रोहतक

रोहतक जिले की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Rohtak News today, Rohtak Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Hotel Everyday Rohtak police raid sex racket

हरियाणा न्यूज रोहतक।

रोहतक के पालिका बाजार स्थित एवरीडे होटल में देह व्यापार का धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस छापेमारी के छः युवतियों सहित चार युवकों को होटल के अलग-अलग कमरों से निर्वस्त्र हिरासत में लिया गया। वहीं होटल मैनेजर सहित निर्धन देखा कारोबार करने वाले अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है उन्हें लड़कियां दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही हैं। जिन्हें काम दिलाने के बहाने रोहतक लाकर उनसे देह व्यापार करवा जा रहा था।

 

होटल एवरीडे रोहतक में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

Hotel Everyday में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस की रेड के दौरान 10 युवक युवती मिले निर्वस्त्र
होटल एवरीडे रोहतक से सैक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को पुलिस लेकर जाते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के पालिका बाजार स्थित Hotel Everyday Rohtak में पिछले काफी समय से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। सूचना के बाद पुलिस ने आगे नगर थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया और बोगस ग्राहक बनकर होटल में भेजा गया।

 

बोगस ग्राहक के इशारे पर पुलिस रेड

पुलिस द्वारा भेजा गया बोगस ग्राहक जब Hotel Everyday Rohtak में पहुंचा तो होटल के कर्मचारियों द्वारा उसे लड़कियों के अलग-अलग फोटो दिखाए गए। जब बोगस ग्राहक को पूरी तसल्ली हो गई तो उसने पुलिस पार्टी की तरफ इशारा कर दिया। बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल में रेड मार दी। इस होटल में छापेमारी करने खुद रोहतक के एएसपी प्रतीक अग्रवाल पहुंचे।

 

रोहतक होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 10 युवक युवतियां निर्वस्त्र मिले

Hotel Everyday में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस की रेड के दौरान 10 युवक युवती मिले निर्वस्त्र
होटल एवरीडे रोहतक में सैक्स रैकेट पर छापेमारी।

होटल एवरीडे के जब अलग-अलग कमरों को खुलवाया गया तो कमरों में युवक युवतियों आपके जनक स्थिति में पाए गए। जो बिल्कुल निर्वस्त्र थे। पुलिस पुलिस ने होटल एवरीडे से 10 युवक युवतियों को हिरासत में लिया जिनमें से 6 युवतियां और चार युवक शामिल हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर आर्य नगर पुलिस थाने ले गई। पुलिस छापेमारी के दौरान Hotel Everyday Rohtak का मैनेजर और दलाल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।

 

होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवतियां

Hotel Everyday में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस की रेड के दौरान 10 युवक युवती मिले निर्वस्त्र
रोहतक एएसपी प्रतीक अग्रवाल होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए।

रोहतक पुलिस एएसपी प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि पालिका बाजार स्थित Hotel Everyday Rohtak में होटल की आड़ में देह व्यापार करवाया जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आर्य नगर पुलिस थाने की एक टीम का गठन कर छापेमारी से पहले बोगस ग्राहक होटल एवरीडे में भेजा गया और उसका इशारा मिलते ही होटल में छापेमारी की गई। होटल एवरीडे में छापेमारी के दौरान 6 युवतियां और चार युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

यूपी और दिल्ली की लड़कियों से जबरदस्ती धकेला देह व्यापार के धंधे में

आर्य नगर पुलिस थाना रोहतक के प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि Hotel Everyday से पकड़े गए युवक यूतियों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की और उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवतियों से पूछताछ में सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग एरिया की रहने वाले हैं और उन्हें काम दिलाने के बहाने रोहतक लाया गया था। लेकिन यहां पर जबरदस्ती उन्हें देह व्यापार करवाया जा रहा था। युवतियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई इसके बाद उन्हें मजबूरन यह काम करना पड़ा।

 

