Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rohtak murder News: रोहतक के किलोई में शराब पार्टी में मर्डर , परने से गला घोटकर हत्या

Screenshot 2025 0616 074022

Rohtak News : रोहतक जिले के गांव किलोई में पशु अस्पताल में शराब पार्टी के दौरान रविवार देर शाम को 37 वर्षीय सतीश की परने से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। स्वजन ने उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और एफएसएल प्रभारी डा. सरोज दहिया मलिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

Rohtak Kiloi liquor party murder,  strangulation with curtain

पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर गांव के ही तीन चार युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ शवगृह में रखवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार गांव किलोई निवासी सतीश खेती बाड़ी का काम करता है। सतीश के दो बेटे है। सतीश रविवार की शाम को गांव के ही पशु अस्पताल में गांव के ही तीन चार युवकों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। शराब में नशे में सतीश की अन्य युवकों के साथ कहासुनी हुई तो आरोपितों ने उसका परने से गला घोंट दिया। जब ग्रामीणों ने सतीश को बेहोशी हालात में पशु अस्पताल में गिरा देखा तो मामले के बारे में परिजनों को सूचित किया।

जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो सतीश के गले में परना बंधा हुआ था। स्वजन परने को खोलकर गांव के ही सरकारी अस्पताल में सतीश को लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। रोहतक पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अब सतीश के साथ बैठे युवकों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है।

Exit mobile version