रेवाड़ी

Rewari News Today (रेवाड़ी की ताजा न्यूज) रेवाड़ी जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को जनहित के नजरिये से प्रस्तुत करता है। यहां प्रकाशित हर समाचार का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं, बल्कि आम जनता को जागरूक करना है।

इस कैटेगरी में आपको रेवाड़ी की ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक गतिविधियां, प्रशासनिक फैसले, किसान और मंडी भाव, शिक्षा–स्वास्थ्य अपडेट और स्थानीय विकास कार्यों की सटीक व निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।

अगर आप Google पर Rewari News Today, रेवाड़ी की ताजा खबर या रेवाड़ी ब्रेकिंग न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद स्रोत है।

-डीसी अभिषेक मीणा ने Rewari Htet Exam 2025 के सफल संचालन हेतु सेंटर सुपरिटेंडेंट को दिए दिशा-निर्देश
-जिला के 41 केन्द्रों पर 24 हजार 618 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
– 30 व 31 जुलाई को होगी एचटेट परीक्षा
Rewari News Today : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Hbse ) भिवानी की ओर से बुधवार 30 जुलाई और वीरवार 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा का आयोजन की Rewari Htet Exam 2025 की तैयारियों के मद्देनजर डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में एचटेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेंटर सुपरिटेंडेंट की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को  Rewari Htet Exam 2025 नकल रहित व सुव्यवस्थित संचालन करवाना सेंटर सुपरटेेंडेंट की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जिला में सीईटी की परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया है, उसी प्रकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वार बुधवार 30 जुलाई और वीरवार 31 जुलाई को एचटेट परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष परीक्षा करवाई जाए।

 

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, वे हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सभी व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाते हुए Rewari Htet Exam 2025 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाएं।

24 हजार 618 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
  रेवाड़ी जिला में स्थापित किए गए 41 Rewari Htet Exam 2025 केन्द्रों पर दोनों दिनों में तीन सत्रों के दौरान कुल 24 हजार 618 अभ्यार्थियोंं के लिए एचटेट परीक्षा देंगे। पहले दिन 30 जुलाई को पीजीटी की सांय के सत्र में परीक्षा होगी और इसके लिए कुल 7 हजार 444 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को सुबह के सत्र टीजीटी की परीक्षा में 12 हजार 296 और शाम के सत्र में पीआरटी की परीक्षा में 4 हजार 878 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी।

 

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया है कि परीक्षार्थी समय से पहले Rewari Htet Exam 2025 केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग और अन्य औपचारिकताएं समय से पहले पूरी हो सके। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट पर उत्तर देने के लिए केवल काले बॉल पॉइंट पेन का प्रयोग करें। परीक्षार्थी रंगीन प्रवेश पत्र, काला बॉल पॉइंट पेन, पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो को प्रवेश पत्र में राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाना अनिवार्य है। रंगीन प्रवेश पत्र के बिना अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

 

 

उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में Rewari Htet Exam 2025 केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का आभूषण जैसे अंगूठी, झुमके, चेन/हार, पेंडेंट, बैज और ब्रोच आदि, कोई भी धातु की वस्तु, कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, कार फोन, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, बिल्ट-इन कैलकुलेटर सहित या बिना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्यामिति/प्लास्टिक पाउच और खाली या मुद्रित कागज़, लिखित चिट आदि वस्तुएं परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। महिला उम्मीदवार मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर पहन सकती हैं, सिख उम्मीदवारों को धार्मिक प्रतीक पहनने की अनुमति होगी।

CET Exam 2025 Haryana Police Roadways Sewa

CET Exam 2025 Haryana में हरियाणा सरकार के अधिकतर विभाग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को हर इंसान गलत नजरों से देखा है लेकिन जिस तरीके से सीईटी परीक्षा में पुलिस कर्मचारियों की तस्वीर सामने आ रहे हैं वह मानवता के सिर को एक बार फिर ऊंचा करने वाले हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सिरसा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा खाने-पीने की चीजों का प्रबंध करने में लगा हुआ है। ताकि कोई भी परीक्षार्थी भूखा परीक्षा में ना बैठे।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
CET Exam 2025 Haryana : सिरसा में परीक्षार्थियों को पानी पिलाते हुए।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित बनाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए Haryana staff selection commission ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं। हरियाणा के अधिकांश विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी Haryana CET Exam 2025 में लगी हुई है। रोडवेज के कर्मचारियों पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि हर परीक्षार्थी अपने घर से बिना किसी बाधा के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। कुछ बसों के अंदर परीक्षार्थियों के पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया हुआ है साथ ही कुछ बस में परीक्षार्थियों के लिए खाने पीने के लिए प्राप्त इंतजाम किए गए हैं। एक Haryana Roadways bus में तो केलों की कराटे रखी गई है ताकि परीक्षार्थी सफल के दौरान अपनी भूख मिटा सके और सही तरीके से बिना किसी संकोच के परीक्षा दे पाए। इस बार परीक्षा के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के रूप देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का नया अवतार देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