सैक्स रैकेट का दलाल और होटल मैनेजर फरार

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि होटल में लड़कियों से जबरदस्ती सेक्स करवाने वाले दलाल और होटल का मैनेजर पुलिस रेड से पहले ही फरार हो गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है कि लड़कियों से काम के बहाने सैक्स रैकेट में धकेलने वाले दलाल और होटल संचालक कौन-कौन है इसकी जांच की जा रही है। होटल मैनेजर और दलाल के काबू आने के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो पाएगा।

Rohtak baland kabulpur Road Accident

हरियाणा न्यूज रोहतक।

हरियाणा के रोहतक जिले के बालंद कबूलपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार में लगे सीएनजी किट में ब्लास्ट हो गया और कार दो कर जलने लगी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कर में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और तुरंत ही उसे रोहतक के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं रोहतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने गाड़ी और ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। ‌

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह रोहतक जिले के गांव बालंद कबूलपुर मार्ग पर एक कार चालक तेज स्पीड से अपनी गाड़ी को चलता हुआ आ रहा था। इसी मार्ग पर ट्रैक्टर चालक भी जा रहा था और जब कार चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगा तो उसकी टक्कर ट्रैक्टर ( Road Accident ) से हो गई।

 

ट्रैक्टर और कार के भिड़ंत होते ही कार‌ में लगी सीएनजी किट में ब्लास्ट हो गया। सीएनजी किट में ब्लास्ट होते ही गाड़ी में आग लग गई और ट्रैक्टर भी इसके चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक दी घायल हो गया लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर गाड़ी में फंसे व्यक्ति को तुरंत ही बाहर निकाला और राहगीरों के मदद से उसे उपचार के लिए रोहतक के पीजीआई स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ‌

 

Road Accident की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बालंद कबूलपुर मार्ग पर पहुंची और गाड़ी और ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस की एक टीम रोहतक पीजीआई पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

 

 

 

इस Road Accident में मृतक व्यक्ति की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई और मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव अकेड़ी मदनपुर निवासी मोतीराम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किसकी गलती और किन परिस्थितियों में हुआ है। लेकिन मौके पर पहुंचे लोग ट्रैक्टर चालक की हिम्मत की दात दे‌ रहे हैं कि उसने खुद को चोट लगने के बावजूद भी कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दुःख में हुआ कि उसकी जान नहीं बचा पाया।

Kohar Nagil Jjattan gotra sammelan mayyar hisar

सुनील कोहाड़ पत्रकार हरियाणा न्यूज।

किसी भी समाज की नींव भाईचारे पर टिकी हुई होती है। इस भाईचारे को मजबूत और एकता के सूत्र में बांधने के लिए गोत्र की अहम भूमिका होती है और गोत्र के बाद खाप पंचायतें अपनी भूमिका अदा करती हैं। कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र भी काफी पुराना गोत्र है जो सभी धर्म और सभी जातियों के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड के अलग-अलग देशों में पाया जाता है। लेकिन आपसी तालमेल की वजह से आज के युवा अपने इतिहास से वंचित हो रहे हैं लेकिन हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को हमारे इतिहास से अवगत करवाना होगा तभी आगे आने वाली वीडियो का भाईचारा भी मजबूत हो पाएगा। उक्त शब्द गांव मय्यड़ हिसार स्थित शिव गार्डन ढ़ाबा में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित पहले सम्मेलन को कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित करते हुए कहे।

 

कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए गांव मय्यड़ के सरपंच विकास कोहाड़ व बुजुर्गों की देखरेख में मुहिम छेड़ दी है और यह मुहिम अपने चरम पर पहुंचकर ही दम भरेगी। युवाओं के जोश के आगे आज का आधुनिक युग भी फीका पड़ता हुआ दिखाई देगा। आज हर कोई भाईचारे से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। जिसकी वजह से आज के युवा अपने गोत्र के इतिहास सभ्यता और संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। ‌ लेकिन कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं में ऐसी लक उठे की वह अपने बुजुर्गों की सभ्यता को ताजा करने के लिए कमर कर चुके हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह शुरुआत है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे हमारे भाई एक मंथ पर इकट्ठा हुए हैं। भविष्य में हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ते हुए जल्द ही फिर से भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस भाईचारे की खाप का मोजिज व्यक्ति का चयन किया जाएगा। जो आगामी रणनीति तैयार करेगा।

कोहाड़ नांगल और जाट्टान गौत्र के सम्मेलन (gotra sammelan ) में वक्ताओं ने कहा कि गोत्र की ख्वाब का चबूतरा होना चाहिए तो गांव सिसाय के विजय कोहाड़, प्रदीप कोडाड़ राजली सहित अलग-अलग गांव से आए लोगों ने खाप के चबूतरे के लिए जमीन और अन्य सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी गरिमा के लिए हमें कुछ वसूल बनाने होंगे और उनका पालन भी करना होगा। कुछ खापें राजनीति की भेंट चढ़ गई है और अलग-अलग परियों के नेताओं ने उनके अलग-अलग प्रधान बना दिए हैं लेकिन हमें अपनी खाप में ऐसा नहीं होने देना। हम जो संगठन तैयार करेंगे वह राजनीति से दूर होगा और उसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार भाईचारे को खत्म करने के लिए लाइव इन रिलेशनशिप और कोर्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है। जो कि समाज और भाईचारे के साथ-साथ देश के लिए बहुत ही घातक है। खाप पंचायतें समय-समय पर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सेम गोत्र, गांव और गुहांड में कोई भी युवा लव मैरिज ना कर सके इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन किया जाए। साथ ही शादीशुदा या अविवाहित कोई भी पुरुष महिला लाइव इन रिलेशनशिप में रहकर साफ सुथरा समाज को धूमिल ना करें इसके लिए लाइव इन रिलेशनशिप कुंभ गैरकानूनी करना चाहिए। तभी एक सशक्त और सभ्य समाज और विकसित भारत का का निर्माण संभव है।

 

gotra sammelan mayyar में वक्ताओं ने कहा कि आजकल लड़के लड़कियां इतिहास का ज्ञान नहीं होने के कारण लव इन के चक्कर में पड़कर अपनी मर्यादा और अपने पूर्वजों के भाईचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं जो कि गलत है। हमारे पूर्वजों ने जो भाईचारे की मिसाल कायम की थी और जो इसके नियम कायदे बनाए थे उन्हें नियम कायदों को आज की विज्ञान भी मानने लगी है। अगर हम इन नियमों को अनदेखा कर आगे बढ़ेंगे तो उसका खामिया जाना पूरे समाज को उठाना पड़ता है। इसलिए हमें कोई भी रिश्ता बनाने से पहले अपने भाईचारे और अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र की उत्पत्ति राजस्थान के कुहाड़वास गांव से हुई थी। उसके बाद हमारे गोत्र के लोग अलग-अलग राज्यों जिलों और देश में जाकर बसने लगे। वक्ताओं ने कहा कोहाड़, नागिल और जाट्टान यह तीनों आपस में भाई हैं और यह तीनों एक ही आप की औलाद हैं। ऐसे में हमें इन गोत्रों में कोई भी रिश्ता बनाने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे भाईचारे को ठेस न पहुंचे।

सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज पुराना दूर नहीं है बल्कि आधुनिक आ चुका है। हमारे बच्चे खेती तक सीमित ना रहे बल्कि पढ़ लिखकर ऊंच पदों पर विवराज मन हो सके इसके लिए हमें काम करना होगा। वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए हमें उनके शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठने के लिए लाइब्रेरी और शिक्षण संस्थान ऑन के निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि किसान की आवाज उनके बेटे पढ़ लिखकर जमीन से लेकर विश्व पटल पर उठा सकें। आज खेती घाटे का सौदा इसलिए बनाई हुई है क्योंकि किसान की आवाज को ऊपर तक उठाने वाला और उनकी समस्या को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा गोत्र सदियों से खेती-बाड़ी के धंधे से जुड़ा हुआ है और हमारे इस धंधे से 36 बिरादरी के लोगों का चूल्हा जलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले उसकी गहराई में जाकर ही आगे का फैसला लेना चाहिए और हमारी खाप के लोगों को भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में दिक्कत हो।

 

