रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

Sansad Khel Mahotsav registration

  1. सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत रेवाड़ी, गुरुग्राम व नूंह में आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव ( Sansad Khel Mahotsav ) के तहत 27 से 29 दिसंबर 2025 तक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम, रेवाड़ी एवं नूंह जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी भाग लेंगे।  

Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल महोत्सव में प्रतिभागिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ( sansad Khel Mahotsav online registration ) प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 है। उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, गुरुग्राम में एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग, राव तुलाराम खेल स्टेडियम रेवाड़ी में कबड्डी (एनएस) एवं फुटबॉल, अहीर कॉलेज रेवाड़ी में फुटबॉल, नेहरू खेल स्टेडियम सिविल लाइन गुरुग्राम में वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक एवं हॉकी, जबकि डीएवी पुलिस लाइन नूंह में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

 डीसी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव ‘फिट इंडिया’ अभियान और ‘खेलो इंडिया’ की भावना को मजबूती प्रदान करेगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव आयोजन किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav-2025   लिंक पर  25 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो एवं जिम्नास्टिक सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

Crime News Today in Hindi, Haryana Big Breaking

सोनीपत से 12वीं कक्षा की छात्रा लापता, हरिद्वार में मिला शव

Latest News Sonipat: सोनीपत से लापता हुई कक्षा 12वीं की छात्रा का शव हरिद्वार की गंग नहर में मिला है। वह देवड़ू रोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने के साथ ही सेक्टर 14 के एक संस्थान में कोचिंग ले रही थी। परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है। हरिद्वार पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड केस मान कर चल रही है। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है।

महेंद्रगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप

Mahendragarh Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले नांगल चौधरी में करीब साल 17 नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता ने स्कूल के प्राचार्य को बताया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

 


जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के एक गांव की लड़की रोज की तरह अपने गांव से शहर स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने जा रही थी। जब वह नरेश वाली गली के पास पहुंची, तभी एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

 

रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची से हैवानियत: खिलहाने के बहाने उठा कर ले गया आरोपी

Latest News Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को खिलहाने के बहाने घर से उठा ले गया था। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसे खून से लथपथ हालत में बच्ची को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।


जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

सरकारी भूमि घोटाले के मामले में तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा

Latest News karnal: करनाल जिले में बहुचर्चित नीलोखड़ी के अरजाहेडी गांव की सरकारी भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, रिकॉर्ड में हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है।


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू गोयल की कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के उन फैसलों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया है कि भूमि घोटाले विकास को रोकते हैं, निवेशकों और आम लोगों का भरोसा तोड़ते हैं और सामाजिक अस्थिरता पैदा करते हैं। अदालत ने माना कि ऐसे अपराधों पर कठोर दंड ही प्रभावी रोक लगा सकता है।

 

पराली में लगी आग, व्यापारी को लाखों का नुकसान

Narnaund News : नारनौंद हलके के गुराना गांव में कल रात एक खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 425 एकड़ क्षेत्र की पराली जलकर राख हो गई। यह पराली लगभग दो एकड़ जमीन पर इकट्ठी की हुई थी। आग से किसान सुरेंद्र को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

 

 

हैरो(कृषि यंत्र) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हैरो बरामद


Hisar chori news : हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने गईं अग्रोहा के खेत से हैरो (कृषि यंत्र) चोरी के मामले में एक आरोपी हनुमानगढ़ हाल कालीरावण निवासी दिनेश फ़्रोलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है।

 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में अग्रोहा गांव निवासी सतबीर ने उसके खेत से 27 नवंबर 2025 को हैरो चोरी होने के बारे में शिकायत दी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

NH 152D Accident in Meham Rohtak News

NH 152D Accident : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। धुंध की वजह से एक कार ट्रक से जा टकराई और इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोगों की मौत हुई है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152डी पर रविवार को कट पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से कार सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई वाहन आपस में टकरा चुके थे। ( Rohtak Meham Accident News Today )

 

एक दूसरे वाहन की टक्कर से कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी पूरी तरह से पिचक गई। पुलिस क्रेन और कटर की सहायता से वाहनों को एक दूसरे से अलग करने में लगी हुई है। गाड़ी की खिड़कियों को मटर की सहायता से कटने के बाद ही उसके अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला जा सकेगा। उसके बाद ही इस हादसे में करने वाले लोगों की संख्या का सही आंकड़ा सामने आएगा।

 

मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कर और ट्रक की टक्कर होने के बाद यहां पर करीब 35 से 40 वाहन आपस में टकरा गए। इतना बड़ा हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस मृतकों के समूह को गाड़ी से बाहर निकालने के प्रयास के साथ-साथ यह भी जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किस वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुआ है।

 

हिसार में दो रोडवेज बसों सहित पांच वाहनों में टक्कर,

National Lok Adalat Rewari News Today

161 चेक बाउंस, 27 दीवानी, 30 पारिवारिक व 565 बिजली के मामलों का किया निपटारा

 
Rewari News Today : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी गुरविंदर सिंह वाधवा के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा की देखरेख में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में रेवाड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी विकास गुप्ता, फैमिली कोर्ट से अतिरिक्त प्रिंसिपल जज प्रदीप चौधरी, सिविल जज अर्चना, सिविल जज आकाश सरोहा व सिविल जज बेनिका की अदालत में मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। बावल में प्रदीप कुमार, सिविल जज तथा कोसली में सिविल जज निशा की कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना मुआवजा, चेक बाउंस, दीवानी मामले, बिजली के मामले व अन्य मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 33 मोटर दुर्घटना मुआवजा के मामलों का निपटारा करते हुए 29307000 रुपए मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों/ घायलों/याचीगण को स्वीकृत किए गया। इसी तरह 161 चेक बाउंस 27 दीवानी मामले 30 पारिवारिक मामले व 565 बिजली के मामलों का भी निपटारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी सचिव अमित वर्मा ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है तथा लोक अदालत के माध्यम से निर्मित किए गए मामलों में आगे कोई अपील/ पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती जिससे समय व धन दोनों की ही बचत होती है। लोक अदालत के निर्णय से न किसी की जीत और न ही किसी की हार होती है बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय हो जाता है।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी व अंतिम होता है तथा लोक अदालत के निर्णय के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिटती है तथा इसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा भागीदार होकर लाभ उठाने का आह्वान किया।
सचिव अमित वर्मा ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है। इस फोन नंबर पर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्तागण व कोर्ट स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।

Rewari aiims opd start march 2026, medical college

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने माजरा में निर्माणाधीन एम्स का लिया जायजा

-एम्स का जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता से निमार्ण कार्य किया जाए पूरा

-अगले सत्र से शुरू हो जाएंगी मेडिकल कक्षाएं

 

Rewari Aiims News : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Rewari aiims) का निरीक्षण कर जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने दी गई गाइडलाइन के तहत मार्च-2026 तक एम्स में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला के माजरा गांव में बन रहे Rewari aiims को अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा कार्य पूरा किया जाए। इस वित्त वर्ष के आखिरी माह मार्च तक ओपीडी शुरू की जाए। ओपीडी शुरू होने से रेवाड़ी जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी राहत मिलेगी। इसी के साथ बाकी कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा फैकल्टी संबंधी व्यवस्थाएं भी समय से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने Rewari Medical College ME classes भी अगले सेशन में शुरू करवाने के निर्देश दिए।

 

केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज(आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी बिल्डिंग सहित पूरे निर्माणाधीन एम्स परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। एम्स के निदेशक डा. डी.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। वहीं जून-जुलाई के सेशन से यहां मेडिकल कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं और बिल्डिंग का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि एम्स बनने से जिले सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू होने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी एम्स प्रबंधन द्वारा जल्द देने को लेकर निर्माण कार्य सहित अन्य प्रबंधन तेजी से किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतू, किसान समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव, डा. अरविंद यादव, सरपंच रविंद्र आदि मौजूद रहे

 

210 एकड़ में हो रहा एम्स का निर्माण

एम्स के निदेशक डा. डी.एन. शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी के माजरा गांव में बनाया जा रहे 750 बेड के एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। 210 एकड़ में करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे एम्स में सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो देश के अन्य एम्स में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि माजरा एम्स में अगले जून-जुलाई- 2026 के सेशन से मेडिकल क्लासेज भी शुरू की जाएंगी। इस एम्स में फिलहाल निर्धारित नियमों के अनुसार शुरुआत में एमबीबीएस के लिए 50 सीट रखी जाएंगी। जो कि आगे बढ़ाकर 100 सीट की जाएंगी।  

 

हरियाणा में विधायक ने मंच से समाज को दी गाली: समाज ने कर दिया आर-पार की लड़ाई का ऐलान

 

Rewari News Today : रेवाड़ी जिला के गांव बेरली कलां को मिली रीऑर्गेनाइजेशन की मंजूरी


