Rohtak Accident: young man riding bicycle was hit by speeding car and died
Haryana News Today : रोहतक में साइकिल सवार एक युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
रमेश ने शिवाजी कालोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजेंद्र कालोनी का रहने वाला है। 22 अक्टूबर को बेटा सूरज किसी काम से घर से बाहर साइकिल से गया था। जो 23 अक्टूबर तक घर पर नहीं आया। फिर हमने सोचा कि वह कहीं बाहर गया है। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं लगा तो तलाश शुरू की।
23 अक्टूबर को भिवानी चुंगी के पास पहुंचा तो पता चला कि एक साइकिल सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद उपचार के लिए पीजीआई में ले जाया गया। फिर वहां जाकर पता चला कि सूरज बेहोशी की हालत में था। पूछताछ की तो पता चला कि एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी का नंबर भी लोगों ने नोट कर लिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.