इस सम्मेलन में हिसार जिले के गांव मय्यड़, राजपुरा, सिसाय, भकलाना, राजली, जींद जिले के गांव उदयपुर, सुरबरा,  भिवानी जिले के गांव थिलोड़, सरल, डाडम, बडेसरा,  विनोद, सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी, छछरौली, धनाना, चिट्टाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित देश के कौने-कौने से आए मौजिज लोगों ने अपने विचार रखे। 

समस्त कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें।

हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और यूपी सहित देश विदेश में बसे गौत्र के लोगों के मोबाइल नंबर जल्द ही इसी न्यूज में नीचे उपलब्ध कराए जाएंगे

Rohtak kiloi 2 chachere bhai hatya ig office dharna

Rohtak News : रोहतक जिले के गांव किलोई निवासी 2 चचेरे भाइयों की संदिग्ध हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन शनिवार को आई.जी. से मिलने पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आई.जी. ऑफिस के बाहर धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सदर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए।

बता दें कि Rohtak जिले के गांव किलोई निवासी 15 वर्षीय रिषभ और 13 वर्षीय रौनक अपने दोस्त वंश के साथ 29 सितंबर को घर से बाहर गए थे। लेकिन दोनों चचेरे भाई रात भर घर वापस नहीं लौटे। 30 सितंबर को दोनों के शव नहर के पास मिले। इसमें एक का इसम शव भालौठ ब्रांच नहर के पास मिला, जबकि दूसरे का शव किलोई हैड पर मिला। पुलिस ने दोनों के दादा की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

खेलने के लिए स्टेडियम में जाते थे दोनों मृतक

गांव किलोई निवासी रिषभ व रौनक खेलने के लिए बस स्टैंड के पास स्टेडियम की तरफ जाते थे। 29 सितंबर को भी दोनों भाई वंश के साथ खेलने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं आए।

मृतकों के दादा सतबीर का कहना है कि आरोपी उनके पोतों को स्टेडियम से लेकर गए और हत्या कर शव फेंके हैं। इस मामले में वंश अकेला नहीं है, बल्कि 2 से 3 लोग ओर शामिल हैं।

पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक की मां कविता ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने पैसा खा लिया है। जब उनके बच्चों के साथ कुछ होगा तो पता चलेगा कि मां की ममता क्या होती है। हमारे 2 बच्चों की हत्या हुई है। उनका कोई अपराध नहीं था और वंश कह रहा है कि उसने अकेले हत्या की है, जो झूठ बोल रहा है। उसके साथ और लोग भी उनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस आरोपियों को बचा रही : धर्मबीर हुड्डा

वहीं, ग्रामीण धर्मबीर हुड्डा ने बताया कि बच्चों को न्याय नहीं मिल रहा। पुलिस वालों ने पैसा ले लिया है और कार्रवाई के नाम पर केवल झांसा दे रहे हैं। पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था, जिन्हें कल छोड़ दिया। वंश ने अकेले हत्या नहीं की, बल्कि उसके साथ 3 से 4 लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस अधिकारी बोले : आरोपी से कर रही पूछताछ

वहीं, Rohtak सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव किलोई निवासी चचेरे भाइयों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी वंश को काबू कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

https://youtu.be/EbeHxR-cxRI?si=lLhEfn5m2NcJa_pW

Road jam after Haryana heavy rain weather update

हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।

तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और  देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )

Rohtak youth murder khatu shyam mandir

 

रोहतक शहर में रविवार की सुबह उसे समय सन्नाटा पसर गया जब सुबह-सुबह एक युवक की हमलावरों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास मर्डर केस सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस वारदात की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के रेलवे रोड निवासी जयदेव रविवार की सुबह किसी कार्य से काठमांडू जा रहा था कि जब वह है खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास पहुंचा तो हमलावरों ने क्रिकेट खेलने में प्रयोग होने वाली विकेट और अन्य हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में जयदेव गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर बीच सड़क में ही गिर पड़ा। जबकि हमलावर अपना काम करके मौके से भाग गए।

 

राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना शिवाजी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस और रेलवे रोड पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ जयदेव को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े युवक की हत्या की सूचना मिलती है सीआईए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किया और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस Rohtak youth murder case की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