-प्रशासनिक सुविधाओं और नागरिकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं :डीसी

Rewari News Today : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में रेवाड़ी सहित छह जिलों महेंद्रगढ़, यमुनानगर, फरीदाबाद, सिरसा और झज्जर के 17 गांवों को एक तहसील/ सब-तहसील से दूसरी तहसील /सब-तहसील में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भौगोलिक दूरी और प्रशासनिक सुविधाओं को देखते हुए नागरिक सेवाओं में तेजी लाने और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला के बेरली कलां गांव को पाल्हावास सब-तहसील से रेवाड़ी तहसील में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।

 

उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में हरियाणा के छह जिलों के 17 गांवों को रीऑर्गेनाइज किया जाएगा ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। सरकार के इस बड़े कदम का उद्देश्य लोगों को न केवल बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, बल्कि प्रशासनिक क्षमता में भी सुधार लाना है। इससे सुशासन के स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ सेवाओं की डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी।

 

 

पीएम श्री राकवमा विद्यालय की छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर किए वितरित

Rewari News Today :  पीएम श्री राकवमा विद्यालय की छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर किए वितरित
सीएसआर के तहत पोस्को इंडिया पीसी कंपनी बनी सहयोगी
– कार्यवाहक डीईओ राजेंद्र शर्मा ने सहयोग के लिए की सराहना

Rewari News in Hindi : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत मंगलवार को छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर वितरित किए गए। 230 छात्राओं के लिए कंपनी की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ब्लेजर स्कूल संस्थान को सौंपे।

 

ब्लेजर वितरण कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कंपनी प्रतिनिधिगण का इस पुनीत कार्य के लिए दिए गए सहयोग पर धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने शिरकत की। उन्होंने पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सराहना की। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्वांग हो हा ने सहयोगी पत्र कार्यवाहक प्राचार्या मोनिका यादव को सौंपा।

 

कार्यवाहक डीईओ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षण संस्थानों में सर्वांगीण विकास पर फोकस रख रही है, ऐसे में जिला के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में औद्योगिक इकाइयों द्वारा सामाजिक सहभागिता निभाकर विद्यार्थियों को प्रदत्त सुविधाओं में और इजाफा करते हुए सर्वांगीण विकास की दिशा में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व सहभागिता के तहत पोस्को इंडिया पीसी कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 230 छात्राओं को यूनिफॉर्म ब्लेजर वितरित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सहयोग के लिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्वांग हो हा, एचआर हेड दीपक यादव, एचआर विभाग से संजय भारद्वाज, प्लांट हेड लविंग त्यागी, लीगल विभाग से प्रवीन चौरसिया, फाइनेंस से गिरीश और सेल्स से राजीव चौपड़ा का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस समय में विद्यार्थी द्वारा ईमानदारी से की गई मेहनत उसे जीवन में अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है, इसलिए विद्यार्थियों को इस समय का सदुपयोग करते हुए निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

 

उन्होंने छात्राओं को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलकूद से जहां शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से आत्मविश्वास मजबूत होता है। इस अवसर पर बीईओ राजेश वर्मा, प्रवक्ता पूनम यादव, अनिल यादव, संयोगिता, मनोज कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य व छात्राएं मौजूद रहे।

 

परमानेंट लोक अदालत रेवाड़ी में 12 दिसंबर 2025 को

Rewari News Hindi Today : पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज रेवाड़ी की परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष जग भूषण  गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार परमानेंट लोक अदालत रेवाड़ी में 12 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन टेलीफोन, बिजली, इंश्योरेंस,  डाकघर, पानी, यातायात, बैंक लोन से संबंधित  केस तथा अन्य जरूरी सेवाओं से संबंधित केस लगवा कर अपने केसों का निपटारा करवा सकते हैं। जग भूषण  गुप्ता ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा (प्री-लिटिगेशन) केस रखने की अपील की ताकि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा सके।

 

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी बावल ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य के संबंध में ली बैठक
Today Rewari News :
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 72-बावल (अ.जा.) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0), बावल मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को 72-बावल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाता सुपरवाइजरों से विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।

निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-72 बावल (अ.जा.) एवं उपमंडल अधिकारी (ना0), बावल मनोज कुमार ने बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के कार्यो के लिए मतदाता सुपरवाइजर और निर्वाचन से सम्बन्धित कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान आ रही समस्याओं के सम्बन्ध नम्बरदार और चौकीदार को निर्देश दिए कि गांव में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के कार्य के लिए बूथ लेवल अधिकारी के साथ उपस्थित रहे और बूथ लेवल अधिकारी को विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में पूर्ण रूप से सहयोग दे।