 

CET Exam Haryana police New Avatar

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी के बच्चे को संभालते हुए महिला पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana में Haryana police के कंधों पर परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क पर यातायात को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अपने रोजाना के कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। CET Exam 2025 Haryana के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी जिस तरीके से दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरुरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वह अपने आप में एक मिसाल है। Haryana Police employee दिव्यांग परीक्षार्थियों को खुद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और वहां पर भी उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी अपने कागजात घर पर या बस में भूल गए तो उनकी मदद करने के लिए भी कोई नहीं आया लेकिन हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने ऐसे परीक्षार्थियों की मदद करने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और परीक्षार्थी के सभी डॉक्यूमेंट पूरे करवाने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान हेल्प डेस्क पर ड्यूटी देते कर्मचारी।

सिरसा में एक महिला परीक्षार्थी अपने छोटे से 1 साल के बच्चे के साथ CET Exam 2025 Haryana देने के लिए अकेली ही पहुंच गई। लेकिन परीक्षा में बच्चों को अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद महिला परेशान हो गई कि अब उसके बच्चे के देखभाल कौन करेगा। महिला परीक्षार्थी को परेशान देखकर हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी आगे आई और मां बनकर परीक्षा खत्म होने तक बच्चे की सही तरीके से देखभाल की और उसे अपने पास रखकर अपनी ड्यूटी भी निर्वाहन जारी रखी। वहीं कुछ परीक्षार्थी जब रास्ता भटक गए और वह गलत जगह पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 Haryana police टीम से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम परीक्षार्थियों के पास पहुंची और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर बिना किसी देरी के उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचा ताकि वह भी परीक्षा में बैठकर अपने लिए रोजी रोटी का‌ प्रबंध करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ परीक्षा केदो पर हरियाणा पुलिस के मुलाजिम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
बस में सफर करते सीईटी परीक्षार्थी।

जब हमारी टीम ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने सुना था की पुलिस न किसी की दोस्त होती है और ना ही किसी की दुश्मन, बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी अपनों के भी काम नहीं आते। लेकिन उनकी धारणा आज गलत साबित हो गई। क्योंकि पुलिस कर्मचारियों के अंदर मानवता आज भी जिंदा है। बल्कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम किया गया है। जिस तरीके से पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे हैं अगर सभी विभागों के कर्मचारी ऐसे ही ड्यूटी करें तो हमारे देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सकता है।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

वहीं सिरसा सहित आसपास के जिलों में CET Exam 2025 Haryana देने आने वाले परीक्षार्थियों और जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा भी हर बार की तरह आगे खड़ा हुआ है। Dera Sacha Sauda Sirsa की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए पानी से लेकर उनके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परीक्षार्थियों के लिए भोजन तैयार कर उसे पैकिंग में भरकर जिला प्रशासन के हवाले कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को यह भोजन दिया जा सके और वह जरूरत पड़ने पर इसे खाकर अपना पेट भर सकें।

 

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान प्रबंधों का जायजा लेते डीसी।

परीक्षा केदो के बाहर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोई गाड़ी में तो कोई स्कूटी पर पानी लेकर परीक्षार्थियों की प्यास बुझाने में लगा हुआ है। हर किसी के मुंह से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए पिछले दो दिनों से दुआ सुनने को मिल रही है। कुछ स्थानीय युवा भी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों व रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं। युवा बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र तक बिना किसी देरी के पहुंचने में पूरे दिन जुटे हुए दिखाई दिए।

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा

CET Exam 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle

CET Exam 2025 Haryana के पहले दिन की दोनों शिफ्टों की परीक्षा खत्म हो चुकी है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेश पर प्रशासन में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही फरीदाबाद में एक परीक्षार्थी पैदल ही गूगल मैप के जरिए परीक्षा के अंदर पहुंचा और फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी। मोहित सोनीपत के खरखोदा में एक कर एक्सीडेंट में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई।

 

सिरसा सीईटी परीक्षा में दो रोल नंबर पर एक फोटो

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
Sirsa CET Exam update
सीईटी परीक्षा में जुड़वा भाई।

CET Exam 2025 Haryana: सिरसा के परीक्षा केंद्र पर उसे समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट ने एक परीक्षार्थी की फोटो स्कैन की तो एक ही फोटो दो नंबरों पर दर्शी गई। जब उन्होंने परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि वह जुड़वा भाई हैं इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने राहत की सांस ली। लेकिन परीक्षा केदो के अंदर कोई जुड़वा भाई पेपर देने के लिए आया हुआ था तो कोई जुड़वा बहने परीक्षा दे रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद एक जैसे फोटो मिलन होने की वजह से जुड़वा बताने वाली परीक्षार्थियों के एग्जाम अलग-अलग सीटों में और अलग-अलग दिन पाए गए। गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस ने उनके हाथों पर निशान लगाए गए। सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीईटी की परीक्षा के दौरान कुछ जुड़वा बच्चों द्वारा परीक्षा देने के मामले सामने आए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है।

 

सीईटी परीक्षा दादरी में पांच परीक्षार्थी डिटेन

CET Exam 2025 Haryana के दौरान चरखी दादरी एग्जाम देने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर असमंजस की पैदा हो गई। जैसे ही पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस प्रशासन ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। इन परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारी से पाई गई थी जिसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चरखी दादरी जिला प्रशासन संपर्क किया। आयोग की तरफ से बताया गया कि इन्हीं नाम के और इन्हीं जानकारी के साथ परीक्षार्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद दादरी पुलिस ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके कि असल में एक ही नाम एक ही माता-पिता और एक ही जन्मतिथि जैसी जानकारी कैसे हो सकती है। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि साथियों की पांच परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि एक जैसी होने की सूचना मिली थी और पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को लाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में डटी हुई है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है।

 

सिख परीक्षार्थी के कड़ा पहनें होने पर हिसार में हंगामा

हिसार के परीक्षा केंद्र पर सिख युवक सिरसा से परीक्षा देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी मिलनवीर सिंह अपने साथ सिख समुदाय की कृपाण लिए हुए था और हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जब वह सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दो चेकिंग के दौरान उसे कृपाण में जाने की तो इजाजत मिल गई लेकिन खडा उतरने के लिए कहा गया। परीक्षार्थी ने कड़ा उतरने से मना कर दिया वहीं प्रशासन ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही हिसार ग्रुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व सदस्य सुखसागर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे गए। उन्होंने सिख परीक्षार्थी के कड़ा उतारने का विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई हिदायत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी सिख समुदाय के कंकारो को अंदर जाने की इजाजत दी हुई है और कड़ा भी सीख समुदाय के कंकारो में आता है। इसके बाद परीक्षार्थी मिलन वीर सिंह को परीक्षा के अंदर बैठने दिया गया। मिलन वीर सिंह का शनिवार को दूसरी शिफ्ट में सीईटी का एग्जाम था।

 

Jind CET Exam Center पर एक बायोमेट्रिक होने से छात्र परेशान

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
CET Exam 2025 Haryana के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का पता बताते हुए कर्मचारी।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे। लेकिन जींद के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने की वजह से काफी छात्रों की सही तरीके से बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए बताया कि एक तो परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक लगाई गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और अब कहा जा रहा है कि उनकी दोबारा से बायोमेट्रिक होगी और घर पर ही करवाई जाएगी।

 

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चूड़ियां पायल घड़िया इत्यादि उतरवाई गई। चेकिंग के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ घड़ी, कड़ा, हाथ पर धागा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया।

 

सीईटी परीक्षा देने जा रही महिला की कार पलटने से मौत
सोनीपत के खरखौदा में हादसा

सोनीपत के खरखोदा में हाईवे पर CET Exam 2025 Haryana देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से महिला परीक्षार्थी अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है लेकिन उसकी कुछ समय पहले ही शादी रेवाड़ी में हुई थी और इस बार उसने भी हरियाणा सीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हादसे में अंजना की मौत हो गई।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
फतेहाबाद सीईटी परीक्षा देने आया युवक आपबीती सुनाते हुए।‌

फतेहाबाद: परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी रोते हुए मिला, जिसने बताया कि वह अपना पहचान पत्र बस में भूल आया है। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उसकी मदद की और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करवा कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाई। परीक्षार्थी ने समय पर सहायता के लिए हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मदद से वह परीक्षा दे सका।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी निर्देश देते हुए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षार्थी को डीसी एसपी की गाड़ी में लेकर पहुंचे परीक्षा केंद्र।

दरअसल, अन्नू की CET Exam 2025 Haryana की परीक्षा पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ गई। जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया। इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षा देने आए दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सीटों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कोई भी परीक्षार्थी दोनों दिनों की चारों शिफ्टों की परीक्षा खत्म होने तक किसी भी परीक्षा के पेपर का अवलोकन ना करें। अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक परीक्षार्थी की कार का टायर पंचर हो गया। परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसकी मदद के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल रोहित और उसके साथ कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारी कौशल मदद के लिए जा रहे थे तो उनकी बाइक को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल रोहित और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोनीपत में डीएवी स्कूल सेक्टर 15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल में परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।

कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 Haryana)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया।

कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।

पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए CET की तीन महिला परीक्षार्थियों और उनके एक अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बिठाकर परीक्षा केंद्र — धर्म पब्लिक स्कूल तक भिजवाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी स्वयं की गाड़ी में स्थान दिया, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके।

कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की है। जिला में पहले दिन दोनों सत्रों में 31 दिव्यांग परीक्षार्थियों की सीईटी की परीक्षा रही। गाड़ियों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने बिना किसी परेशानी के परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही दिव्यांगों के लिए नियुक्त टीम के कार्य की सराहना की।

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र “वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद” तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।

रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने CET Exam 2025 Haryana के तहत शटल सेवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पिक-अप पॉइंट्स और अभ्यर्थियों के आवागमन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह और एडीसी विवेक आर्य ने CET परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में स्थापित किए गए। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर जिले से परीक्षा केंद्रों तक सरकार की ओर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर और सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें घर से परीक्षा केंद्र तक लाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सरकार की प्राथमिकता रही कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।

विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इन प्रयासों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। CET परीक्षा के लिए जिला पलवल से पहुंचे परीक्षार्थी देवेंद्र ने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने कहा, “हम बहुत ही सुविधाजनक ढंग से पलवल से नूंह तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के ज़रिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।”

कुरुक्षेत्र में CET Exam 2025 Haryana के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

CET परीक्षा को लेकर कैथल में तैयारियां पुख्ता रहीं। उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई बसों के आवागमन की जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध

Haryana CET Exam 2025 update 26 July को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परीक्षा देने जाने वाले मुंह अंधेरे ही बस स्टैंड ऊपर पहुंच गए जिसकी वजह से बस स्टैंड ऊपर भारी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केदो पर परीक्षा भारतीयों की पहली शिफ्ट की चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि सोनीपत में परीक्षार्थियों को बार-बार बस बदलने से परेशान होना पड़ा है वहीं गुरुग्राम में परीक्षा से पहले बारिश ने परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। हरियाणा के सभी जिलों में प्रशासन की तरफ से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए धारा 163 लगाई गई है। इसके मुताबिक कहीं भी पांच या उससे अधिक आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
CET Exam Sirsa News,

हांसी, हिसार, नारनौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा, बरवाला, नरवाना, सोनीपत, गोहाना, पानीपत, करनाल झज्जर, कैथल, गुरुग्राम इत्यादि जिलों में शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से पहले ही Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ बस स्टैंड ऊपर देखने को मिली। परीक्षार्थियों को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से बसों की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सोनीपत से गुरुग्राम परीक्षा देने जाने वाले परिक्षार्थियों की बार-बार बस बदलवाई गई जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बारिश ने उनकी परीक्षा ली क्योंकि बारिश की वजह से गुरुग्राम बस स्टैंड में पानी भर गया और वहां पर पहुंचे परीक्षार्थियों और उनके विभागों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sirsa CET Exam update

हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से भी रोडवेज बसें परीक्षार्थियों को लेकर 5 बजे से पहले ही रवाना हो गई। लेकिन Haryana CET Exam 2025 update 26 July के लिए हिसार पुलिस लाइन से शुरू होने वाले सटल बस सेवा को लेकर परीक्षार्थी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने सटल बस सेवा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। सिरसा बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए पीने के ठंडे पानी के साथ-साथ चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया हुआ है।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sonipat CET Exam update News

भिवानी से भी Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों को लेकर बसें शनिवार के सुबह ही दूसरे जिलों के लिए रवाना हो गई। वहीं रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से रोडवेज बसों के रूट और शटल बस सेवा रूट पहले ही निर्धारित करने की वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जींद रोडवेज प्रशासन की तरफ से हर जिले में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि परीक्षार्थी बस स्टैंड से ही सीधे अपने परीक्षा केंद्र के लिए जानकारी हासिल कर उचित वर्ष पकड़ सकें।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Hisar CET Exam update News

लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज प्रशासन की तमाम तैयारियां Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों के जोश के आगे बोनी नजर आई। करनाल, कैथल, पानीपत प्रशासन की तरफ से भी उचित व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26-27 जुलाई के लिए हरियाणा के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगर बारिश हुई तो प्रशासन के तमाम दावे और परीक्षार्थियों के उत्साह को कमजोर कर सकते हैं। दिन भर दिन भर के अपडेट के लिए हरियाणा न्यूज़ अब तक के साथ बने रहे और पल-पल की अपडेट पाते रहे।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
DPS Hansi CET Exam update News

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

सीईटी 2025 परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

CET Exam Rewari helpline Number and shuttle bus service route


Rewari latest News : शनिवार-रविवार 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET Exam Rewari helpline Number ) के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं साथ ही सभी व्यापक तैयारियां प्रशासन की ओर से सुनिश्चित कर ली गई हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाने के साथ-साथ व्यवस्था पूर्ण तरीके से आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

डीसी ने कहा कि जिला रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला के परीक्षार्थियों को गुरुग्राम व झज्जर में बने परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने व वापिस लाने के साथ ही नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से आने वाले परीक्षार्थियों को रेवाड़ी जिला में बने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की गई है और बस सेवा के साथ ही शटल सेवा के माध्यम से परीक्षार्थियों को सहयोग दिया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर किए जारी :


जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से CET Exam 2025 के संबंध में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए CET Exam Rewari helpline Number जारी किए हैं जिन पर परीक्षार्थी कॉल कर प्रशासनिक सहयोग ले सकते हैं।  परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए लघु सचिवालय परिसर में स्थित कमरा नंबर-114 में बनाए गए कंट्रोल रूम के नम्बर 01274-225145 पर परीक्षार्थी जानकारी ले सकते हैं अथवा कोई समस्या है तो उस पर सूचित किया जा सकता है। वहीं बस सेवा से संबंधित जानकारी के लिए रोडवेज के पूछताछ नम्बर 01274-256751 तथा जिला के दिव्यांगजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801530 जारी किए गए हैं, इन नंबरों से कोई भी परीक्षार्थी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

CET Exam Rewari helpline Number and shuttle bus service route
Rewari latest News

 

मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की करें ऑनलाइन बुकिंग


डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए एक विशेष मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की online booking कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने हेतु पूर्व बुकिंग अवश्य करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 व 27 तारीख को प्रात: की शिफ्ट के लिए सुबह चार बजे से तथा सायं की शिफ्ट के लिए प्रात: 9 बजे रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से बसें गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी।

जिला में परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए धारा 163 लागू, कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद


जिलाधीश अभिषेक मीणा ने CET Exam के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 व 27 जुलाई को परीक्षा के दौरान एक साथ पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, ज़ेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा जिला में 27 जुलाई तक सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य अधिनियम /नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित
डीसी ने बताया कि CET Exam Rewari जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर Rewari shuttle bus service route सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।
—————-

रेवाड़ी के परीक्षार्थियों के लिए झज्जर प्रशासन ने तैयार किया Jhajjar shuttle bus service route

-26 व 27 जुलाई को बस स्टैंड झज्जर पिकअप प्वाइंट से 14 परीक्षा केंद्रों के लिए चलेंगी शटल सर्विस

रेवाड़ी, 25 जुलाई।
26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिसमें परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से Jhajjar shuttle bus service route चलाई जाएगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन झज्जर ने रेवाड़ी से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैंड झज्जर पिकअप प्वाइंट रहेगा, यहां से Jhajjar shuttle bus service route के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचाया जाएगा।

बस स्टैंड झज्जर से निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक
रूट नंबर- 1

इंडो अमेरिकन स्कूल जय हिंद कॉलोनी, अग्रसेन कॉलेज, एलए सीनियर सेकेंडरी स्कूल

रूट नंबर 2
शहीद रमेश कुमार गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर, गर्वमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर ब्लॉक ए, कुलदीप सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुरुग्राम रोड झज्जर, एचआर ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर बादली रोड़।

रूट नंबर 3
पीजी नेहरू गर्वमेंट कॉलेज झज्जर सिटी ब्लॉक-ए, गर्वमेंट पॉलिटेक्निक झज्जर, गंगा इंटरनेशनल स्कूल, कबलाना।

रूट नंबर 4
न्यूटन हाई स्कूल कोसली रोड झज्जर, आरईडी स्कूल झज्जर ब्लॉक ए, आरईडी स्कूल झज्जर ब्लाक-बी।

रूट नंबर 5
दीपचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा झज्जर ब्लॉक-ए।

Shuttle Bus Service Schedule for Rewari CET Exam Centers






Rewari News : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन रेवाड़ी योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ा रहा है। शांतिप्रिय ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा का संचालन करने में प्रशासन की पूरी टीम संजीदगी के साथ कार्य कर रही है।

 

Rewari DC अभिषेक मीणा ने कहा- नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में प्रशासन सजग

डीसी अभिषेक मीणा सीईटी परीक्षा से जुड़े हर पहलू पर फोकस करते हुए प्रशासनिक टीम के साथ परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं ताकि निर्धारित समयावधि में सभी परीक्षार्थी सीईटी में भागीदार बन सकें।

Rewari DC ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके तहत जिला में 50 लोकेशन पर बने 70 परीक्षा केंद्रों तक आने वाले करीब 18 हजार परीक्षार्थियों को 11 शटल सर्विस रूट का शेड्यूल निर्धारित किया है। नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से राज्य परिवहन की बसों में आने वाले परीक्षार्थी शटल सेवा से अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समयावधि में पहुंच सकेंगें।

70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित :
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि Rewari जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से अपने-अपने परीक्षा केंद्र के लिए शटल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।  

रूट नंबर 1 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से सरकुलर रोड रेवाड़ी शहरी क्षेत्र)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29046 राज इंटरनेशनल स्कूल, केंद्र क्रमांक 29024 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29052 सैनी पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29030, 29016, 29029 क्रमश: जैन पब्लिक स्कूल, जैन बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल व जैन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्र क्रमांक 29037 महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29042 व 29043 पीएम श्री गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा केंद्र क्रमांक 29047 राव बहादुर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल यादव नगर कनकरवाली बेरली रोड Rewari ।