मृतक के भाई और बहन से मिली जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय जयदेव रेलवे रोड रोहतक का रहने वाला था और वह काठ मंडी में स्थित नरेश के मकान में मसाले की पैकिंग का काम करता था। हर रोज की तरह रविवार के सुबह भी जयदेव घर से काम के लिए निकला था की कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि जयदेव का murder कर दिया है।

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक जब जयदेव अपने काम पर जा रहा था तो तीन युवकों ने उसे घेर लिया। उनके हाथ में क्रिकेट विकेट और बेल्स थे। जयदेव ने भाग कर अपना बचाव करना था लेकिन हमलावरों ने भागते समय भी उसे पर हमला कर दिया और बेल्स उसे घोंप दी। जयदेव लगातार अपने ऊपर हो रहे हमले सहन नहीं कर पाया और खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।

मृतक जयदेव की बहन सीमा ने बताया कि उसके भाई जयदेव पर काठ मंडी में रहने वाली एक युवती के मामा के लड़कों ने murder किया है। अजीत ने बताया कि जहां पर उसका भाई जयदेव काम करता था वहां पर एक लड़की रहती है। लड़की के भाइयों को शक है कि उनकी लड़की और जयदेव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है इसी को लेकर वह पहले भी जयदेव पर हमला कर चुके हैं और उन्हें शक है कि जयदेव की हत्या लड़की के मामा के लड़कों ने की है।

जयदेव की हत्या के बाद पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। अभी तक युवक के murder के पीछे का कारणों का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही यह पुष्टि हुई है कि जयदेव की हत्या किन लोगों ने की है।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी अनिल कुमार से बातचीत की गई तो उन्हें उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह एक युवक पर हमले की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक हथियारों का पता नहीं चल पाया है और ना ही murder करने के पीछे के स्पष्ट कारण सामने आए हैं।

 

केंसर का मरीज बाबा के दर्शन करने से ठीक,

Amit Shah visit in Haryana

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘खादी कारीगर महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ गांव, कृषि, महिलाएं, दलित और आदिवासियों को केंद्र में रखती है। यह नीति पारदर्शिता, तकनीक और सदस्यों के हितों को प्राथमिकता देती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज खादी उत्पाद लोकल से ग्लोबल की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में खादी आत्मनिर्भर भारत का सबसे शक्तिशाली माध्यम बन चुकी है।

पंचकूला में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के नवनिर्मित कार्यालय और गोदाम का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा, जिससे हरियाणा में खादी से जुड़ी गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

 

रोहतक में खादी कारीगर महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह ने खादी को विकसित भारत की नींव बताया! उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ने एक नया सफर तय किया है। शाह ने बताया कि खादी का टर्नओवर ₹33 हजार करोड़ से बढ़कर आज ₹1.70 लाख करोड़ तक पहुँच गया है।

इस अवसर पर कारीगरों को ₹301 करोड़ की मार्जिन मनी और आधुनिक टूल किट वितरित किए गए। यह वितरण स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका सीधा लाभ हमारे मेहनती कारीगरों को मिलेगा।

“हमारा लक्ष्य: ‘खादी फॉर नेशन’ के साथ-साथ ‘खादी फॉर फैशन’ बनाना है! हर भारतीय की भागीदारी से हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं,”

 

 

भारत अब विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश: अमित शाह

IMT रोहतक में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन, आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन | Amit Shah visit in Haryana
IMT रोहतक में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करते Amit Shah

Amit Shah ने कहा कि श्वेत क्रांति-2 के तहत 75,000 से अधिक डेयरी समितियों की स्थापना, 40,000 सहकारी संस्थाएं सुदृढ़। 2029 तक हर गाँव को सहकारिता से जोड़ा जाएगा। अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी मिलना प्रदेश में विश्वास और पारदर्शिता बढ़ा रहा है,”

 

 

 

IMT रोहतक में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन, आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन | Amit Shah visit in Haryana
कुरुक्षेत्र में आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते Amit Shah

इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र में आयोजित नए आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में विकास को नई गति देने वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीनों नए आपराधिक कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप दोष सिद्धि दर 82.6% तक पहुँची है। “नए कानूनों से देश की न्याय प्रणाली और अधिक सशक्त एवं पारदर्शी बनी है, जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल रहा है।”:

 

 

 

Rohtak kiloi do bachon ki maut nahar se mile shav

 

रोहतक जिले के गांव किलोई में 2 नाबालिग बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बीती देर रात भालोट सब ब्रांच नहर में 2 नाबालिक बच्चों के शव मिले हैं। नहर में शव मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों सौंप दिए हैं।

 

परिवार में मचा कोहराम, परिजनों ने गांव के युवक पर जताया शक

मिली जानकारी के मुताबिक Rohtak जिले की भालोट सब माइनर में मिले मृतकों की पहचान 15 वर्षीय ऋषभ और 13 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है जो शाम को गांव धामड के मैदान में बास्केटबॉल खेलने गए थे और उसके बाद उनके शव नहर में मिले। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. गुलाब सिंह सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।  मृतक दोनों बच्चों ने वंश के साथ खेत में शराब पी थी।

वहीं Rohtak police सूत्रों के अनुसार मृतक दोनों बच्चों ने वंश के साथ खेत में शराब पी थी और उसके बाद वंश अपने घर आ गया। लेकिन दोनों लड़कों का कुछ नहीं पता लगा जिनके बाद में नहर से शव बरामद। उनकी गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं।

 

परिजनों ने गांव के ही युवक पर जताया शक

वहीं, परिजनों ने दोनों बच्चों की हत्या के लिए गांव के ही युवक पर शक जाहिर किया है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुमित ने बताया कि सोमवार की शाम को 5 बजे उसका बेटा रौनक जो की 8वीं कक्षा मैं पढ़ता था और भतीजा ऋषभ 10वीं कक्षा का छात्र था। गांव के ही युवक के साथ बास्केटबॉल खेलने निकटवर्ती गांव धामड गए थे। लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं आए तो उनकी परिवार वालों ने तलाश की तो पूरी रात उनका कोई सुराग नहीं लगा।

अगले रोज 11 दोनों के शव नहर में मिले। दोनों बच्चे अपने परिवारों के इकलौते बेटे थे। बताया जाता है कि 7 वर्ष पहले ऋषभ के पिता पवन और माता लता की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी और ऋषभ बड़ी बहन रिया के साथ दादा दादी व चाचा चाची के साथ गांव में रहता था।

परिवार वालों के अनुसार दोनों बच्चे ऋषभ पुत्र पवन और रौनक पुत्र सुमित चाचा-ताऊ के लड़के थे। उनकी हत्या का आरोप 20 वर्षीय वंश पुत्र रवि निवासी किलोई पर लगाया है।

rohtak samaveshi classroom baithak avyavastha

Highlights

  • अब पीछे बैठने वाला कोई विद्यार्थी नहीं होगा
  • प्रत्येक बच्चे को समान सीखने के मिलेंगे अवसर
  • सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने की नई व्यवस्था लागू
  • अभिनव मॉडल के तहत, छात्रों को पारंपरिक सीधी-रेखा वाली बेंचों की बजाय यू-आकार या गोलाकार व्यवस्था में बैठाने का है प्रावधान

Rohtak News : रोहतक जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जिला में सरकारी विद्यालयों की कक्षाओं को अधिक सहभागी, संवादात्मक और samaveshi classroom बनाने की दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए जिला के सरकारी स्कूलों में बैठने की एक नई व्यवस्था शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य आगे बैठने वाले विद्यार्थियों और पीछे बैठने वाले विद्यार्थियों के बीच पारंपरिक विभाजन को खत्म करना और प्रत्येक बच्चे के लिए समान सीखने के अवसर सुनिश्चित करना है।

 


Rohtak DC सचिन गुप्ता ने कहा है कि इस अभिनव मॉडल के तहत, छात्रों को पारंपरिक सीधी-रेखा वाली बेंचों की बजाय यू-आकार या गोलाकार व्यवस्था में बैठाया जाता है। यह डिजाइन सभी छात्रों को शिक्षक के सामने सीधे बैठने की सुविधा देता है, जिससे बेहतर नेत्र संपर्क, आसान संचार और कक्षा में अधिक आकर्षक बातचीत संभव होती है।

