Rohtak Anil Ritauli murder case 2 aaropi girftar
Rohtak Latest News : रोहतक पुलिस की सीआईए 2 स्टाफ की टीम ने रिटौली निवासी अनिल की गोली मारकर हत्या (Rohtak Anil Ritauli murder ) करने की वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपियों को अदालत के आदेश पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
अदालत के आदेश पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपित
वहीं, प्रभारी सी.आई.ए.-2 स्टाफ उप. निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दिनांक 1 जून 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रोहतक बालंद रोड पर अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक युवक के भाई सुनील की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी Rohtak Anil Ritauli murder ) का मामला दर्ज किया गया था।
–
वहीं, मामले की जांच सी.आई.ए, 2 स्टाफ ए.एस.आई. जसबीर द्वारा अमल में लाई गई, जिसमें जांच के दौरान आरोपी परमजीत उर्फ भोला पुत्र राजकुमार निवासी बडवासनी जिला सोनीपत व निशांत उर्फ निश्शु पुत्र राजेश निवासी बोहर को जिला सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया गया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी अन्य वारदात में गिरफ्तार होकर सोनीपत जेल में बंद है। वारदात में शामिल रहे 08 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
रंजिश के चलते दोनों पक्षों ने किया एक दूसरे पर हमला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव रिटोली में 2 पक्षों में रंजिश चली आ रही है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते है। दो पक्षों के रंजिश को देखते हुए पुलिस द्वारा गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी रंजिश के मद्देनजर भुमित पुत्र कलदीप निवासी गांव मौखरा, मनीष धोलिया पुत्र सुरेन्द्र गांव मौखरा, दीपक पुत्र राजकुमार निवासी गांव माडौदी जाटान, मोहित पुत्र कैहर सिंह गांव माडौदी जाटान व दीपक पुत्र सतबीर गांव मदीना रोहतक ने मिलकर अपने विरोधी पक्ष के अनिल निवासी रिटोली की हत्या ( Rohtak Anil Ritauli murder ) करने का प्लान बनाया।
गत 1 जून 2025 को सुबह-सुबह जब अनिल अपने खेत में जाने के लिये घर से निकला तो पहले से तैयार बैठे मनीष धोलिया, मोहित व दीपक ने गोलिया मारकर अनिल की हत्या (Rohtak Anil Ritauli murder ) कर दी गई। योजना विदेश में बैठे हिमांशु उर्फ भाऊ द्वारा रची गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.