रूट नंबर 2 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से धारूहेड़ा)
Rewari CET Exam center क्रमांक 29031 व 29032 केएलपी कॉलेज नजदीक राव तुलाराम स्टेडियम, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29007 डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29054 व 29055 श्री कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव हांसाका रोड, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29039 माउंट हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल गांव बलियार खुर्द, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29048 ऋषि पब्लिक स्कूल गांव हांसाका, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29050 व 29051 आरपीएस पब्लिक स्कूल गांव बलियार कलां, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29009 दिल्ली पब्लिक स्कूल गांव जोनावास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29010 व 29011 यूरो इंटरनेशनल स्कूल गांव जोनावास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29060, 29061, 29062, 29063 सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव रसगन, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29022 व 29023 गुरुकुलम द स्कूल गांव मसानी व परीक्षा केंद्र क्रमांक 29014 गवर्नमेंट कॉलेज गांव खरखड़ा।

रूट नंबर 3 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से बोडिय़ा कमालपुर)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29020 व 29021 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29001 अहीर कॉलेज रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29017 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बूढ़पुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29004 भारती इंटरनेशनल स्कूल बांउिय़ा कमालपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29008 डाउन निलायम पब्लिक स्कूल गांव बालावास जमापुर बेरली रोड Rewari।

रूट नंबर 4 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से खोरी)
Rewari CET Exam center केंद्र क्रमांक 29027 व 29028 जय राम नर्सिंग कॉलेज नियर डाइट गांव हुसैनपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29038 माता राजकौर कॉलेज गांव गांगुली साहरनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29057 व 29058 सनगलो इंटरनेशनल स्कूल गांव गांगुली साहरनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29040 नव ज्योति स्कूल पिथरावास।

रूट नंबर 5 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से गणेशी लाल हिंदू स्कूल)  
Rewari CET Exam center क्रमांक 29041 पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गांव बिठवाना, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29044 प्रथम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव धामलाका, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29056 सोमानी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, 29005 कैंब्रिज स्कूल सहबाजपुर पाडियावास, 29013 गणेशी लाल हिंदू पब्लिक स्कूल सहबाजपुर पाडियावास।  

रूट नंबर 6 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से रोलियावास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29067 व 29068 वृंदावन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ रोड, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29019 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव सहारनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29064 टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा गांव, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29065 व 29066 विकास इंटरनेशनल स्कूल गांव रोलियावास।

रूट नंबर 7 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से कोसली)

परीक्षा केंद्र क्रमांक 29002व 29003 अरावली इंटरनेशनल स्कूल गांव गोकलगढ़, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29018 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव गोकलगढ़, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29006 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज लिसाना, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29045 आर सी ग्रीन फील्ड स्कूल गांव गंगायाचा जाट, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29049 रॉयल पब्लिक स्कूल गांव रोडहाई, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29059 सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव गुडिय़ानी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29006 डीएवी गल्र्स कॉलेज कोसली।

रूट नंबर 8 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से डोहकी)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29012 जीडी गोयनका स्कूल रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29069 व  29070 यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव डोहकी।

रूट नंबर 9 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से जैतडावास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29053 सरस्वती विद्या निकेतन भडवास रोड रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29034 केरला पब्लिक स्कूल गांव जैतडावास।

रूट नंबर 10 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से राजपुरा)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29025 व 29026 आईजीयू मीरपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29035 व 29036 एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव राजपुरा आलमगीरपुर।

रूट नंबर 11 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से कौनसीवास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29033 केंद्रीय विद्यालय गांव कौनसीवास ।

Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन 2025 पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इस लेख के द्वारा बहन भाई के इस पावन पर्व पर भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में आचार्य राम अवतार शास्त्री से खास बातचीत में जानेंगे पूरी पूजा विधि के बारे में। इस Raksha Bandhan 2025 पर्व पर खास बात यह है कि इस दिन भद्रा काल नहीं रहेगा। ऐसा संयोग करीब 100 साल बाद बना है जब Raksha Bandhan 2025 पर पूरे दिन भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा। इस कारण बहनें दिन भर भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

 

Raksha Bandhan पर्व 297 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, शनिवार को मनाया जाएगा भाई-बहन के स्नेह का पर्व

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सही समय, इस शुभ मुहूर्त में बहनें करें राखी बांधने की तैयारी
आचार्य राम अवतार शास्त्री नारनौंद।

यही नहीं इस दिन एक और दुर्लभ संयोग 297 वर्षों बाद बन रहा है, जिससे यह पर्व और भी शुभ और आध्यात्मिक रूप से फलदायक माना जा रहा है। आचार्य राम अवतार शास्त्री के अनुसार Raksha Bandhan 2025 पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। जब पूर्णिमा तीन मुहूर्त या उससे अधिक व्यापिनी हो और भद्रा नहीं हो तब यह पर्व अपराह्न या प्रदोष काल में मनाना श्रेष्ठ माना जाता है। इस बार पर्व पर भद्रा भूलोक में नहीं रहेगी।

 

Rakhi Bandhne ka Samay 2025

यही कारण है कि बिना किसी भद्रा की चिंता किए दिन भर राखी बांध सकती हैं। इस बार Raksha Bandhan 2025 पर जो ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बन रही है, वह 1728 के बाद दोबारा बन रही है। 9 अगस्त को सूर्य कर्क राशि में, चंद्रमा मकर में, मंगल कन्या में, बुध कर्क में, गुरु और शुक्र मिथुन में, राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में रहेंगे। चंद्रमा मकर राशि में होने से वह शनि के स्वामित्व में रहेगा जबकि नक्षत्र श्रवण का स्वामी भगवान विष्णु हैं। इसी प्रकार सौभाग्य योग के अधिपति ब्रह्मा माने जाते हैं। अतः इस बार का रक्षाबंधन पर्व ब्रह्मा और विष्णु की साक्षी में मनाया जाएगा जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और अधिक बढ़ गया है।

 

8 अगस्त को भद्रा, 9 अगस्त को रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि Raksha Bandhan 2025 से एक दिन पूर्व 8 अगस्त को दोपहर 2:13 बजे भद्रा शुरू होगी जो रात 1:49 बजे तक रहेगी। वहीं 8 अगस्त को सुबह 5:59 से दोपहर 2:12 बजे तक सूण (रक्षा) मांडने का शुभ मुहूर्त रहेगा। 9 अगस्त को भद्रा नहीं रहेगी ऐसे में इस दिन राखी बांधने के लिए पूरे दिन का समय शुभ रहेगा। साथ ही दोपहर 2:24 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा, जो हर प्रकार के कार्यों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

 

 

बहनें जलाशयों पर श्रावणी कर्म भी

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 ) के दिन जलाशयों पर विप्रजनों द्वारा श्रावणी कर्म का आयोजन भी किया जाएगा। यह दिन सिर्फ भाई बहन के प्रेम का नहीं बल्कि वैदिक संस्कृति के कई महत्वपूर्ण कर्मों के लिए भी अत्यंत शुभ है।

 

CET exam at 70 examination centers in Rewari

Rewari DC अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Haryana staff selection commission द्वारा ग्रुप-सी की CET Exam यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो। डीसी अभिषेक मीणा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला अधिकारियों के साथ CET Exam की तैयारियों के संबंध में बैठक ले रहे थे।

 

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के दिये आदेश

बैठक से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से Haryana staff selection commission द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी ग्रुप-सी) की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अपने जिले में प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए संबंधित व्यवस्थाओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

 

डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में सीईटी प्रबंधों को लेकर दी जानकारी

 Rewari DC अभिषेक मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जिला रेवाड़ी प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि Rewari CET Exam के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें करीब 18 हजार परीक्षार्थी, जो दो दिनों में चार शिफ्टों में सीईटी परीक्षा देंगे।

Mahindergarh and Narnaul will give CET exam in Rewari

Rewari News : रेवाड़ी में 70 परीक्षा केंद्रों पर CET Exam, महेंद्रगढ़ नारनौल के 18 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, हेल्प डेस्क स्थापित
Rewari News in Hindi

Rewari DC ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET Exam में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगें, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देर्शों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मैंटेन रखेंगे।

 

 

Rewari DC ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।

 

 

 बैठक में Rewari SP हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम कोसली विजय कुमार, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएमसी ब्रह्मकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार , महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार व ईओ नगर परिषद सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

How to avail benefits of PM Vishwakarma Yojana


प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रत्येक लाभपात्र को कवर करते हुए उसे योजना का पूरा-पूरा लाभ देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। शिल्पकार व कारीगर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं। शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत की है जिससे शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिल रही है। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना भारत की पारंपरिक कला और शिल्पकला को जीवित रखने और देश के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में मदद कर रही है।

 

एडीसी राहुल मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


रेवाड़ी के एडीसी राहुल मोदी गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में PM Vishwakarma Yojana से संबंधित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी. योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है।

 

Benefits of PM Vishwakarma Yojana

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार की ओर से विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को 3 लाख रुपए तक बिना गारंटी ऋण, 15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिला में 119 लाभार्थियों को टूलकिट उपलब्ध कराई जा चुकी है।

 

इस अवसर पर विश्वकर्मा नीरज कुमार और रामजस ने अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से हुए लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संयुक्त निदेशक एमएसएमई दिग्विजय सिंह, एलटीएम राजीव रंजन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 
अब तक 19 हजार 293 मामलों का किया गया निपटारा

