,

Rohtak Magan Suicide News: मगन सुसाइड मामले में परिजनों का खुलासा; दिव्या को लेकर नया खुलासा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rohtak Dobh Magan Suicide Case Family disclosure in Divya

Rohtak Magan Suicide को लेकर परिजन का खुलासा, दिव्या ने मगन की मां और बहन के साथ फोन पर गाली गलौज कर दी थी धमकी, मगन से भी हुई थी बहस

 

Rohtak Magan Suicide Case News :  रोहतक जिले के गांव डोभ के मगन उर्फ अजय की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी दिव्या को लेकर परिजनों ने कई नए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। परिजनों के मुताबिक बीती 18 जून को मगन की पत्नी दिव्या ने मगन की मां और बहन के साथ भी फोन पर गाली गलौज की थी। परिजनों के अनुसार मगन के चेहरे पर ऐसा कुछ नहीं झलक रहा था कि वह अचानक इतना बड़ा कदम उठा लेगा। क्योंकि 18 जून की शाम को घर पर आए अपने भान्जों लिए मगन बर्गर देकर खेत में जाने की बात कहकर निकला था।

 

screenshot 2025 0625 0824426964064554945279260

जब उसकी बहन ने खाना खाने की बात कही तो कुछ ही देर में खेत से आकर खाना खाने की बात कही। मगर जब परिजनों के पास वाट्सऐप पर मगन के आत्महत्या के मैसेज आए तो घटना का पता चला। वहीं मगन ने आत्महत्या से पहले पानीपत के 13-17 की रहने वाली और नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी। मंगलवार सविता आर्य और एकम न्याय फाउंडेशन की डायरेक्टर दीपिका भारद्वाज ने मगन के परिजन और एएसपी वाईवीआर शशि शेखर से मुलाकात की। ( Kalanaur Magan suicide News Update )

 

मां बोली- बेटी अब तुझसे न्याय की उम्मीद…

मगन के घर पर पहुंची नारी तू नारायणी उत्थान समिति के अध्यक्ष सविता आर्य को देखते ही मगन की मां राजेश कुमारी भावुक हो गई। राजेश कुमारी ने कहा कि बेटी मेरे बेटे ने मरने से पहले बनाई वीडियो में आपका नाम लिया है कि आप महिलाओं को न्याय दिलाती मेरे बेटे को भी न्याय दिलाना है। हमें आपसे भी उम्मीद है। सविता आर्य ने स्वजन को मगन को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीएसपी से फोन पर बात की। इसके बाद एएसपी से मुलाकात कर मामले में आरोपित दिव्या व उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की। ( Dobh Magan Suicide Case Update )

 

बहन को वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजकर लिखा तुम मेरा छोटा भाई है मां- पिता और बेटे का ध्यान रखना

मगन ने आत्म हत्या से पहले अपनी छोटी बहन के पास एक वाइस मैसेज भेजा की बहन मैं आत्म हत्या कर रहा हूं। तू मेरा छोटा भाई हो। मां – बाप और बेटे का ध्यान रखना। माता – पिता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देना। ये मैसेज देखने के बाद मगन की बहन ने अपने पिता के पास घर पर फोन किया। पूरे परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कई देर तक कोई सुराग नहीं लगा। रात को करीब नौ बजे फंदे पर लटका मिला। ( Divya Magan love story End )

रात को दस बजे दिव्या फोन कर मगन की बहन को बोली कसम खाओ मगन ठीक है

मगन की बहन के मुताबिक 18 जून की रात को करीब दस बजे दिव्या ने फोन कर मगन के बारे में पूछा। उसने कहा कि मगन कहां पर है। उसने खेत में जाने की बात कही। दिव्या ने कहा कि कसम खाओं की मगन ठीक है। ( Kalanaur News Today )

 

बैक की कापी व मोबाइल पुलिस के पास

मगन ने अपनी पोस्ट में बताया था- मेरी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने नौकरी में प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए की जरूरत थी। उसका दबाव इन्होंने मुझ पर बनाया था। फिर मैंने गेहूं बिकते ही डेढ़ लाख रुपए दिव्या को दिए। इसके बाद 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर दिव्या को 2 लाख रुपए और दिए। इनकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री घर पर रखी कापी में है। इस संबंध में रणबीर ने कहा कि मगन ने दिव्या को साढे 3 लाख रुपए दे रखे थे, यह भी उन्हें वीडियो सुनने के बाद ही पता चला है। मगन की बैंक की कापी पुलिस को दी गई है। साथ ही मगन का फोन भी पुलिस के पास है। ( Abtak Rohtak News )

मगन की आत्महत्या के मामले में पुलिस की टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

राकेश मलिक, डीएसपी कलानौर।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading