Samalkha dukandar per Hamla, do girftar
Samalkha News : समालखा में काठ मंडी में प्राइवेट क्लीनिक के नजदीक बाइक सवार 2 युवकों द्वारा दिनदहाड़े दुकानदार को चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में शहर की चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों को चुलकाना रोड से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कल अदालत पेश किया जाएगा वहीं पुलिस घटना में प्रयोग किए गए चाकू व बाइक को बरामद करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस बारे जानकारी देते हुए Samalkha चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को दुकानदार दीपक कुमार उर्फ बिट्टू निवासी वार्ड नंबर 9 पर चाकू से हमला कर घायल करने के आरोप में पिता बलवान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी जिसमें टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास कुछ गलियों में लगे करीब 30-40 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी रही।
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए। Samalkha पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज करते हुए आरोपी सुनील उर्फ चोगा (20) निवासी गांव ढोढपुर व सचिन उर्फ दाडू (20) निवासी चुलकाना को आज दोपहर के समय चुलकाना रोड से गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कल अदालत पेश किया जाएगा।
Samalkha चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपी चुलकाना में आई.टी.आई. का कोर्स कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दीपक कुमार उर्फ बिट्टू वार्ड नंबर 9 निवासी समालखा ने बताया था कि वह नई अनाज मंडी गेट नंबर 2 के पास टायर पंचर का काम करता है।
उसने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे वह वैश्य बॉयज स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को बाइक पर लेकर वापस लौट रहा था।
जैसे ही वह काठ मंडी में प्राइवेट क्लीनिक पहुंचा तो उसी समय बगैर नंबर बाइक सवार 2 युवक आए और गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो युवकों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















