Safidon CIA Police arrest youth with illegal wine
जींद जिले के Safidon CIA Police ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध कच्ची शराब की कैनी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। ( Safidon News Today )
सफीदों सीआईए पुलिस इंचार्ज ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम सफीदों असंध रोड़ पर स्थित गांव रोहड़ के नजदीकी पहुंची तो एक युवक कैंनी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही युवक की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वह भागने लगा।
पुलिस कर्मचारियों को उसे युवक पर शक हो गया और उसे सब के आधार पर काबू किया। उसके पास मौजूद कैंनी के डाक को खोल कर देखा तो उसके अंदर से शराब की गंध आ रही थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह सर आप अवैध है और वह इसे सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहा था। जब कैंनी के अंदर मौजूद शराब की जांच की गई तो उसके अंदर से 20 लीटर कच्ची देसी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने शराब से भरी प्लास्टिक कैंनी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए युवक को सफीदों सदर थाना ( Sadar Police Station Safidon ) में मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। CIA पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव रोहड़ निवासी सरजीत के रूप में हुई।
सीआईए पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह शराब कहां से लेकर आया था या उसने खुद ही इसे निकाला है या किसी से लेकर आया है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस शराब की कहां-कहां पर सप्लाई करने वाला था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












