Rohtak Bhagwatipur Flyover Accident
रोहतक जींद हाईवे पर भगवतीपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से चाचा भतीजे की मौत हो गई। दोनों चाचा भतीजा रोहतक जिले के गांव टिटौली से जींद जिले गांव शामलो कलां जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों मृतको के शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर दिया। मामा भांजे की एक साथ मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात को रोहतक जींद नेशनल हाईवे पर भगवतीपुर फ्लाईओवर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रोहतक जिले के गांव टिटौली के अंकुश और जींद जिले के गांव शामलो कलां निवासी जयदीप के रूप में हुई है जो कि रिश्ते में चाचा भतीजे थे। यह दोनों चाचा भतीजे रात को बाइक पर सवार होकर जींद जिले के गांव शामलो कलां जा रहे थे कि रास्ते में इन दोनों का एक्सीडेंट हो गया और एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई।
रोहतक जिले के गांव टिटौली निवासी नरेश ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का कार्य करता है। सोमवार को उसका बेटा अंकुश और उसके शामलों कला निवासी मामा जसबीर का लड़का जयदीप एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव टिटौली से शामलो कलां जा रहे थे और वह भी अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर उनके पीछे-पीछे शामलो कलां जा रहा था। जब रोहतक जींद हाईवे पर भगवतीपुर फ्लाईओवर से नीचे चढ़ते उतरते वक्त सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अपने ट्रैक्टर को बिना कोई इंडिकेटर दिए या इशारा किए अपने सोनालिका ट्रैक्टर को बाय मोड़ दिया।
ट्रैक्टर चालक द्वारा अपने ट्रैक्टर ट्राली को अचानक मोड़ने की वजह से जयदीप मोटरसाइकिल पर कंट्रोल नहीं कर पाया और मोटरसाइकिल की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से उसका बेटा अंकुश और उसके मामा का लड़का जयदीप सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
नरेश ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए सोनालिका ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक मामा भांजे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में रखवा दिया। पुलिस ने नरेश के बयान पर सोनालिका ट्रैक्टर PB -72B -4236 के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.