Rohtak Police Encounter two gangsters injured
बुधवार की देर रात रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच मतभेद हो गई इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पांव में गोली ( Rohtak Police Encounter ) मार दी। गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने ने में लगी हुई है।

बुधवार की रात को पुलिस को सूचना मिलेगी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जानकारी रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को दी। पुलिस अधीक्षक ने रोहतक पुलिस की सीआईए-2 और एसटीएफ पुलिस की एक जॉइंट टीम तैयार कर छापेमारी के लिए भेज दी। जब पुलिस टीम करोर रोड पर पहुंची तो उन्हें एक बार कर दो सवार होकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन दोनों ने अपनी बाइक रोकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने बदमाशों को चेतावनी दी लेकिन बदमाश फिर भी पुलिस पर फायरिंग करते रहे और पुलिसकर्मी उनकी गोली से अपना बचाव करते रहे। पुलिस ने आखिरी चेतावनी देने के बाद बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके पांव पर निशाना लगाकर गोली दाग दी। गोली लगते ही दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। Rohtak Police Encounter में घायल बदमाशों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई के ड्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
Rohtak Police Encounter में घायल बदमाशों की पहचान रोहतक जिले के गांव खरैटी निवासी अंकित और सोनीपत जिले के गांव गंगाना निवासी आशीष के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने के लिए उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि उनकी जन्म कुंडली पुलिस पहले से ही तैयार कर सके। पुलिस यह भी सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों के किन-किन गैंगों से संबंध हैं और उनके घरों में अन्य कौन-कौन शामिल हैं।
इस संबंध में रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणियां से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि करोर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Rohtak Police Encounter) हुई है इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पांव में गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और दोनों आरोपितों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।