 

महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड के मिलेंगे 5 लाख रुपए
-15 दिसंबर तक करें आवेदन : डीसी अभिषेक मीणा

Haryana Rewari News Today : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। इन  अवार्ड को पाने की इच्छुक महिलाएं 15 दिसंबर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रेवाड़ी के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।

 

डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह अवार्ड हरियाणा की महिलाओं को उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड के तौर पर 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस अवार्ड के लिए नामांकित महिला का जन्म हरियाणा में होना चाहिए और महिलाओं के लिए विशेष कार्य किया हो। नामांकित महिला को संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा।

डीसी ने बताया कि सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपए की राशि, इंदिरा गांधी शक्ति महिला अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि, कल्पना चावला शौर्य अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि से विजेता महिला को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड के तहत एक लाख रुपए की राशि, लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपए की राशि, एएनएम, नर्स, महिला एमपीडब्लयू के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला खिलाड़ी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सरकारी कर्मचारी के तहत 21 हजार रुपए की राशि, सामाजिक कार्यकर्ता अवार्ड के तहत 21 हजार रुपए की राशि और महिला उद्यमी के तहत 21 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।

Rewari Evening News bawal mla Krishan statement

समाधान शिविर जनसमस्याओं के समाधान का बने प्रभावी माध्यम  : डीसी  
-डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
-लोगों को समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए समस्याओं का समाधान कराने का किया आह्वान


Rewari Evening News :  डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी पहल ‘होगा हर शिकायत का निदान’ के तहत समाधान शिविर जनसमस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए निवारण करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर की आने वाली शिकायतों को लंबित न रखें।  

 


डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में रेवाड़ी के गुलाबी बाग वार्ड नंबर 30 पेयजल समस्या, सीवरेज लाइन ब्लॉकेज, गली में स्ट्रीट लाइट न होने तथा डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आने से संबंधित शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।

 

वहीं रेवाड़ी के लक्ष्मीनगर में बिजली की हाईटेंशन तार घरों के ऊपर से जाने और गांव कोनसीवास में घर के छज्जे से जा रहे बिजली के तार की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों को समस्याओं का निवारण करने के आदेश दिए। गांव गोकलगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रास्ते में जोहड़ की का पानी भरा होने की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को जोहड़ की छंटाई और पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।

 

इसके अलावा रेवाड़ी के सेक्टर एक में मकान के पास पानी भरने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निवारण करवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पेंशन और पुलिस संबंधित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निवारण करवाने के निर्देश दिए।

 


डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं।
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: डा. कृष्ण कुमार


-बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने पात्र लाभार्थियों को वितरित किए सब्सिडी के चेक


Rewari Bawal News : बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।


विधायक डा. कृष्ण कुमार ने सोमवार को बावल के सेक्टर 7 स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी के चेक वितरित किए।

 


  इस अवसर पर विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है।जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित की जा रही है। इन्हीं योजना में से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत पहुंचाने के दृष्टिगत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है।

 

उन्होंने आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर अनिल रायपुर, वीरेंद्र छिल्लर, यतेंद्र रावत, बावल मंडल अध्यक्ष रमेश लोर, निहाल सिंह और कपिल नेहरा आदि मौजूद रहे।

 

 

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को
-दोनों पक्षों की सहमति से निपटाए जाएंगे मामले-सीजेएम

रेवाड़ी जिला स्थित न्यायिक परिसर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat Rewari )  का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा करवाया जाएगा।
  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित निपटारा करवाना है। लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, पारिवारिक विवाद, दीवानी एवं फौजदारी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिलों तथा राजस्व आदि का निपटारा किया जाएगा।

 


  सीजेएम अमित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि शनिवार, 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर का लाभ उठाएं। कोर्ट में अपने लंबित मामलों को आपसी सहमति से हल करवा लेने में ही फायदा है, जिससे कि समय कम लगे और मामूली खर्च में ही विवाद का निपटारा हो जाए। कोई भी केस में कोर्ट में चलता है तो लोगों को उसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और धन व समय भी खर्च होता है। लोक अदालत में आदमी आकर विवाद को सुलझा ले तो यह वहीं समाप्त हो जाता है।

