,

Sirsa News: पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट डबवाली में हिली धरती

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa News: Explosion in firecracker factory in Punjab, earth shook in Dabwali

 

श्री मुक्तसर साहिच के गांव सिंधेवाला फतूहीवाला में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट ने डबवाली की घटना याद दिला दी। 10 जनवरी 2024 को डयवाली के जीटी रोड रेलवे फाटक पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। हादसे में फैक्ट्री संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिला श्री मुक्तसर साहिब में यहां हादसा हुआ, वह स्थान डबवाली से करीच 10 किलोमीटर दूरी पर है। जिसके कारण डबवाली की धरती भी हिल गई। डबवाली से पहुंची पांच एंबुलेंस ने ही घायलों को मंडी किलियांवाली, बादल गांव के अस्पताल तथा एम्स बठिंडा में दखिल करवाया।

हादसा वीरवार देर रात 12.50 बजे हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि डबवाली में घरों के दरवाजे तक हिल गए। विस्फोट की गूंज एम्स बठिंडा तक सुनाई दी थी। एक एंबुलेंस चालक ने यताया कि उसे देर रात फटाफट मंडी किलियांवाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचने के लिए काल आई। वह पहुंचा तो एक व्यक्ति खुद को तरसेम बता रहा था। वह घायलों को उपचार के लिए खुद ही लेकर आया था। बाद में एंबुलेंस

 

को साथ लेकर ढाणी में ले गया। वहां हालात बेहद खराब थे। दो मंजिला इमारत जमींदोज हो चुकी थी। मलवे नीये लोग दबे हुए थे। काफी संख्या में लोग घायल थे। एंबुलेस के जरिए घायलों को बादल तो कोई एम्स ले जा रहा था। वह बादल गांव के अस्पताल में घायलों को छोड़कर वापस घटनास्थल पर आ रहा था, तभी उसे रास्ते में तरसेम मिला। उसने यताया कि अपना विजिटंग कार्ड दे दीजिए, हिसाब बाद में करेंगे। इतना कहकर वह वहां से चला गया। उसके बाद नजर नहीं आया।

 

शवों को गिदड़बाहा ले जाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में चार ड्रम, काफी संख्या में पालीथिन बैग बरामद हुए हैं। संदेह है कि उक्त में विस्फोटक हो सकता हैं। काफी संख्या में पटाखे भी बरामद हुए हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने हिम्मत जुटाते हुए कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। शवों को गिदड़बाहा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading