Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

रेवाड़ी में थार गाड़ी हादसा : ममेरे भाईयों की मौत, डिवाइडर से कूद ट्रक से टकराई

Rewari Thar Gadi Hadsa mamere bhaiyon ki maut

हरियाणा के रेवाड़ी जैसलमेर नेशनल हाईवे 11पर कुंड बैरियर के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूद कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। थार गाड़ी हादसे में मृतकों में एक की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी जबकि दूसरा अविवाहित था और दोनों राजस्थान के झुंझुनू से दिल्ली की शिकारी से जा रहे थे। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और आपस में ममेरे भाई थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

Rewari Thar Gadi Hadsa : ममेरे भाईयों की मौत, डिवाइडर से कूद ट्रक से टकराई
रेवाड़ी में ट्रक से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त थार गाड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक एक काले रंग की थार गाड़ी नारनौल से रेवाड़ी की तरफ जा रही थी कि जब गाड़ी काठुवास टोल नाका पार कर कुंड बैरियर के पास पहुंची तो गाड़ी चला रहा चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कूद कर सामने से आ रहे ट्रक से जाकर टकरा गई।

 

Rewari Thar Gadi Hadsa में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो युवक सवार थे और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे की वजह से दोनों युवक चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और बेहोश थे। राहगीरों ने दोनों को पास के अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने दोनों की प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

Rewari Thar Gadi Hadsa की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्द को के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक युगों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव सई निवासी 26 वर्षीय सरजीत और चूरू निवासी 19 वर्षीय चेतन के रूप में हुई। सरजीत की शादी फरवरी 2025 में ही हुई थी जबकि चेतन अविवाहित था।

 

 

 

रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सर्दी तो चेतन आपस में ममेरे भाई थे। दोनों अपना कारोबार करते थे और कारोबार के सिलसिले में ही दिल्ली जा रहे थे। मृतकों के परिचित अजयपाल ने बताया कि उनकी गाड़ी को पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से खुद कर ट्रक से जा टकराई और दोनों भाइयों की मौत हो गई। सरजीत चेतन के मां का लड़का था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Exit mobile version