 

Rohtak News : स्कूलों में समावेशी कक्षा-बैठक व्यवस्था लागू, प्रत्येक बच्चे को सीखने का मिलेगा अवसर | samaveshi classroom

उन्होंने कहा कि samaveshi classroom व्यवस्था के अनेक लाभ होंगे, जिनके तहत प्रत्येक बच्चे को समान स्थिति में रखा जाता है, जिससे पीछे बैठने का पुराना कलंक दूर होता है, ज्यादा बेहतर शिक्षक-छात्र संपर्क के तहत शिक्षकों को कक्षा का पूरा दृश्य मिलता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि किसी भी छात्र की अनदेखी न हो। ज्यादा बढ़ी हुई भागीदारी से बच्चों को अधिक आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रोत्साहन मिलता है तथा चर्चाओं में प्रतिक्रियाशील और सक्रिय भागीदारी होती है। नई व्यवस्था से बच्चो में बेहतर अनुशासन होता है। सभी छात्रों के दृश्यमान और संलग्न होने से, ध्यान भटकाने वाली चीज़ें काफी कम हो जाती हैं। बच्चो का समग्र विकास होता है। यह मॉडल कक्षा में सहयोग, संवाद और आपसी सम्मान को बढ़ावा देता है।

 


Rohtak DC सचिन गुप्ता ने कहा है कि इस नई व्यवस्था को अपनाने वाले शिक्षकों का कहना है कि samaveshi classroom छात्रों की एकाग्रता और कक्षा के अनुशासन में काफी सुधार हुआ है। छात्रों ने भी कहा है कि बैठने की यह व्यवस्था उन्हें पाठ के दौरान ज़्यादा आत्मविश्वास, समावेश और जुड़ाव का एहसास कराती है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उस माहौल से भी जुड़ी है, जो हम अपने बच्चों के लिए बनाते हैं। आगे और पीछे की बेंचों के पारंपरिक कक्षा पदानुक्रम को तोडक़र, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक बच्चे को समान ध्यान और महत्व मिले। यह पहल रोहतक के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और छात्र-केंद्रित शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 


Rohtak DC ने कहा है कि यह पहल जिले के सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि वे इस नई प्रणाली का अधिकतम लाभ उठा सकें। अधिकारियों को उम्मीद है कि samaveshi classroom से कक्षा में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा और उनमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का संचार होगा।

 

रोहतक जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस नए मॉडल को यथा संभव अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चे samaveshi classroom और आकर्षक शिक्षण वातावरण का लाभ उठा सकें। इस प्रगतिशील कदम के साथ, Rohtak District खुद को शैक्षिक नवाचार में अग्रणी स्थान पर स्थापित कर रहा है, यह दर्शाता है कि कैसे सरल लेकिन विचारशील बदलाव एक बच्चे की सीखने की यात्रा की नींव को मजबूत कर सकते हैं।

Haryana Weather Change smog health alert

हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

 

हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज

हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।

 

 Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल

स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।

नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग, बैग और मोबाइल फोन मिला, जाने वजह,

 

Jind Julana Youth Murder kankal Rohtak

Jind Latest News : जींद जिले के गांव से करीब डेढ़ महीने पहले लापता हुए युवक का कंकाल ( Julana Youth Murder ) रोहतक के समर गोपालपुर गांव के पास झाड़ियां में मिला है। कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक के हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसी की निशानदेही पर मृतक के कंकाल को बरामद किया गया है। अपने पति की तलाश करवाने की गुहार लेकर मृतक की पत्नी विधायक विनेश फोगाट के पास भी पहुंची थी जिसके बाद विधायक और जुलाना एसएचओ के बीच तुम तड़ाक हो गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव करेला निवासी 25 वर्षीय सम्मिट अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। सुमित की पत्नी ने इसकी शिकायत जुलाना थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी थी। एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद पीड़िता अपने पति का पता लगाने की गुहार लेकर जुलाना की विधायक विष फोकट के पास पहुंची थी। जब जुलाना विधायक ने जुलाना थाना प्रभारी के पास फोन मिलाया तो उन दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। पुलिस शुरू दिन से ही Julana Youth मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही थी।