Cabinet minister Rao narvir latest News Rewari

अहीरवाल क्षेत्र को सरकार की पारदर्शी व सुशासन पूर्ण नीतियों से हुआ फायदा- उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह
-क्षेत्रीय विकास के साथ युवाओं को मिल रहा है रोजगार
-गांव कंवाली में स्व. बाबू राव मोहर सिंह की स्मृति में बने मुख्य द्वार का मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोकार्पण
Latest News Rewari
हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि विगत 11 सालों में पारदर्शी और सुशासन की बदौलत दक्षिण हरियाणा के  क्षेत्र का समुचित विकास हुआ है। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दिए जाने की नीति से अहीरवाल के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का एकमात्र कारण यही है कि लोगों को सरकार की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास रूपी अवधारणा पर पूरा भरोसा है।
मंत्री राव नरबीर सिंह आज गांव कंवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपने दादा व अहीरवाल के प्रथम विधायक स्व. बाबू राव मोहर सिंह की स्मृति में दस लाख की राशि से नवनिर्मित  मुख्य द्वार का उद्घाटन करने के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले पक्षपात की नीतियों के कारण दक्षिण हरियाणा रोजगार व विकास के मामले में पिछड़ रहा था। अब मौजूदा सरकार ने इस क्षेत्र की सुध ली है। जिस कारण यहां लॉजिस्टिक हब, एम्स, मेडिकल कॉलेज, नए राजमार्ग, हाई-वे, हॉस्पिटल, स्कूल, कालेज आदि का निर्माण हो रहा है।
युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर सरकार में नौकरियां दी जा रही हैं। हरियाणा सरकार ने अध्यापकों व कर्मचारियों की ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन पॉलिसी लागू कर दी है। जिस कारण अब बदली करवाने के लिए कर्मचारियों को मंत्रियों व विधायक के पास चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। चंडीगढ़ सचिवालय में सरकार का पूरा फोकस हरियाणा के विकास पर रहता है।
उद्योग तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि वर्ष 1987 में 26 साल की आयु में तत्कालीन जाटूसाना हलका के लोगों ने उन्हें केवल बाबू मोहर सिंह का पोता होने के कारण जीता कर विधानसभा में भेजा था।
जिसका एहसान वह कभी नहीं चुका पाएंगे। इस क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने गांव पाल्हावास, गुरावड़ा में नई आईएमटी को मंजूरी दिलवाई है। जिसके बनने के बाद इस इलाके में खुशहाली का नया दौर आरंभ होगा। मंत्री ने प्राचार्य के अनुरोध पर राजकीय विद्यालय को 21 लाख रुपए की ग्रांट देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाया तथा राव मोहर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
विद्यालय में आयोजित हुई इस सभा में कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, स्कूल प्राचार्य अनिल यादव, जयपाल सिंह, जयसिंह खोला, पूर्व सरपंच सुभाष यादव आदि वक्ताओं ने बताया कि राव मोहर सिंह ने एक शिक्षाविद होने के नाते अहीरवाल क्षेत्र में गांव कंवाली के स्कूल सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करवाई थी। संसाधन ना होते हुए भी जन सहयोग से उन्होंने इन संस्थाओं का निर्माण करवाया, जिससे कि यहां के बच्चे पढ़- लिख कर रोजगार के लायक हों और दक्षिण हरियाणा का विकास हो। उनके इस अप्रतिम योगदान को आज भी लोग याद रखते हैं।
समारोह में मंत्री राव नरबीर सिंह को पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने नेशनल हॉकी खिलाड़ी व राजकीय विद्यालय गांव कंवाली की छात्रा ज्योतिका व पिंकी को सम्मानित किया। उन्होंने दो पुस्तकों का भी विमोचन किया। अजय शर्मा ने राव मोहर सिंह की याद में रागिनी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर रेवाड़ी के एसडीएम सुरेश कुमार, बीडीपीओ करतार सिंह, जिला पार्षद सुरेंद्र सुरेंद्र माडिय़ा, सरपंच शीलवती यादव, पूर्व पार्षद नरेश कुमार, राजकुमार, बाबू लाल प्रधान, वेद नंबरदार, पूर्व प्राचार्य प्रेम सिंह, अजीत सिंह, सतपाल संधू आदि मौजूद रहे।

MLA Lakshman Singh Yadav Rewari News live 

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनी आमजन की समस्याएं

Rewari News : रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी के नागरिकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर संकल्पित है। शहर भर की सड़कों और गलियों को दुरुस्त किया जा रहा है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही निवारण करवाया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण कराया और कुछ जनसमस्याओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए।

Rewari MLA ने बताया कि निष्पक्ष रूप से रेवाड़ी के विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के निष्पक्षता पूर्वक कार्य कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर धरातल पर उतार रही हैं। रेवाड़ी क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को भी आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

Latest News Rewari Haryana School program

रावमावि हाँसाका में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

Latest News Rewari Haryana :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाँसाका में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी दिनेश कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि की भूमिका बीईडी रेवाड़ी राजेश वर्मा, डीएमएस अशोक नामवाल, प्रवक्ता डाइट डॉ सरोज यादव व राज्य शिक्षक अवार्डी भूपेंद्र यादव ने निभाई।

 

Latest News Rewari Haryana School program, रेवाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह,

मुख्य अतिथियों व विद्यालय मुखिया एवं समस्त स्टाफ द्वारा राज्य स्तर पर एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता  नेहा पुत्री राज नारायण एवं संगीता को पगडी और माला पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम पंचायत हांसाका द्वारा नेहा की मार्गदर्शिका व प्रेरणा स्त्रोत संगीत प्रवक्ता संजीता यादव को माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।

 

Latest News Rewari Haryana School program, रेवाड़ी की ताजा न्यूज

संस्कृत प्रवक्ता आशा रानी ने सांस्कृतिक गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। नव पदोन्नत प्राचार्य सतीश कुमार ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सीमा राव ने किया।

 

 

युवा पंचायत में पीएम श्री पाल्हावास की  टीम जिला स्तर पर रहीं  प्रथम


Rewari News Today:
डायट हुसैनपुर द्वारा शहिद रविंद्र कुमार पीएम श्री  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में प्रायोजित जिला युवा पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्राचार्य शोभा रानी भारद्वाज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ब्लॉक स्तर पर जिला युवा पंचायत का परिणाम आने के बाद जिला स्तरीय युवा पंचायत की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें शहिद रविंद्र कुमार पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राजकीय वरिष्ठ मॉडल संस्कृति स्कूल गुड़ियानी ने द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

जिला युवा पंचायत प्रतियोगिता को तैयार करने में प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुमन, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र मुकेश कुमार और प्रवक्ता इतिहास मांगे राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जिला युवा पंचायत के निर्णायक मंडल में डायट हुसैनपुर हरीश कुमार, प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा भारत गौड़, प्रवक्ता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धारूहेड़ा सौरभ यादव व आब्जर्वर के रूप में डाइट हुसैनपुर के डॉक्टर रामपाल शास्त्री ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर जिला युवा पंचायत को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर प्राचार्य शोभा भारद्वाज सभी स्टाफ सदस्यों और 50 विद्यार्थियों और उनके तीनों मेंटर्स को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अब यह प्रतियोगिता जोनल स्तर पर आयोजित होगी। इस अवसर पर वर्तमान सरपंच मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, प्राचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरावड़ा प्रहलाद सिंह, सुनील यादव, सतीश कुमार यादव मौजूद रहे।

 

 

राजकीय पॉलिटेक्निक जैनाबाद में हुआ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम


Rewari Hindi latest news:
राजकीय पॉलिटेक्निक जैनाबाद में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि शिरकत की।

एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसानों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कॉलेज में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने में दें।

Cycle factory employee death in Rohtak News

Rohtak News : रोहतक के काहनी गांव की एक साइकिल फैक्ट्री के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस से मांग की कि उसके बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गोहाना क्षेत्र के बरोदा थाने के गांव भैंसवाल खुर्द निवासी सतबीर पुत्र बालकराम ने रोहतक पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके 5 बच्चे हैं। इनमें 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं। उसका सबसे छोटा लड़का दीपक था। वह काहनी गांव की साइकिल फैक्ट्री में काम करता था।

दीपक के पिता के अनुसार उसका बेटा 1 दिसम्बर को शाम 7:30 बजे फैक्ट्री में जाने के लिए घर से बाइक पर निकला। 8:15 बजे पुलिस का फोन आया कि आपके बेटे का ई-मेल ढाबे के पास एक्सीडेंट हो गया है। जब परिवार मौके पर पहुंचा, दीपक पर कच्चे में लिटा रखा था तथा उसकी सांसें रुक चुकी थीं।

परिजन दीपक को शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। उसके पिता सतबीर का कहना है कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज देखने के बाद उसे शक हो गया। उसने कहा कि शव का पोस्टमार्टम हो, ई-मेल ढाबे के चौकीदार और वहां खड़े ट्रक वालों से पूछताछ की जाए ताकि सच्चाई सामने आ जाए।