजूरी
-प्रशासनिक सुविधाओं और नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं :डीसी
Rewari News Today : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में रेवाड़ी सहित छह जिलों महेंद्रगढ़, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और झज्जर के 17 गांवों को एक तहसील/ सब-तहसील से दूसरी तहसील /सब-तहसील में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भौगोलिक दूरी और प्रशासनिक सुविधाओं को देखते हुए नागरिक सेवाओं में तेजी लाने और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला के बेरली कलां गांव को पाल्हावास सब-तहसील से रेवाड़ी तहसील में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में हरियाणा के छह जिलों के 17 गांवों को रीऑर्गेनाइज किया जाएगा ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। सरकार के इस बड़े कदम का उद्देश्य लोगों को न केवल बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, बल्कि प्रशासनिक क्षमता में भी सुधार लाना है। इससे सुशासन के स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ सेवाओं की डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी।
पीएम श्री राकवमा विद्यालय की छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर किए वितरित

– सीएसआर के तहत पोस्को इंडिया पीसी कंपनी बनी सहयोगी
– कार्यवाहक डीईओ राजेंद्र शर्मा ने सहयोग के लिए की सराहना
Rewari News in Hindi : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत मंगलवार को छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर वितरित किए गए। 230 छात्राओं के लिए कंपनी की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ब्लेजर स्कूल संस्थान को सौंपे।
ब्लेजर वितरण कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कंपनी प्रतिनिधिगण का इस पुनीत कार्य के लिए दिए गए सहयोग पर धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने शिरकत की। उन्होंने पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सराहना की। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्वांग हो हा ने सहयोगी पत्र कार्यवाहक प्राचार्या मोनिका यादव को सौंपा।
कार्यवाहक डीईओ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षण संस्थानों में सर्वांगीण विकास पर फोकस रख रही है, ऐसे में जिला के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में औद्योगिक इकाइयों द्वारा सामाजिक सहभागिता निभाकर विद्यार्थियों को प्रदत्त सुविधाओं में और इजाफा करते हुए सर्वांगीण विकास की दिशा में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व सहभागिता के तहत पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 230 छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर वितरित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सहयोग के लिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्वांग हो हा, एचआर हेड दीपक यादव, एचआर विभाग से संजय भारद्वाज, प्लांट हेड लविंग त्यागी, लीगल विभाग से प्रवीन चौरसिया, फाइनेंस से गिरीश और सेल्स से राजीव चौपड़ा का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय में विद्यार्थी द्वारा ईमानदारी से की गई मेहनत उसे जीवन में अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है, इसलिए विद्यार्थियों को इस समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने छात्राओं को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलकूद से जहां शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से आत्मविश्वास मजबूत होता है। इस अवसर पर बीईओ राजेश वर्मा, प्रवक्ता पूनम यादव, अनिल यादव, संयोगिता, मनोज कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य व छात्राएं मौजूद रहे।
परमानेंट लोक अदालत रेवाड़ी में 12 दिसंबर 2025 को
Rewari News Hindi Today : पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज रेवाड़ी की परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष जग भूषण गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार परमानेंट लोक अदालत रेवाड़ी में 12 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन टेलीफोन, बिजली, इंश्योरेंस, डाकघर, पानी, यातायात, बैंक लोन से संबंधित केस तथा अन्य जरूरी सेवाओं से संबंधित केस लगवा कर अपने केसों का निपटारा करवा सकते हैं। जग भूषण गुप्ता ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा (प्री-लिटिगेशन) केस रखने की अपील की ताकि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा सके।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी बावल ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य के संबंध में ली बैठक
Today Rewari News : निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 72-बावल (अ.जा.) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0), बावल मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 72-बावल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाता सुपरवाइजरों से विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-72 बावल (अ.जा.) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0), बावल मनोज कुमार ने बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के कार्यो के लिए मतदाता सुपरवाइजर और निर्वाचन से सम्बन्धित कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान आ रही समस्याओं के सम्बन्ध नम्बरदार और चौकीदार को निर्देश दिए कि गांव में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी के साथ उपस्थित रहे और बूथ लेवल अधिकारी को विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में पूर्ण रूप से सहयोग दे।
महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड के मिलेंगे 5 लाख रुपए
-15 दिसंबर तक करें आवेदन : डीसी अभिषेक मीणा
Haryana Rewari News Today : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। इन अवार्ड को पाने की इच्छुक महिलाएं 15 दिसंबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रेवाड़ी के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह अवार्ड हरियाणा की महिलाओं को उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तौर पर 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस अवार्ड के लिए नामांकित महिला का जन्म हरियाणा में होना चाहिए और महिलाओं के लिए विशेष कार्य किया हो। नामांकित महिला को संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा।
डीसी ने बताया कि सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपए की राशि, इंदिरा गांधी शक्ति महिला अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि से विजेता महिला को सम्मानित किया जाएगा।
बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि, लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपए की राशि, एएनएम, नर्स, महिला एमपीडब्लयू के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला खिलाड़ी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सरकारी कर्मचारी के तहत 21 हजार रुपए की राशि, सामाजिक कार्यकर्ता अवार्ड के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला उद्यमी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।