पुलिस ने सुमित के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन को ट्रेस किया तो उसकी बात मोनू नाम के युवक से हो हुई थी और Julana Youth की आखिरी लोकेशन रोहतक जिले के गांव समर गोपालपुर के पास दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही करेला निवास सुमित को रोहतक बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या ( Julana Youth Murder )  कर दी थी और उसके शव को जींद रोहतक रोड पर झाड़ियां में फेंक दिया था। पुलिस मोनू की निशानदेही पर झाड़ियां से सुमित के शव को बरामद करने पहुंची तो वहां पर कंकाल बरामद हुआ।

पुलिस ने मृतक Julana Youth Murder मामले में मृतक के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में मोनू ने बताया कि उसे शक था कि कारला निवासी सुमित के उसके भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इसी वजह से उसने सुमित को बातों में लेकर पहले रोहतक बुलाया और वहां पर दारू का सेवन करवा कर जब वह पूरी तरह से नशे में हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि 14 अगस्त को ही उसने Julana Youth Murder की वारदात को छुपाने के लिए उसने सुमित के शव को रोहतक जींद रोड़ पर समर गोपालपुर स्थित फैक्ट्री के पीछे झाड़ियां में फेंक दिया था ताकि कोई उसे पर शक ना कर सके। लेकिन कॉल डिटेल और लोकेशन में डेढ़ महीने बाद उसके इस गुनाह को पकड़वा दिया।

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव करेला ( Julana Youth ) का युवक 14 अगस्त को अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी तलाश करने के बावजूद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा और पुलिस की तबीयत को तेज करने के लिए युवक की पत्नी विधायक के पास गुहार लगाने पहुंची थी तो विधायक और शो में तू तू मैं मैं हो गई थी। करीब डेढ़ महीने बाद मृतक का कंकाल रोहतक जिले के गांव में झाड़ियां में मिला है।

Badala Chori Case Chor Neeraj Farmana Arrest

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नीरज फरमाना ( Chor Neeraj Farmana ) को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया गया है। पुलिस आरोपित से नारनौंद क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी। इससे पहले नीरज फरमाना को बरवाला पुलिस ने बनभौरी चोरी मामले में गिरफ्तार पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

 

कुख्यात चोर नीरज फरमाना बास थाना पुलिस की गिरफ्त में बैठा हुआ।

गर्मी के मौसम में नंगे Chor Neeraj Farmana का आतंक इस कदर फैला था कि रोहतक से हिसार, फतेहाबाद, जींद और भिवानी जिलों के गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ था। नीरज फरमाना ने बनभौरी में लाखों की नगदी व जेवरात चोरी किए थे। इसके अलावा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बडाला, सिंघवा मदन हेड़ी, सलेमगढ़ सहित अन्य गांव में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। नीरज फरमाना का लोगों के दिलों के अंदर ऐसा खौफ बैठ गया था कि उनके दिन की भूख और रात की नींद छीन गई थी।

सिंघवा-मदन हेड़ी और बडाला गांव की युवा टीम तो दिन रात गांव में अपनी अपनी गलियों में Neeraj Farmana की दहशत से पहरा देने लग गए थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गई। जिससे लोगों के अंदर खौफ और बढ़ता गया और Chor Neeraj Farmana ) का हौसला बढ़ता गया। हिसार पुलिस और बरवाला पुलिस की चोरी करने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया था।

 

 

गांव बडाला में हुई चोरी के मामले में बास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात चोर नीरज फरमाना को अदालत से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस आरोपित Neeraj Farmana से बास थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के बारे में भी पूछताछ करेगी और पता लगाएगी कि इसको क्या कर का हाथ किन-किन चोरियों में है और इसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

 

उकलाना नगर पालिका में घोटाले में फंसीं महिला कर्मचारी का पति गिरफ्तार,