Rewari National Lok Adalat historic success in 12 July

Rewari Latest News : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी गुरविंदर सिंह वाधवा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा की देखरेख में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।  राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर रेवाड़ी, उपमंडल न्यायालय बावल व उपमंडल न्यायालय कोसली में आयोजित की गई।

रेवाड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता

राष्ट्रीय लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता ! Rewari National Lok Adalat
Rewari Court

रेवाड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौरभ कुमार, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज (परिवार न्यायालय) प्रदीप चौधरी, सिविल जज अर्चना, आकाश सरोहा व मिताली अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित लोक अदालत की बेंचों में सैंकड़ों मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया गया। उपमंडल न्यायालय बावल में सिविल जज आलोक आनंद तथा कोसली में सिविल जज निशा की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें चेक बाउंस, दीवानी, मोटर वाहन चालान, बैंक रिकवरी, पारिवारिक विवादों एवं अन्य प्रकार के मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 19 हजार 293 मामलों का निपटान करके 6 करोड़ 80 लाख 921 रुपए की राशि का समझौता करवाया गया। यह एक ऐतिहासिक सफलता है।
नेशनल लोक अदालत में स्थायी लोक अदालत एवं उपभोक्ता अदालत में कुल 238 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें 15 लाख 28 हजार 324 रुपए की राशि का समझौता आपसी सहमति से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आयोजित प्री-लोक अदालतों में कुल 3,395 मामलों का निपटारा किया गया तथा 14,597 मामलों का समाधान प्री-लिटिगेटिव स्तर पर किया गया। वहीं शनिवार को 12 जुलाई को रेवाड़ी, बावल एवं कोसली में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,301 मामलों का समाधान सफलतापूर्वक किया गया।
यह आयोजन न्याय प्रणाली को सुलभ, सरल एवं त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है। लोक अदालतों के माध्यम से लंबित मामलों का शीघ्र निपटान संभव होता है, जिससे न केवल पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलता है, बल्कि न्यायिक प्रणाली पर बोझ भी कम होता है।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने लोक अदालत में हिस्सा लेने वाले नागरिकों का धन्यवाद किया।


-डीसी अभिषेक मीणा ने की सीएम विंडो, जन-संवाद और समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा

Action against not resolve complaints for week in Rewari


डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं, उनको आगामी बैठक से पहले शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 60 दिनों से ज्यादा लंबित शिकायतों का एक सप्ताह से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान प्रकोष्ठ, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान करना सुनिश्चित करें। हर रोज अपना पोर्टल जरूर चेक करें और निर्धारित समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। बैठक से पहले लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्त के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  डीसी ने कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का रिव्यू करें। किसी प्रकार से भी औपचारिकता न हो, स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा करते हैं।

पुरानी शिकायतों का एक सप्ताह में हो हल
अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग की 60 दिन से पुरानी शिकायतें लंबित हैं उनका एक सप्ताह के अंदर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी शिकायतों का निपटान करने उपरांत उसकी रिपोर्ट अपने पास न रखकर उपायुक्त कार्यालय में अवश्य भिजवाएं।

  डीसी ने कहा कि जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते है।

  बैठक में एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी रविन्द्र, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान व डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Government Institute of Technology Lisana NCC Camp



Rewari latest News : राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिसाना ( ITI  Lisana NCC Camp ) में आयोजित हो रहे एनसीसी एटीसी कैंप के आठवें दिन की शुरुआत प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सोमवीर डबास के नेतृत्व में फायरिंग अभ्यास से हुई, जिसमें कैडेट्स ने लक्ष्य पर निशाना साधने की तकनीक सीखी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

 

Lisana ITI NCC Camp में वॉलीबॉल, रस्साकशी, मानचित्र-पाठन एवं फायरिंग का करवाया अभ्यास

Government Institute of Technology : ITI Lisana NCC Camp में वॉलीबॉल, रस्साकशी एवं फायरिंग का अभ्यास में

Lisana ITI NCC Camp – प्रात:कालीन सत्र में जीपीएस और कंपास की सहायता से मानचित्र पढ़ने तथा अपनी स्थिति ज्ञात करने का अभ्यास कराया गया। ड्रिल रिहर्सल में सभी कंपनियों ने अनुशासन, समय-पालन एवं कमांड फॉलो करने की दक्षता का प्रदर्शन किया। कैडेट्स को कैंप में युद्ध एवं आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करने की भी जानकारी दी गई।

 

 

कमान अधिकारी कर्नल वी.एम. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, शाम को आयोजित वॉलीबॉल मैच में कैंप की पांचों कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अंतिम मैच इको और डेल्टा कंपनियों के बीच हुआ। इसके अतिरिक्त, रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के बीच उत्साहपूर्ण मुकाबले में इको कंपनी ने विजय प्राप्त की। कैंप के दसवें दिन ड्रिल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।